सजा के बाद सजा : भाग 3

जज साहब ने विनय को अपनी बेटी की नाबालिग सहेली के साथ बलात्कार करने के लिए 10 साल की सजा सुना दी. वे खुद को बेगुनाह बताते रहे, पर किसी ने उन पर विश्वास नहीं किया. जेल में भी उन के साथ गलत बरताव हुआ. उन्होंने हवलदार के खिलाफ मानवाधिकार आयोग में शिकायत दर्ज करा दी, पर उस के हाथ जोड़ने पर वे पिघल गए. इसी बीच विनय ने अपने घर पर कई चिट्ठियां लिखीं, पर कोई जवाब नहीं आया.

‘विनय को जेल में 10 साल पूरे होने में कुछ समय ही रह गया था. कभीकभी वे सोचते रहते कि 50 साल के उस विनय में ऐसा क्या था कि उन की बेटी की सहेली, जो 17 साल की होगी, उन पर रीझ गई? प्यार था, खिंचाव था या बेहूदा फिल्में?

अगर विनय ‘हां’ कर देते, तो शायद यह नौबत नहीं आती. लेकिन उम्रदराज आदमी आगे की सोचता है और इसी सोच के चलते उन्होंने उसे अपनी बच्ची समझ कर समझाया, लेकिन वह बच्ची नहीं थी. उस में तो जवानी का उफान था. उन्होंने जो किया, ठीक किया. लेकिन उन के मना करते ही वह लड़की घायल नागिन की तरह बिफर गई थी.

उस लड़की ने जा कर सीधे थाने में रिपोर्ट दर्ज करा दी. एक अच्छीखासी कहानी बना कर. उस लड़की ने रिपोर्ट में लिखवाया था कि हमेशा की तरह वह अपनी सहेली से मिलने उस के घर गई. सहेली और उस की मां व भाई अचानक अपने मामा के यहां गए थे. घर में अकेले अंकल थे. उन्होंने उसे बिठाया, बताया और जूस पिलाया. जूस में न जाने क्या मिलाया था कि वह बेहोश हो गई. जब होश आया, तो वह लुट चुकी थी.

यह तो ठीक है कि उस दिन विनय की पत्नी और बच्चे मामा के घर गए थे. वह लड़की आई भी थी. उसे जूस भी पिलाया था, लेकिन यह बलात्कार कहां से आ गया. फिर उस के घर वालों के मुताबिक वह रातभर घर नहीं आई थी, तो कहां गई होगी? क्या अपनी सैक्स की आग बुझाने के लिए अपने किसी यार के साथ रातभर रही और सुबह घर पहुंची? तभी तो मैडिकल रिपोर्ट में वीर्य होने की पुष्टि पाई गई थी. लेकिन वह वीर्य किस का था, यह तो साफ नहीं हुआ था.

जज ने भी माना कि एक नाबालिग लड़की क्यों झूठ बोलेगी? वह 50 साल के बूढ़े को क्यों फंसाना चाहेगी? उस लड़की के मातापिता ने कहा था कि उन की लड़की अपनी सहेली के घर हमेशा पढ़ने जाती थी. आसपड़ोस का मामला था. लड़की अकसर रात में सहेली के घर रुक भी जाती थी. वह उस दिन भी बोल कर गई थी कि सहेली के घर जा रही है, फिर अकेली लड़की और कहीं रात में कैसे जा सकती है और क्यों?

यह भी साबित हो गया था कि उस रात विनय का परिवार घर पर नहीं था. वे अकेले थे. साफ था कि बलात्कार करने वाले वही थे. विनय ने बताया कि लड़की सैक्स करना चाहती थी और उन्होंने मना कर दिया, तो गुस्से में लड़की यह आरोप लगा रही है. उन्होंने तो उसी समय उसे अपने घर से बाहर कर दिया था.

ये बातें सुन कर विपक्ष का वकील क्या, मजिस्ट्रेट, खुद विनय का वकील भी हंसने लगा था. उन का सच कितना खोखला साबित हुआ था. अच्छे चालचलन के चलते विनय की रिहाई समय से पहले ही आ गई. शायद साढ़े 9 साल के बाद विनय जब जेल के बड़े दरवाजे से बाहर निकलने लगे, तो वही हवलदार मिला, जो कभी उन्हें गालियां दे कर बेइज्जत करता था. वह अब सबइंस्पैक्टर की पोस्ट पर था.

उस ने हंस कर कहा, ‘‘रिहाई की बधाई हो भाई.’’ ‘‘जी सर, पर आप से एक बात कहूं. अब तो मैं ने पूरी सजा भी काट ली, लेकिन मैं ने कोई बलात्कार नहीं किया था. वह मेरी बेटी की सहेली थी. मैं ने उस से कभी उस की जाति भी नहीं पूछी थी,’’ यह बात विनय ने इतनी पीड़ा भरी आवाज में कही कि उस हवलदार बने इंस्पैक्टर की भी आंखें भर आईं.

उस ने कहा, ‘‘मुझे आप की बात पर पूरा भरोसा है. मैं ने आप की जो बेइज्जती की थी, वह गुस्से में आ कर की थी. बाकी कुछ भी न सोचा. जब मेरे साथ गुजरी, तो समझ आया कि धर्म और जाति से ऊपर सब से बड़ी जाति एक ही है, औरत जाति और मर्द जाति. मुझे माफ कर देना.’’ विनय बाहर आ कर अपनी ससुराल गए, तो पहला धक्का उन्हें तब लगा, जब पता चला कि उन की पत्नी को गुजरे काफी समय हो गया है. उन्होंने पूछा, ‘‘मुझे क्यों नहीं बताया गया? क्यों नहीं बुलाया गया?’’

उन के साले ने शांत लहजे में कहा, ‘‘तुम्हें बुलाने के लिए कोर्ट की इजाजत लेनी पड़ती, फिर कोई सिपाही तुम्हें हथकड़ी में बांध कर लाता. फिर नए सिरे से बहस और बातें शुरू हो जातीं.’’ ‘‘मेरी बेटी कहां है?’’ विनय ने रो कर पूछा.

साले ने कहा, ‘‘उस का कहीं भी रिश्ता नहीं हो पा रहा था. हम जहां रिश्ता ले कर जाते, आप की बदनामी पहले पहुंच जाती. आखिर में हम ने यह कहना शुरू कर दिया कि इस का बाप मर गया है. दहेज देने को था नहीं. आखिरकार सब ने मिल कर तय किया और उस की शादी एक विधुर से करा दी, जिस का पहले से एक बच्चा था. ‘‘आप से निवेदन है कि अगर अपनी बेटी की जिंदगी बरबाद नहीं करना चाहते, तो उस से मिलने की कोशिश भी मत करना.’’

विनय की आंखों में आंसू आ गए. किस गुनाह की सजा मिल रही है उन्हें? क्या उन की सजा अभी खत्म नहीं हुई है? क्या वे 6 महीने पहले छूट जाने का हर्जाना भर रहे हैं? विनय ने अपने बेटे के बारे में पूछा, तो उन्हें बेटे का पता दे दिया गया. लेकिन कोई उन के साथ जाने को तैयार नहीं हुआ.

विनय पता ले कर बेटे के घर की तरफ निकल पड़े. उन्हें अपने साले से ही पता चला कि बेटा एक अच्छी सरकारी नौकरी में है. उस की शादी भी हो चुकी है. वह एक बेटी का पिता भी है. उन्होंने दरवाजे पर खड़े दरबान से कहा, ‘‘साहब से कहो कि उन के पिताजी आए हैं.’’

दरबान ने यह बात भीतर जा कर कही, तो बेटे ने दरबान से कहा, ‘‘उन्हें मेरे दफ्तर का पता दे कर वहीं मिलने को कहो.’’ जब दरबान ने विनय से यह बात कही, तो उन्हें तगड़ा झटका लगा. वे वहीं गश खा कर गिरतेगिरते बचे. वे समझ गए कि बेटा उन से बच रहा है.

विनय ने सोचा भी कि बेटा उन से नहीं मिलना चाहता, तो वे क्यों उस के दफ्तर जाएं. लेकिन उन के पास न रुपएपैसे थे और न कोई ठिकाना. फिर पिता का दिल था. वे चाहते थे कि एक बार अपने बेटे की शक्ल तो देख लें. विनय बेटे के दफ्तर पहुंचे. पिता को देख कर उस ने उन्हें अपने केबिन में बुलाया और बेमन से पैर छूने की कोशिश की.

यह देख कर विनय की आंखों में आंसू आ गए. उन्होंने बेटे को गले लगाने की सोची कि इतने में वह अपनी कुरसी पर बैठ गया. उस ने घंटी बजा कर चपरासी को चाय लाने के लिए कहा. पिताबेटे की आपस में आंखें मिलीं. बेटे ने पूछा, ‘‘आप कब छूटे?’’

‘‘कल ही.’’ ‘‘मेरा पता किस ने दिया?’’ बेटे के पूछने से साफ जाहिर हो रहा था कि वह नहीं चाहता था कि पिता को उस का पता भी लगे.

‘‘तुम्हारे मामा ने,’’ पिता ने कहा. ‘‘ओह, मामाजी भी…’’ कुछ बुदबुदाते हुए बेटे ने कहा.

‘‘क्या…?’’ विनय ने पूछा. ‘‘जी, कुछ नहीं,’’ बेटे ने कहा.

कुछ देर की चुप्पी के बाद बेटे ने कहा, ‘‘देखिए, मैं एक अच्छी नौकरी पर हूं. घर में एक बेटी है, मेरी पत्नी है. हम ने सब को यही बताया है कि मेरे पिता नहीं हैं. अब आप के बारे में पता चलेगा, तो मेरे ससुराल वाले क्या कहेंगे. लोग गड़े मुरदे उखाड़ेंगे, फिर तमाशा होगा. मैं किसी को मुंह दिखाने के लायक

नहीं रहूंगा.’’ ‘‘लेकिन बेटा, तुम तो जानते हो कि मैं बेकुसूर हूं,’’ विनय ने अपनी सफाई

में कहा. ‘‘मेरे जानने या मानने से क्या होता है? पुलिस ने आप को मुलजिम बनाया. अदालत ने आप को मुजरिम. आप सजा काट कर आए हैं. प्रैस, मीडिया, समाज, रिश्तेदार आप किसकिस को सफाई देंगे. फिर उस रात हम लोग घर पर नहीं थे. क्या हुआ था, हमें क्या पता?’’

बेटे के मुंह से आखिरी शब्द सुन कर विनय की आंखों में आंसू आ गए. विनय उठने लगे, तो बेटे ने कहा, ‘‘आप किसी वृद्धाश्रम में रह लें. मैं सारा बंदोबस्त कर दूंगा. लेकिन आप किसी को बताना नहीं कि आप से मेरा क्या रिश्ता है और न ही अपने गुनाह के बारे में बताना.’’

विनय कुरसी से उठने लगे और बोले, ‘‘कौन सा गुनाह? वह गुनाह, जो मैं ने किया ही नहीं. वृद्धाश्रम में ही रहना है, तो किसी भी शहर में रह लूंगा. जब अपना खून ही भरोसा नहीं कर रहा, तो फिर किसी को क्या सफाई देनी…’’ विनय ने जाते हुए पूछा, ‘‘क्या तुम उस लड़की का पता बता सकते हो, जिस ने मुझे जेल भिजवाया था?’’

बेटे ने विनय के हाथ में कुछ रुपए थमा कर कहा, ‘‘उस लड़की ने अपने किसी प्रेमी को धोखा देने पर उसे फंसाने के लिए पूरे घर के सामने मिट्टी का तेल डाल कर खुद को जलाने का नाटक किया था, लेकिन वह जल कर अस्पताल में भरती हो गई.’’

‘‘मरतेमरते वह यह बयान दे कर मरी कि प्रेमी से तंग आ कर उस ने आत्महत्या की कोशिश की. पुलिस ने धारा 302 के आरोप में लड़के को जेल भिजवा दिया.’’ विनय बाहर आ कर सोच रहे थे, ‘मेरी तो जिंदगी बरबाद कर ही दी, मरतेमरते उस ने दूसरे को भी जेल भिजवा दिया.’

ऐसे लोगों का अंत ऐसा ही होता है. अदालतों को इस बात पर गौर करना चाहिए. मरने वाले के बयान भी झूठे हो सकते हैं, क्योंकि मरता हुआ शख्स, जिसे कानून मरने वाले का आखिरी बयान मानती है, झूठ बोल सकता है. क्योंकि जब वह बयान देता है, तो जिंदा होता है. तो फिर वह मरने वाले का सच्चा बयान कैसे हुआ? कानून को यह भी सोचना चाहिए कि अगर कोई नाबालिग लड़की बलात्कार की झूठी कहानी नहीं गढ़ सकती, तो घरपरिवार, नौकरी वाला

50 साल की उम्र का क्यों और कैसे बलात्कार कर सकता है, जबकि इस उम्र में न वह जोश होता है,

न जुनून. फिर विनय ने ऐसे केस भी तो देखे हैं कि लड़की ने अपनी मरजी से लड़के के साथ रात गुजारी, फिर शादी का दबाव बनाने लगी. शादी के लिए मना किया, तो लड़के को बलात्कारी बना दिया.

लड़की के अंग में लड़के का वीर्य पाए जाने का मतलब यह तो नहीं कि उस ने बलात्कार किया हो. अपनी मरजी से रात गुजारी, फिर बलात्कार का आरोप लगा दिया. ऐसे मामलों में न जाने कितने लड़के जेल में पड़े हैं. वही लड़की फिर बयान से मुकरने के लिए लाखों रुपए मांग रही है. समय बदल गया है. सोच बदल गई है. बालिग होने की उम्र भी बदलनी चाहिए. कानून के नुमाइंदों को हर पहलू पर सोच कर धाराएं लगानी चाहिए. एससी और एसटी ऐक्ट लगाने से, मीडिया की जातिगत टिप्पणी से समाज में गुस्सा फैलने लगता है. अगड़ेपिछड़ों में तनाव बढ़ता है.

विनय ने तो उस लड़की को कभी अपने घर पर आने से भी नहीं रोका. उसे केवल अपनी बेटी की सहेली माना और कानून ने उन पर एससी, एसटी ऐक्ट लगा दिया. विनय को लगा कि उन की असली सजा तो अब शुरू हुई है. समाज की सजा. अकेले भटकने की सजा. अपनों द्वारा मुंह मोड़ने की सजा और ये सजाएं तो उन की सब से बड़ी सजाएं थीं, जो तन से ज्यादा मन भोग रहा था. यह कभी न खत्म होने वाली सजा थी.

इतना सोचतेसोचते विनय को पता भी नहीं चला कि कब वे एक ट्रक की चपेट में आ गए. उन का बूढ़ा जिस्म अब लाश में बदल चुका था.

मामला कुछ और था : एक जोड़ी चप्पल का क्या था राज?

सुबह का वक्त था. शहर के किनारे बसे गांव की बड़ी सड़क पर भीड़ जमा थी. कुछ अखबारों के पत्रकार भी खड़े थे और थोड़ी ही देर में पुलिस भी वहां आ पहुंची. लोकल अखबार के एक पत्रकार ने अपने एक दोस्त को भी फोन कर के वहीं बुला लिया, जो लोकल न्यूज चैनल में पत्रकार था.

सड़क पर बारिश का पानी भरा पड़ा था. एक गड्ढे के पास एक जोड़ी चप्पलें पड़ी हुई थीं, जो किसी औरत की थीं.

पत्रकारों ने कैमरे से उन चप्पलों की कई तसवीरें पहले ही खींच ली थीं. पुलिस भी उन चप्पलों को देख कर तरहतरह की कानाफूसी कर रही थी.

कुछ ही देर में सारे पत्रकार एक नौजवान लड़के के पास जमा हो गए, जो लोटे में पानी लिए खड़ा था. शायद वह शौच के लिए जा रहा होगा, लेकिन तब तक पत्रकारों की टोली ने उसे रोक लिया. थोड़ी ही देर में पता चला कि उस नौजवान लड़के की वजह से ही यहां भीड़ जमा थी.

दरअसल, कुछ देर पहले जब वह लड़का शौच के लिए जा रहा था, तभी उस की नजर इन एक जोड़ी चप्पलों पर पड़ी थी, जो किसी औरत की ही थीं. उसे किसी अनहोनी का डर हुआ.

उस नौजवान लड़के ने झट से अपना कैमरे वाला मोबाइल फोन निकाला और उन चप्पलों की तसवीर खींच कर सोशल साइट पर डाल दी. नीचे लिख दिया, ‘आज फिर एक औरत दरिंदों की शिकार हो गई.’

चप्पलें भी इस तरह पड़ी हुई थीं, मानो सचमुच में वे किसी औरत के भागने के दौरान ही उतरी हों.

जब लोगों ने उन चप्पलों वाली तसवीर को इंटरनैट पर नीचे लिखी हुई लाइन समेत देखा, तो हल्ला मच गया.

अखबार के एक पत्रकार की नजर भी इस तसवीर पर पड़ गई. वह तुरंत इस जगह आ पहुंचा. उस के पहुंचते ही दूसरे कई पत्रकार और पुलिस भी पहुंच गई. पत्रकारों और पुलिस के पहुंचते ही गांव के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई.

गांव की कुछ औरतें, जो भीड़ में खड़ी थीं, अलगअलग तरह की बातें कर रही थीं. उन में से कुछ का कहना था कि उन्होंने रात को किसी जनाना चीख को अपने कानों से सुना था. इतना कहना था कि भीड़ में यह बात आग की तरह फैल गई.

पत्रकारों के कान में जब यह बात पड़ी, तो उन्होंने उन औरतों की तरफ अपना ध्यान लगा दिया. सब के सब औरतों से यही पूछते थे कि उन्होंने कितने बजे चीख सुनी थी? कितनी औरतों की चीख थी या सिर्फ एक औरत की चीख थी?

औरतें भरी भीड़ में अपना घूंघट भी ठीक से नहीं उठा पा रही थीं, तो बोलतीं क्या?

