फिर से इंटरनेट पर छाये पवन सिंह

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और मशहूर एक्टर प्रीति विस्‍वास की जोड़ी फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ में नजर आने वाली है. बता दें इस फिल्‍म का गाना ‘चुम्मा गगरी भर के दिहा’ यू-ट्यूब चैनल डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी  पर रिलीज किया गया है, जिसे लोग खुब पसंद कर रहे हैं. इस फिल्म में प्रीति विस्‍वास ,आम्रपाली दुबे, काजल, अंजना सिंह भी नजर आएंगी.

फिल्‍म ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ को लेकर पवन सिंह काफी उत्‍साहित हैं और कहते हैं कि डीआरजे रिकौर्डस भोजपुरी  पर फिल्‍म के ट्रेलर को दर्शकों ने खूब प्‍यार दिया है. ट्रेलर की तरह फिल्‍म भी बेहतरीन बनी है और मेरा किरदार इसमें अब तक के सभी किरदार से अलग है. मैंने इस फिल्‍म में अलग–अलग तरीके के एक्‍शन स्‍टंट किए हैं. साउथ से आने वाले एक्‍शन डायरेक्‍टर एस मलेश को धन्‍यवाद कहना चाहूंगा, क्‍योंकि उन्‍होंने मुझसे एक से एक शानदार स्‍टंट करने के लिए प्रेरित किया. जिसकी एक झलक आपको ट्रेलर में मिलेगी, बांकी के लिए आपको फिल्‍म देखनी होगी.

इंटरनेट पर फिर से छाए भोजपुरी स्टार

भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह को इंटरनेट पर चाहने वालों की कमी नहीं है. इसलिए तो उनकी फिल्म की बात हो या फिर उनके किसी गाने का वीडियो, इंटरनेट पर बेहद पसंद किया जाता है. पवन सिंह के गाने के वीडियो यूट्यूब पर रिलीज होते ही वायरल हो जाते हैं.

इसी क्रम में उनका एक और वीडियो इंटरनेट पर धमाल मचा रहा है. यह वीडियो उनकी ही फिल्म ‘वांटेड’ के एक गाने ‘लागेलू हुनरी मुनरी’ का है, जिसमें वह जबरदस्त डांस करते हुए नजर आ रहे हैं. इस गाने को खुद पवन सिंह और अल्का झा ने मिलकर गाया है.

वेब म्यूजिक द्वारा इस गाने को अपलोड किया गया है. बता दे इस गाने को अब तक करीब 19 लाख बार देखा जा चुका है. भोजपुरी सिनेमा में पवन सिंह को सफलता की गारंटी माना जाता है. पवन सिंह की कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार हैं जिसमे ‘राजा’, ‘लोहा पहलवान’, ‘मैंने उनको सजन चुन लिया’ और ‘शेर सिंह’ प्रमुख हैं.

पवन सिंह मूल रूप से बिहार के आरा के रहने वाले हैं और उन्होंने दर्जनों भोजपुरी फिल्मों और सैकड़ों एल्बम में काम किया है. खबर के अनुसार बलिया के मिट्टी मोहल्ले में ज्योति का परिवार रहता है और ज्योति के चाचा सभासद भी रह चुके हैं.

बता दें, पवन सिंह भोजपुरी जगत के एक ऐसे एक मात्र सुपरस्टार हैं, जिनकी हर फिल्मों में एक नया शानदार गेटअप देखने को मिलता हैं. अपनी गायकी और अभिनय से करोड़ों लोगों के दिलो अपनी खास जगह बनने वाले पवन अपनी गेटअप को लेकर भी आजकल चर्चाओं में बने रहते हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें