बगावत: क्या प्रेम के लिए तरस रही उषा को प्यार मिल पाया?
भरेपूरे परिवार में पत्नी उषा को अपनी मां और भाइयों से हमेशा अपमान और नफरत ही मिली. अचानक एक मोड़ पर उस की मुलाकात हुई शैलेंद्र से जिस ने अपनों के प्यार से तरसती उषा का आंचल प्यार से भर दिया. पढि़ए, नरेंद्र कौर छाबड़ा की कहानी.