अखबारों के पत्रकार तो कौपी में खबर लिख रहे थे, तसवीरे खींच रहे थे, लेकिन लोकल टीवी चैनल के पत्रकार का कैमरा और माइक अभी तक इस जगह पर पहुंचा नहीं था. वैसे, उस ने फोन कर दिया था, तो थोड़ी ही देर में उस का कैमरामैन उस के पास पहुंचने ही वाला था.

पुलिस के आला अफसरों को भी इस घटना की खबर हो गई थी. वे वहां मौजूद पुलिस वालों से पलपल की जानकारी ले रहे थे. वह कौन औरत थी, जिस के साथ अनहोनी हुई थी, यह अभी तक पता नहीं चल सका था, जबकि पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही थी.

पुलिस ने अब उस नौजवान लड़के से पूछताछ शुरू कर दी, जिस ने सब से पहले इन चप्पलों को पड़े हुए देखा था. नौजवान जितना खुल कर पत्रकारों से बोल रहा था, पुलिस से उतना ही दब कर बोल रहा था.

उस लड़के ने बताना शुरू किया, ‘‘साहब, मैं सुबह शौच के लिए जा रहा था कि तभी मेरी नजर इन बिखरी पड़ी चप्पलों पर पड़ गई.

‘‘मैं ने टैलीविजन पर अभी कुछ दिन पहले ही खबर देखी थी कि एक जगह इसी तरह औरतों के कपड़े बिखरे पड़े थे. बाद में पता चला कि वहां औरतों के साथ घिनौनी हरकत हुई थी.

‘‘यही सोच कर मैं ने इन चप्पलों की तसवीर खींच कर सोशल साइट पर डाल दी, फिर बाकी का तो आप जानते ही हैं.’’

उस नौजवान को ज्यादा बातें पता नहीं थीं, उस ने केवल चप्पलों को वहां  देख कर ही अंदाजा लगा लिया था. लेकिन औरतों की मंडली की तरफ से रात की चीख वाली खबर से लोगों की सोच यकीन में बदल गई.

गांव के लोग पत्रकारों से गांव की तारीफ कर कहते थे कि इस गांव में आज से पहले इस तरह की कोई घटना नहीं हुई है, लेकिन आजकल पता नहीं चलता कि कब क्या हो जाए, पर एक बात पक्की है, यह जो भी हुआ है, इस को हमारे गांव के किसी आदमी ने अंजाम नहीं दिया होगा, यह जरूर कोई बाहर का आदमी होगा, जो इतनी घिनौनी हरकत कर गया.

इस बात पर गांव के सभी लोगों का एक मत था. औरतें भी यही कह रही थीं. उन का कहना था कि वे आधी रात को भी सड़कों पर निकली हैं, लेकिन गांव के किसी भी आदमी ने उन को बुरी नजर से नहीं देखा. यहां तक कि रात को गांव के कुत्ते भी औरतों पर नहीं भूंकते. हां, कोई मर्द रात में आए तो कुत्ते उसे घर का रास्ता दिखा देते हैं.

टैलीविजन चैनल के पत्रकार का कैमरा आ चुका था, जिसे उस का कैमरामैन ले कर आया था. पत्रकार और कैमरामैन दोनों ने मिल कर झटपट तैयारी की और कैमरा उन चप्पलों पर फोकस कर दिया.

कैमरा चालू हुआ. पत्रकार ने बोलना शुरू किया. इतने में लोगों का हुजूम टैलीविजन चैनल के पत्रकार के पीछे जा खड़ा हुआ.

लोगों को खुद को टैलीविजन पर दिखने का खासा खौक था. टीवी चैनल का पत्रकार जिस अंदाज में खबर को कह रहा था, उस के कहने के अंदाज से लोगों के सीने में धड़कनों का औसत बढ़ गया था.

कुछ की तो हालत ऐसी थी कि अगर वह दरिंदा इस वक्त उन के सामने आ जाता, तो वे उस का खून पी जाते. औरतें उस का मुंह नोच कर उसे चप्पलों से पीटपीट कर मार डालतीं, बच्चे उस की आंखें फोड़ देते.

लेकिन पुलिस वाले सहमे हुए खड़े थे. उन्हें देख कर लगता था, जैसे वे उस दरिंदे को बचा लेते या उसे छोड़ कर खुद यहां से भाग जाते.

टैलीविजन चैनल के पत्रकार ने उस नौजवान लड़के से कैमरे के सामने बात की, जिस ने सब से पहले इन चप्पलों को देखा था. वह नौजवान कैमरे के सामने 2-4 बातों को बढ़ाचढ़ा कर कह चुका था. पुलिस वाले भी उस की बातों को ध्यान से सुन रहे थे.

नौजवान लड़के ने अभी जो कहा, वह पुलिस के बारबार पूछने पर भी नहीं बताया था. शायद सारी बड़ी खबर वह टैलीविजन पर ही देना चाहता होगा.

नौजवान लड़के से पूछने के बाद पत्रकार ने पुलिस के दारोगा से बात करनी शुरू कर दी. नौजवान शौच के लिए खेतों की तरफ खिसकने लगा, शायद उस से अब रुका नहीं जा रहा था. लेकिन, उस लड़के ने जातेजाते  2-3 लोगों को खुद के टैलीविजन पर आने की खबर फोन पर दे दी. अगरइस समय उसे शौच के लिए जाने की जल्दी न होती, तो वह यहीं पर खड़ा होता, लेकिन मामला उस के हाथ में नहीं था.

पूरा रास्ता लोगों से भर गया था. जो भी इस खबर को सुनता, सीधा वहीं दौड़ा चला आता.

गहमागहमी का माहौल चल रहा था, तभी एक 20 साल की लड़की भीड़ में आ खड़ी हुई. उस की नजर उन चप्पलों पर पड़ी, तो बरबस ही उन की तरफ बढ़ गई. जब तक कोई उस से कुछ कहता, उस ने ?ाट से दोनों चप्पलें उठा लीं.

लड़की के चप्पलें उठाते ही पुलिस वालों ने उसे रोक दिया. दारोगा कड़क आवाज में बोले, ‘‘ऐ लड़की, ये चप्पलें कहां लिए जाती हो…’’

लड़की को देख कर लगता था कि वह नींद से उठ कर आई थी.

वह भर्राई आवाज में बोली, ‘‘ये मेरी चप्पलें हैं. आप को यकीन न हो, तो

मेरे घर में जा कर पूछ लो.’’

