गृहप्रवेश: किसने उज्जवल और अमोदिनी के साथ विश्वासघात किया?
प्रेम, विश्वास और विवाह. इन तीन शब्दों में विश्वासघात घुसपैठ कर लेता है तो जीवन घमासान से भर जाता है. उज्जवल और अमोदिनी अपने पुत्र स्नेह के साथ खुश थे, लेकिन किसी की तरफ से अविश्वास को दावत दी जा रही थी...