विदेशी दामाद: आखिर एक पिता अपने दामाद से क्या चाहता है?
विदेशी दामाद के मोह में फंस कर मैं सुमन के लिए भारत में बसे अच्छेखासे लड़कों के प्रस्ताव ठुकराता जा रहा था. लेकिन बेहद मुश्किलों के बाद मिले विदेशी दामाद ने ऐसा जबरदस्त चकमा दिया कि मेरे होश ठिकाने आ गए.