लड़की के इतना कहते ही पुलिस वाले सतर्क हो गए. पत्रकारों का हुजूम लड़की के बगल में आ कर खड़ा हो गया. भीड़ भी लड़की के इर्दगिर्द जमा हो गई.

दारोगा लड़की की बात ध्यान से सुन रहे थे. उन्होंने फिर से सवाल किया, ‘‘लेकिन, तुम्हारी चप्पलें यहां कैसे आ गईं? क्या तुम्हारे साथ कोई हादसा हुआ था?’’

लड़की ने फिर सहमी सी आवाज में बताया, ‘‘रात में मेरी भैंस खुल गई थी और इसी तरफ भाग आई. उस को पकड़ने के चक्कर में मैं भी उस के पीछे भाग ली, लेकिन भागते समय मेरी चप्पलें यहीं रह गईं.

‘‘भैंस को तो मैं पकड़ कर ले गई, लेकिन चप्पलों को डर के मारे लेने न आई. मैं ने सोचा कि सुबह ले जाऊंगी.’’

पत्रकारों और पुलिस वालों के मुंह हैरत से खुले हुए थे. दारोगा ने लड़की को ध्यान से देखा. उसे देख कर लगता था कि वह सच बोल रही है.

दारोगा ने पक्का करने के लिए फिर से पूछा, ‘‘बेटी, क्या सचमुच यही बात है? तुम कोई बात छिपा तो नहीं रही हो? अगर कोई बात हो, तो तुम बिना डरेसहमे हम से कह सकती हो.’’

लड़की अब खुद हैरत में पड़ गई. वह बोली, ‘‘मैं सच बोल रही हूं.’’

दारोगा ने उस लड़की और उस के पिता का नाम पूछ लिया, जिस से बाद में कोई बात होने पर उस से पूछताछ की जा सके.

यह देख कर पत्रकारों ने अपना सिर पीट लिया. उन में से एक कह रहा था कि अगर यह लड़की अभी न आती, तो न जाने कितना बड़ा बवाल खड़ा हो गया होता.

टैलीविजन चैनल के पत्रकार ने भी अपना कैमरा बंद कर दिया. भीड़ से भी लोगों के सवालजवाब की आवाजें आने लगीं.

पुलिस के पास फिर से बड़े अफसर का फोन आया. इस बार दारोगा ने पूरी बात उन्हें बताई. बड़े अफसर ने सोशल साइट पर उस नौजवान लड़के की डाली हुई तसवीर हटवाने की बात कह कर फोन काट दिया.

दारोगा ने उस नौजवान लड़के को तलाशना शुरू कर दिया, लेकिन वह कहीं नहीं दिखा. दारोगा ने सिपाहियों को उसे ढूंढ़ने का आदेश दे दिया.

किसी लड़की ने बताया कि वह नौजवान उस तरफ के खेत में बैठा है. सिपाही भागते हुए उस नौजवान लड़के को पकड़ने के लिए खेत की तरफ जा पहुंचे.

सिपाहियों को अपनी तरफ आता देख वह जल्दी से उठ खड़ा हुआ और कपड़े ठीक कर खेत से बाहर निकल आया. सिपाही उस नौजवान लड़के को ले कर दारोगा के पास आ पहुंचे.

दारोगा ने उस नौजवान लड़के को फटकारते हुए कहा, ‘‘क्यों भाई, तुम ने बिना कुछ जाने ही चप्पलों की तसवीर खींच कर नीचे लिख दिया कि किसी औरत के साथ दरिंदगी हो गई है, जबकि ऐसा कुछ हुआ ही नहीं है.

‘‘आज तो तुम्हें छोड़ दे रहे हैं, पर आगे से ऐसा कुछ हुआ तो तुम्हारी खैर नहीं. अब जल्दी से उन तसवीरों को सोशल साइट से हटा दो.’’

लड़के ने फटाफट मोबाइल फोन निकाला और कुछ ही देर में अपनी डाली हुई तसवीरें हटा लीं.

दारोगा ने उस लड़के को जाने के लिए कह दिया और खुद भी उस जगह से चल दिए.

पत्रकारों की टोली भी वहां से चल दी. हर आदमी के पास किसी न किसी का फोन आ रहा था. लोग पूछ रहे थे कि क्या हुआ और हर आदमी यही कह रहा था कि मामला कुछ और था.

लालच : किस ने दिया किस को झांसा?

उ त्तर प्रदेश में बिजनौर जिले के एक गांव में निजाम अपनी बीवी साजिदा के साथ बड़े प्यार से जिंदगी गुजरबसर कर रहा था. निजाम के पास पुरखों की जमीन थी, जिस में वह खेती कर के अच्छाखासा कमा लेता था और बढि़या ढंग से जिंदगी गुजारता था.

निजाम और साजिदा के 2 बेटे थे. घर में काफी खुशहाली थी. बेटों की उम्र महज 7 साल और 5 साल थी.

साजिदा देखने में बहुत खूबसूरत थी. उस की खूबसूरती की चर्चा आसपास के गांवों में भी होती थी. और हो भी क्यों न. साजिदा के सुर्ख गाल, गुलाबी होंठ ऐसे लगते थे मानो गुलाब की पंखुडि़यां खिलने को बेताब हों. उस के काले, घने और लंबे बालों में चमचमाता गोरा चेहरा ऐसा लगता था मानो बादलों को चीर कर चांद बाहर निकल आया हो.

नवंबर का महीना था. दीवाली आसपास ही थी. एक सवेरे जैसे ही निजाम उठा, उस ने देखा कि उस के घर की जमीन अपनेआप ऊपर उठी हुई है.

जब यह सब साजिदा ने देखा, तो वह बोली, ‘‘इस के नीचे जरूर कोई खजाना गड़ा है.’’

निजाम ने उस जगह खोदा तो वहां एक खाली घड़ा मिला. साजिदा बोली, ‘‘माया ऐसे ही नहीं मिल जाती. वह तो जिस की किस्मत में होती है, उसे ही मिलती है.’’

निजाम भी खाली घड़े को देख कर मायूस हो गया.

