यों तो बहुत लाड़प्यार से पली थी वह लेकिन दिल का एक कोना अब भी मां के प्यार को तरस रहा था. सब ने उसे समझाया कि मां उस से बहुत प्यार करती है.