ससुराल पहुंची तो मिली 2 किशोर बेटियों की सौतेली मां की पदवी और उन की नफरत. मायके और ससुराल वालों की सेवा में समर्पित निधि के सपने तो जैसे बिखर कर रह गए थे. जीवन के रेगिस्तान में भटकती निधि क्या ‘अपनों के प्यार’ की मरीचिका को पा सकी?