अभी इस घटना को एक हफ्ता भी नहीं गुजरा था कि घर में फिर से जमीन उभरने लगी. इस बार निजाम ने जल्दबाजी नहीं की. उस ने कुछ दिन इंतजार किया कि गड़ी दौलत खुद बाहर आ जाएगी, लेकिन कई दिन बीत जाने के बाद भी कुछ बाहर नहीं आया. हां, जमीन इन दिनों में और ऊपर उभर गई थी.

निजाम ने जमीन खोदने की सोची तो साजिदा ने उसे रोक लिया और कहा कि हम ऐसे यह दौलत हासिल नहीं कर सकते. इसे हासिल करने के लिए किसी पहुंचे हुए बाबा की मदद लेनी पड़ेगी, जो हमें अपनी तंत्रविद्या से इस दौलत को दिला देगा.

निजाम अब किसी पहुंचे हुए बाबा की तलाश में लग गया. कई दिन बीतने के बाद उसे एक जंगल में एक ऐसा तांत्रिक बाबा मिल गया, जो बीमार लोगों का इलाज करने का दावा करता था. निजाम ने यहां तक सुन रखा था कि यह बाबा पैसा डबल भी कर देता है.

निजाम अगले दिन बाबा के पास गया और बोला, ‘‘बाबा, मेरी घर की जमीन अपनेआप ऊपर उठ जाती है. मुझे लगता है कि उस में कोई खजाना गड़ा है.’’

बाबा को समझते देर न लगी कि निजाम लालची है और बिना मेहनत किए ही दौलत हासिल करना चाहता है.

बाबा ने निजाम से कहा है, ‘‘ऐसा होता है. पुराने लोग जमीन में पैसे गाड़ देते थे, जिस पर कोई माया कब्जा कर लेती थी. उसे हासिल करना इतना आसान नहीं है. माया जिस की किस्मत में होती है, उसी के पास पहुंच जाती है और एक जगह से दूसरी जगह बदलती रहती है.’’

बाबा की बात सुन कर निजाम बोला, ‘‘क्या मैं अपने घर में दबी इस दौलत को हासिल नहीं कर सकता?’’

बाबा बोला, ‘‘ऊपर वाला ही जानता है कि वह किसे मिलेगी. हां, कुछ तंत्रविद्या से उसे और कहीं जाने से रोका जा सकता है और बाद में उसे हासिल किया जा सकता है.

‘‘उसे पाने के लिए तुम्हारे घर जा कर मंत्र पढ़ने पड़ेंगे. और हम बाबा लोग जंगल मे रहते हैं. आज यहां कल कहां, हमें खुद को नहीं पता. हम तो लोगों की मदद करने के लिए एक जगह से दूसरी जगह पर घूमतेफिरते हैं. हम किसी के घर नहीं जाते.’’ निजाम मायूस हो कर वहां से घर लौट आया.

घर आ कर निजाम ने सारी बातें साजिदा को बताईं और कहा कि बाबा ने घर पर आने से मना कर दिया है. पता नहीं, अब यह दौलत हमें कैसे मिलेगी.

यह सुन कर साजिदा बोली, ‘‘हम दोनों कल दोबारा उन के पास चलते हैं. सुना है कि बाबा लोग औरतों पर बड़ा रहम करते हैं. मैं उन से मिन्नत करूंगी, शायद उन का दिल पिघल जाए.’’

अगले दिन निजाम और साजिदा तांत्रिक बाबा के पास पहुंचे. साजिदा जैसी हसीन खूबसूरत औरत को देख कर बाबा के अंदर का शैतान जाग गया. वह मन ही मन साजिदा के जिस्म को पाने के लिए बेकरार हो उठा.

जैसे ही निजाम और साजिदा ने बाबा से घर चल कर उस खजाने को निकालने की मिन्नत की, बाबा पहले तो ऊपरी मन से मना करता रहा, पर फिर साजिदा के हाथ को अपने हाथ में पकड़ते हुए बोला, ‘‘ठीक है, मैं तुम्हारे घर चल कर वह खजाना तुम्हें दिलवा दूंगा, पर काम करते समय कोई मु?ा से सवालजवाब नहीं करेगा और इस काम में कम से कम 10 दिन लगेंगे.

‘‘मैं जैसा कहूंगा, तुम दोनों को वैसा ही करना होगा. अगर तुम्हें मेरी यह शर्त मंजूर है, तो मैं तुम्हारे घर चलने के लिए तैयार हूं.’’

निजाम और साजिदा की मानो मन की मुराद ही पूरी हो गई हो. साजिदा ने फौरन कहा, ‘‘हम आप की हर शर्त मानने को तैयार हैं, बस आप किसी भी तरह वह खजाना हमें हासिल करा दो.’’

तांत्रिक बाबा निजाम और साजिदा के साथ उन के घर आ कर रहने लगा. उसे  वहीं कमरा दे दिया गया, जहां जमीन ऊपर उठ रही थी. बाबा 3 दिन तक उस में अपनी तंत्रविद्या का ढोंग करता रहा.

इन 3 दिनों में जमीन और ऊपर उठ चुकी थी. यह देख कर निजाम और साजिदा उस बाबा की काफी सेवा में लगे थे, उसे बढि़याबढि़या खाना परोसा जा रहा था. बाबा सम?ा चुका था कि अब ये दोनों पूरी तरह से उस के चंगुल में फंस चुके हैं. अब बस उसे नया ड्रामा शुरू करना था.

एक दिन कुछ सोच कर बाबा निजाम और साजिदा से बोला, ‘‘तुम्हारे पास कुछ रुपया या जेवर वगैरह हो तो ले आओ. 2 दिन के अंदर सब डबल हो जाएगा. इतने में मैं माया को काबू में कर के उस दौलत को हासिल करूंगा और तुम्हें दूंगा. उस से पहले मैं तुम्हारा सारा धन डबल कर देता हूं, क्योंकि माया पर काबू पाने में अभी समय लगेगा.

‘‘तुम दोनों ने मेरी इतनी खिदमत की है, जिस से मैं बहुत खुश हूं. मै चाहता हूं कि तुम्हारी मदद कर के तुम्हें अमीर बना दूं.’’

दौलत के अंधे लालची वे दोनों बाबा की बातों में आ गए. साजिदा अपने जेवर ले आई और निजाम नकद 30,000 रुपए.

बाबा बोला, ‘‘जो भी डबल होगा, वह एक ही बार हो सकता है, इसलिए मैं पहले ही बता देता हूं कि जितना भी ज्यादा इंतजाम कर सकते हो, कर लो.’’

निजाम बोला, ‘‘अभी हमारे पास इतना ही है. अगर कुछ समय मिलता है, तो हम अपनी जमीन गिरवी रख देते हैं. जब पैसा डबल हो जाएगा, हम उसे अदा कर के अपनी जमीन छुड़ा लेंगे.’’

बाबा बोले, ‘‘ठीक है, तुम जल्दी से पैसे का इंतजाम कर लो.’’ निजाम ने जल्दी में अपनी सारी जमीन गिरवी रख एक ठेकेदार से 10 लाख रुपए एक हफ्ते के लिए उधार ले लिए.

पैसा ले कर निजाम साजिदा के साथ बाबा के कमरे में पहुंचा और बोला, ‘‘मैं 10 लाख रुपए ले आया हूं.’’

बाबा अपनी खुशी छिपाते हुए बोला, ‘‘इन पैसों को एक पोटली में डाल दो और जो जेवर तुम ने मु?ो दिए हैं, उन्हें भी पोटली में रख दो.’’

सब एक जगह कर के बाबा ने निजाम से कहा, ‘‘एक गड्ढा खोदो और दोनों मिल कर अपने हाथ से इस पोटली को उस में दबा दो. सुबह तक सब डबल हो जाएगा.’’

निजाम और साजिदा ने ऐसा ही किया. फिर बाबा बोला, ‘‘अब तुम दोनों नहा कर आ जाओ. रात होते ही मैं मंत्रों का उच्चारण शुरू कर दूंगा. तुम दोनों आज रात यहीं मेरे साथ मंत्रों को दोहराते रहना. तब तक मैं तुम्हारे लिए स्पैशल प्रसाद तैयार करता हूं.’’

ठंड अपने उफान पर थी. रात के 10 बज चुके थे. निजाम और साजिदा बाबा के पासे बैठे उस के बोले हुए मंत्रों को दोहरा रहे थे. ठंड से साजिदा और निजाम थरथर कांप रहे थे, तभी बाबा ने उन्हें अपने झले से प्रसाद निकाल कर खाने के लिए दिया.

आज उन दोनों ने खाना भी नहीं खाया था. इस भागदौड़ और दौलत के लालच में वे इतने ज्यादा अंधे हो चुके थे कि उन्होंने जल्दीजल्दी बाबा का दिया हुआ प्रसाद खाना शुरू कर दिया, लेकिन देखते ही देखते वे दोनों नींद में झुमने लगे, क्योंकि उस प्रसाद में नशा मिला हुआ था.

कुछ ही पलों में वे दोनों बेहोश हो गए. बाबा साजिदा की तरफ बढ़ा, तो उस के गोरे और गदराए बदन को

देख कर हक्काबक्का रह गया. बेहोशी की हालत में उस के जिस्म के कपड़े इधरउधर हो रहे थे. उस का दुपट्टा उस के बदन से अलग हो चुका था.

बाबा ने बिना समय गंवाए साजिदा के बदन से एकएक कर के सारे कपड़े हटा दिए. उस का गोरा बदन देख कर बाबा जल्द ही कामुक हो चुका था. वह अपनेआप पर काबू नहीं रख पा रहा था. उस ने जल्दीजल्दी साजिदा के बदन को रौंदना शुरू कर दिया.

जब बाबा साजिदा की इज्जत लूट कर पूरी तरह शांत हो चका था, तो उस ने सारा सामान उठाया और रात के अंधेरे में वहां से रफूचक्कर हो गया.

सुबह जब साजिदा और निजाम की आंख खुली, तो वे सामने का नजारा देख कर दंग रह गए. जब निजाम ने वह गड्ढा खुदा हुआ देखा, तो उस के होश उड़ चुके थे. उस में से रुपए और जेवर की पोटली गायब थी.

दोनों एकदूसरे के गले लग कर रो रहे थे और एकदूसरे से कह रहे थे कि दौलत के लालच में उन्होंने अपना सबकुछ गंवा दिया.

निजाम ने कई दिन तक उस बाबा को ढूंढ़ने की कोशिश की, उस जंगल में भी गया, पर उसे कुछ न मिला.

निजाम और साजिदा अपनेआप को कोस रहे थे. उन्होंने अंधविश्वास के चलते दौलत के लालच में अपनी जमीन और पैसा तो गंवाया ही, साथ ही साजिदा ने अपनी इज्जत भी उस पाखंडी बाबा को लुटा दी थी.

चालाक लड़की: भाग 3

राजेश का आलीशान बंगला देख कुमुदिनी हैरान रह गई. दरबान ने बंगले का गेट खोला और नमस्ते की. नौकर ने राजेश की अटैची टैक्सी से निकाल कर बंगले में रखी.

‘‘मैडम, यह है अपनी कुटिया. आप के आने से हमारी कुटिया भी पवित्र हो जाएगी,’’ राजेश ने कुमुदिनी से कहा.

‘‘बहुत ही खूबसूरत बंगला बनाया है. कितनी भाग्यशाली हैं इस बंगले की मालकिन?’’

‘‘छोड़ो, इधर बाथरूम है. आप फ्रैश जाओ. मैं आप के लिए कपड़े लाता हूं,’’ कह कर राजेश दूसरे कमरे में जा कर एक बड़ी सी कपड़ों की अटैची ले आया. अटैची खोली तो उस में कपड़े तो कम थे, सोनेचांदी के गहने व नोटों की गड्डियां भरी पड़ी थीं.

‘‘नहींनहीं, यह अटैची मैं भूल से ले आया. कपड़े वाली अटैची इसी तरह की है,’’ और राजेश तुरंत अटैची बंद कर उसे रख कर दूसरी अटैची ले आया.

‘‘यह लो अपनी पसंद के कपड़े… मेरा मतलब, साड़ीब्लाउज या सूट निकाल लो. इस में रखे सभी कपड़े नए हैं.’’

‘‘पसंद तो आप की रहेगी,’’ तिरछी नजरों से कुछ मुसकरा कर कुमुदिनी ने कहा.

‘‘यह नीली ड्रैस बहुत ज्यादा फबेगी आप पर. यह रही मेरी पसंद.’’

वह ड्रैस ले कर कुमुदिनी बाथरूम में चली गई. तब तक राजेश भी अपने बाथरूम में नहा कर ड्राइंगरूम में आ कर कुमुदिनी का इंतजार करने लगा.

कुमुदिनी जब तक वहां आई, तब तक नौकर चायनाश्ता टेबल पर रख कर चला गया.

दोनों ने नाश्ता किया. राजेश ने पूछा, ‘‘खाने में क्या चलेगा?’’

‘‘आप तो मेहमानों की पसंद का खाना खिलाना चाहते हो. मैं ने कहा न आप की पसंद.’’

‘‘मैं तो आलराउंडर हूं. फिर भी?’’

‘‘वह सबकुछ तो ठीक है, पर मैं आप के बारे में कुछ…’’

‘‘क्या? साफसाफ कहो.’’

‘‘आप के नौकरचाकर श्रीमतीजी को जरूरत बता सकते हैं. मेरे चलते आप के घर में पंगा खड़ा हो, मुझे गवारा नहीं.’’

‘‘आप चाहो तो मैं परसों तक नौकरों को छुट्टी पर भेज देता हूं, पर मेरी एक शर्त है.’’

‘‘कौन सी शर्त?’’

‘‘खाना आप को बनाना पड़ेगा.’’

‘‘हां, मुझे मंजूर है, पर आप के घर में कोई पंगा न हो.’’

‘‘पहले यह तो बताओ खाने में…’’ राजेश ने पूछा.

‘‘आप जो खिलाओगे, मैं खा लूंगी,’’ आंखों में झांक कर कुमुदिनी ने कहा.

राजेश ने एक नौकर से चिकन और शराब मंगवाई और बाद में सभी नौकरों को छुट्टी पर भेज दिया. तब तक रात के 9 बज चुके थे.

‘‘आप ने तो…’’ शराब से भरे जाम को देखते हुए कुमुदिनी ने कहा.

‘‘जब मेरी पसंद की बात है तो साथ तो देना ही पड़ेगा,’’ राजेश ने जाम आगे बढ़ाते हुए कहा.

‘‘मैं ने आज तक इसे छुआ भी नहीं है.’’

‘‘ऐसी बात नहीं चलेगी. मैं अगर अपने हाथ से पिला दूं तो…?’’ और राजेश ने जबरदस्ती कुमुदिनी के होंठों से जाम लगा दिया.

‘‘काश, आप के जैसा जीवनसाथी मुझे मिला होता तो मैं कितनी खुशकिस्मत होती,’’ आंखों में आंखें डाल कर कुमुदिनी ने कहा.

‘‘यही तो मैं सोच रहा हूं. काश, आप की तरह घर मालकिन रहती तो सारा घर महक जाता.’’

‘‘अब मेरी बारी है. यह लो, मैं अपने हाथों से आप को पिलाऊंगी,’’ कह कर कुमुदिनी ने दूसरा रखा हुआ जाम राजेश के होंठों से लगा दिया.

शराब पीने के बाद राजेश से रहा न गया और उस ने कुमुदिनी के गुलाबी होंठों को चूम लिया.

‘‘आप तो मेहमान की बहुत ज्यादा खातिरदारी करते हो,’’ मुसकराते हुए कुमुदिनी ने कहा.

‘‘बहुत ही मधुर फूल है कुमुदिनी का. जी चाहता है, भौंरा बन कर सारा रस पी लूं,’’ राजेश ने कुमुदिनी को अपने आगोश में लेते हुए कहा.

‘‘आप ने ही तो यह कहा था कि कुमुदिनी रात में सारे माहौल को महका देती है.’’

‘‘मैं ने सच ही तो कहा था. लो, एक जाम और पीएंगे,’’ गिलास देते हुए राजेश ने कहा.

‘‘कहीं जाम होंठ से टकराते हुए टूट न जाए राजेश साहब.’’

‘‘कैसी बात करती हो कुमुदिनी. यह बंदा कुमुदिनी की मधुर खुशबू में मदहोश हो गया है. यह सब तुम्हारा है कुमुदिनी,’’ जाम टकराते हुए राजेश ने कहा और एक ही सांस में शराब पी गया.

कुमुदिनी ने अपना गिलास राजेश के होंठों से लगाते हुए कहा, ‘‘इस शराब को अपने होंठों से छू कर और भी ज्यादा नशीली बना दो राजेश बाबू, ताकि यह रात आप के ही नशे में मदहोश हो कर बीते.’’

नशे में धुत्त राजेश ने कुमुदिनी को बांहों में भर कर प्यार किया. कुमुदिनी भी अपना सबकुछ उस पर लुटा चुकी थी. राजेश पलंग पर सो गया.

थोड़ी देर में कुमुदिनी उठी और अपने पर्स से एक छोटी सी शीशी निकाल राजेश को सुंघाई. शीशी में क्लोरोफौर्म था. इस के बाद कुमुदिनी ने किसी को फोन किया.

राजेश जब सुबह उठा, उस समय 8 बजे थे. राजेश के बिस्तर पर कुमुदिनी की साड़ी पड़ी थी. साड़ी को देख उसे रात की सारी बातें याद हो आईं. उस ने जोर से पुकारा, ‘‘ऐ कुमुदिनी.’’

बाथरूम से नल के तेजी से चलने की आवाज आ रही थी. राजेश ने दोबारा आवाज लगाई, ‘‘कुमुदिनी, हो गया नहाना. बाहर निकलो.’’

पर, कुमुदिनी की कोई आवाज नहीं आई. तब राजेश ने बाथरूम का दरवाजा धकेला, तो उसे कुमुदिनी नहीं दिखी.

वह घर के अंदर गया. सारा सामान इधरउधर पड़ा था. रुपएपैसे व जेवर वाला सूटकेस, घर की कीमती चीजें गायब थीं. राजेश को समझते देर नहीं लगी. उस के मुंह से निकला, ‘‘चालाक लड़की…’’

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें