मैं अपने प्रेमी से शादी करने वाली हूं पर अब मेरा पुराना प्रेमी वापस आ गया है, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 24 वर्षीय युवती हूं. एक युवक से मैं पिछले 3 साल से प्रेम करती थी, लेकिन किसी कारण उस से ब्रेकअप हो गया. लेकिन मैं ने निराशा का दामन छोड़ आशा का मार्ग अपनाया और एक अन्य युवक से मेरा अफेयर हो गया अब हम शादी करने वाले हैं, लेकिन पिछले हफ्ते मेरा पुराना प्रेमी बाजार में मुझ से अचानक मिल गया और बोला कि मैं अब सुधर गया हूं तथा तुम्हारा साथ चाहता हूं. अब मैं क्या करूं?

जवाब
यह लड़का जो आप को छोड़ गया फिर आप ने बड़ी मुश्किल से खुद को संभाला और अब जब आप अपने जीवन को अपने दूसरे प्यार के साथ निभाने जा रही हैं तो वह सिर्फ आ कर माफी मांगता है और आप कन्फ्यूज हो जाती हैं कि क्या करूं?

अरे, उसे कहिए जा अब मेरी जिंदगी से. सोचिए, जब आप डिप्रैशन में थीं और ब्रेकअप के बाद बड़ी मुश्किल से खुद को संभाल रही थीं, वह कहां था. क्या वह तब आया आप से माफी मांगने? क्या उस के पास आप का कौन्टैक्ट नंबर, घर का पता, सहेली आदि के जरिए बातचीत करने का अवसर नहीं था. अगर वह चाहता तो तभी आप से माफी मांग एक नई शुरुआत कर सकता था, पर अब तो आप भी काफी आगे निकल चुकी हैं. उस के प्यार का कोई मतलब नहीं.

मैंने अपनी 26 साल की मौसेरी बहन के साथ संबंध बनाए है पर अब वह मुझ से प्यार करने लगी है, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं 19 साल का हूं. मैं ने 26 साल की अपनी मौसेरी बहन के साथ हमबिस्तरी की है. अब वह मुझ से प्यार करने लगी है. मैं क्या करूं?

जवाब
मौसी की लड़की के साथ हमबिस्तरी कर के आप ने अच्छा नहीं किया है. घर वालों को पता चलेगा तो आप की फजीहत होगी. आइंदा आप यह गलती न करें.

ये भी पढ़ें…

प्रेमी सहेली के साथ पकड़ा जाए

आशा और सुरेश का एक साल पहले अफेयर शुरू हुआ था. आशा ने सुरेश के साथ जीनेमरने की जाने कितनी कसमें खाईं, साथ रहने के सपने देखे लेकिन उस के ये सपने तब धराशायी हो गए जब एक दिन वह अपने रूम में कालेज से जल्दी आ गई और दरवाजा खोलते ही अपनी रूममेट और सब से अच्छी सहेली रोमा को अपने ही बौयफ्रैंड सुरेश के साथ हमबिस्तर पाया. यह उस की वही सहेली थी जो इन दोनों के प्यार की गवाह थी और उन के बीच होने वाली हर छोटीबड़ी बात जानती थी. यह सिर्फ आशा की ही कहानी नहीं है बल्कि यह अकसर सुनने में आता है कि एक सहेली ने दूसरी सहेली के बौयफ्रैंड को छीन लिया या अपना बना लिया.

वैसे तो ऐसा करना गलत है, लेकिन अगर ऐसा हो भी गया है तो रोनेधोने से काम नहीं चलेगा, बल्कि समझदारी से काम लेते हुए इस सिचुएशन को हैंडल करने की जरूरत है. आइए, जानें इस सिचुएशन से कैसे निकलें बाहर :

प्रेमी की असलियत सामने आई

यह तो अच्छी बात है कि प्रेमी की पोल आप के सामने जल्दी ही खुल गई वरना ये सब आप के घर में पता चल जाता तब आप उन की नजरों में भी गिर जातीं. अभी तो बात सहेली के सामने ही है और वह भी कोई आप की सगी नहीं है बल्कि उस ने तो आप की पीठ पीछे वार किया है, आप के प्रेमी को अपना बना कर. अच्छा हुआ, उस के करैक्टर के बारे में पहले ही पता चल गया. जो लड़का आप की सहेली पर बुरी नजर रख सकता है कल वह आप की बहन के साथ क्या करता, आप सोच भी नहीं सकतीं.

सहेली भी धोखेबाज निकली

वह सहेली चाहे बरसों से आप की कितनी भी अच्छी दोस्त क्यों न रही हो, लेकिन अब आप के साथ उस ने जो किया उस के बाद आप की जिंदगी में उस की कोई जगह नहीं होनी चाहिए. ऐसी दोस्त बनाने से अच्छा है आप अकेली ही रह लें.

जिंदगी का बड़ा सबक सीख लिया

इस रिलेशनशिप से आप जिंदगी का गहरा सबक लें. अब आप आगे जो भी कदम उठाएंगी सोचसमझ कर ही उठाएंगी. यह गम लंबे समय तक तंग करेगा लेकिन आप को इस से लड़ कर बाहर आने की हिम्मत लानी होगी, इस से आप को जीवन में आए दुखों से लड़ने की ताकत मिलेगी.

पढ़ाई पर ध्यान लगाएं

इस हादसे से आप अपना एक नुकसान कर चुकी हैं, अब पढ़ाई में पिछड़ कर दूसरा नुकसान न करें. अपने जीवन में सब से ज्यादा अहमियत पढ़ाई को ही दें, इस से अपनी स्टै्रंथ बना लें और ध्यान से पढ़ाई करने में जुट जाएं.

आप बदनाम होने से बच गईं

प्रेमी की फितरत ही धोखा देने की थी, तभी तो उस ने आप को चीट किया. एक तरह से देखा जाए तो अच्छा ही हुआ. ऐसे दोगले इंसान से आप को जल्दी छुटकारा मिल गया, वह भी अपना कोई नुकसान किए बिना. वह लड़का सही नहीं था. हो सकता है कि वह आगे चल कर आप को ब्लैकमेलिंग आदि के जाल में फंसाने की कोशिश करता. ऐसे लोगों से दूर होना ही बेहतर है.

ध्यान दें

  • परदे में रहने दो

जी हां, हर बात सहेली को बताई जाए यह जरूरी तो नहीं. अपने और प्रेमी के बीच की बातों को सहेली के साथ डिसकस करना ठीक नहीं. फिर चाहे वह कितनी भी अच्छी क्यों न हो या कितनी ही गहरी मित्र क्यों न हो. आप की बातों और प्रेमी की इतनी तारीफ से हो सकता है कि सहेली का मन पलट जाए और वह प्रेमी की तरफ आकर्षित हो कर उसे फंसाने में लग जाए. ऐसे में प्रेमी के साथसाथ सहेली से भी आप को हाथ धोना पड़ सकता है.

  • ब्रेकअप का रोना न रोती रहें

जिन लोगों को इस रिलेशनशिप के बारे में पता था उन्हें हर बार यही बात कह कर न पकाएं. आप दुनिया में पहली नहीं हैं जिस का ब्रेकअप हुआ है, ऐसा कर के आप खुद को हंसी और बेचारगी का पात्र बना लेंगी. यह आप का गम है और इसे अकेले ही भूलना होगा.

  • विश्वास करना न छोड़ें

माना यह थोड़ा मुश्किल है, लेकिन अगर एक सहेली ने पीठ पीछे धोखा दिया है तो इस का मतलब यह कतई नहीं है कि आप अपनी सारी सहेलियों से मुंह मोड़ कर अकेली हो जाएंगी. अपनी बाकी सहेलियों के टच में रहें.

  • बच के रहना रे बाबा

आप ने किसी एक से नहीं बल्कि अपने दो अजीजों से धोखा खाया है. इस का मतलब चूक कहीं न कहीं आप से भी हुई है, जो आप ने अपनी जिंदगी में ऐेसे प्रेमी और सहेली को जगह दी इसलिए इस से सीख लें व जांचपरख कर ही किसी से रिलेशन बनाएं. किसी भी युवक को बौयफै्रंड बनाने से पहले उस के बारे में अच्छी तरह से तहकीकात कर लें. अगर थोड़ा भी शक हो तो उस के साथ रिलेशनशिप बनाने की जरूरत नहीं है.

मैंने एक लड़के के साथ कई बार संबंध बनाए है पर इस बार हमने कोई एहतियात नहीं बरती, मैं क्या करूं?

सवाल
मैं एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं. हम ने कई बार शारीरिक संबंध भी बनाए पर हमेशा एहतियात बरती, इसलिए किसी तरह की परेशानी नहीं हुई. पर इस बार जब हम ने संबंध बनाया तो हम इतने लापरवाह हो गए कि कोई एहतियात नहीं बरती. अब मुझे डर लग रहा है कि यदि मुझे गर्भ ठहर गया तो क्या होगा. कृपया बताएं कि यदि ऐसा हो गया तो इस समस्या से कैसे छुटकारा पा सकती हूं?

जवाब
आप ने पूरा खुलासा नहीं किया है कि आप को संबंध बनाए कितना समय बीत चुका है. शुरुआती समय के लिए गर्भ निरोधक गोलिया हैं, जिन्हें ले कर आप इस चिंता से मुक्त हो सकती है. पर समय ज्यादा हो गया है जिस में ये गर्भनिरोधक कारगर नहीं होते, तो आप को किसी लेडी डाक्टर से परामर्श लेनी चाहिए और यदि गर्भ ठहर गया तो गर्भपात करा सकती है. भविष्य में भूल कर भी विवाह से पहले संबंध न बनाएं.

क्या लॉग डिस्टैंस रिलेशनशिप का भविष्य होता है?

सवाल

मैं 26 वर्षीय युवती हूं. डेटिंग ऐप के जरिए मेरी एक लड़के से फ्रैंडशिप हुई. वह ग्वालियर का रहने वाला है. मैं लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप के चक्कर में पड़ना नहीं चाहती थी लेकिन हम दोनों के बीच बातचीत का इतना अच्छा सिलसिला चल पड़ा कि अब जब तक दिन में एक बार बात न हो तो चैन नहीं होता. सोचती हूं क्या हमारे बीच इस रिश्ते का कोई भविष्य हो पाएगा, कुछ समझ नहीं पा रही. राय दें.

जवाब

लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप से एकदूसरे के प्रति समर्पण बढ़ता है. आप को अपने पार्टनर की अहमियत सम झ में आ जाती है. यह रिलेशनशिप शारीरिक रिश्तों से ऊपर होती है क्योंकि जो रिश्ता सालोंसाल एकदूसरे को बिना देखे, बिना मिले टिक गया, सम झो वह आगे भी टिक जाएगा क्योंकि वह रिश्ता इमोशनल कंनैक्ट के जरिए जुड़ा होता है.

इस रिश्ते का सब से बड़ा फायदा यह है कि इस में पार्टनर्स को अपने लिए समय मिल जाता है और वे अपनी पसंद का हर काम कर सकते हैं. जबकि आमतौर पर लोगों को वक्त नहीं मिल पाता और वे इसी बात की शिकायत करते हैं कि वे यह काम नहीं कर पाए या इस चीज के लिए वक्त नहीं निकाल पाए, जबकि लौंग डिस्टैंस रिलेशनशिप में इस चीज की कोई परेशानी ही नहीं.

इसलिए आप बेफिक्र रहिए. आप दोनों को जब लगता है कि वक्त आ गया है कि इस रिश्ते को मजबूत रिलेशन में बदलना चाहिए तो आपस में मिलें और बात कीजिए, दिक्कत क्या है.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem

मेरे पति किसी दूसरी औरत से प्रेम करते हैं, क्या करूं?

सवाल

मैं 42 साल की एक शादीशुदा औरत हूं और 2 बच्चों की मां भी. पिछले कुछ समय से मेरा पति किसी दूसरी औरत के चक्कर में पड़ कर अपनी कमाई उस पर लुटाने लगा है. मैं ने कई बार उसे अपने प्यार और परिवार का वास्ता दिया हैपर वह नहीं मान रहा है.

कभीकभी तो मेरा मन करता है कि अपने बच्चों समेत मायके चली जाऊंपर इस से भी बच्चों और मेरा ही नुकसान होगा. क्या कोई ऐसा तरीका हैजिस से मुझे इस समस्या से छुटकारा मिल जाए?

जवाब

भागना इस समस्या का हल नहीं है. मुमकिन हैजब कभी घर वापस आएंतो वह औरत घर की मालकिन और आप की सौत बन कर बैठी मिलेफिर तो बात और उलझ जाएगी.

पति का मन घर में लगाने का जतन करेंघर को साफसुथरा रखेंबनठन कर रहेंसैक्स जम कर करें. पति को हर चीज हाथोंहाथ देंअच्छा जायकेदार खाना बनाएं और घर का माहौल अच्छा रखें.

अगर पति का मन इस के बाद भी घर में न लगेतो उस औरत से मिल कर बात करें और यह भी देखें कि उस में ऐसी क्या बात हैजो आप में नहीं है.

मेरी पत्नी बच्चों का ध्यान नहीं रखती है, क्या करूं?

सवाल

मैं 40 साल का एक शादीशुदा मर्द हूं और 2 बच्चों का पिता भी. मेरी समस्या यह है कि अब मेरी पत्नी छोटेछोटे बहाने बना कर घर के कामों से दूर भागने लगी है. इतना ही नहींवह बच्चों का भी ध्यान नहीं रखती हैजिस से हमेशा घर फैला रहता है. मैं छुट्टी के दिन तो उस का घरेलू कामों में हाथ बंटा देता हूंपर बाकी के दिन वही क्लेश जारी रहता है.

मेरे बच्चे अभी इतने बड़े और समझदार नहीं हुए हैं कि घर के कामों में अपनी मां की मदद कर दें. इस बात से घर में हमेशा तनाव बना रहता है. मेरी समझ में नहीं आता कि क्या करूं?

जवाब

लगता हैआप की पत्नी आलसी हो गई है. आप को कुछ दिन अक्ल और सब्र से काम लेना होगा. अकसर घर के सारे छोटेबड़े काम औरतों को ही करने पड़ते हैंइसलिए भी उन की दिलचस्पी घर के कामों से खत्म होने लगती है.

आप घर के कामों का बंटवारा कर लें. शुरू में पत्नी आलस खाएतो उसे उस के हिस्से के काम के लिए उकसाएं और जितना हो सके उस की मदद भी करें. सुबहशाम उसे घुमाने ले जाएं और कसरत भी करवाएं. वह काम न करेतो भी उस की झूठी तारीफ करते रहें.

6 महीने बाद मेरी शादी है और मेरे बौयफ्रेंड ने मेरे साथ जबरदस्ती सेक्स कर लिया, मैं क्या करूं?

सवाल

मैं 24 वर्षीय युवती हूं. 6 महीने बाद मेरी शादी है. ज्योंज्यों शादी की तारीख नजदीक आ रही है त्योंत्यों मैं तनावग्रस्त होती जा रही हूं. दरअसल, मैं एक युवक से प्यार करती हूं. सालभर तक मेरे साथ प्यार का ढोंग करने के दौरान मेरे बौयफ्रैंड ने मेरे साथ जबरन संबंध बनाए. जब मैं ने विरोध किया तो उस ने मुझे काफी जलील किया. उस का कहना था कि मेरी सोच पिछड़ी हुई है. बहस करते करते उस के मुंह से सचाई निकल गई कि वह मुझ से प्यार नहीं करता. यह सचाई जान कर मुझे बहुत सदमा लगा. अब जबकि  मेरी किसी अन्य युवक से शादी होने जा रही है तो मैं चिंतित हूं कि जब सुहागरात को मेरे पति को पता चलेगा कि मेरा शील भंग हो चुका है तो क्या होगा?

जवाब

प्यार में आप ने धोखा खाया है. इस से आहत होना स्वाभाविक है. पर अब जबकि आप की शादी होने वाली है तो आप को अपने अतीत को पूरी तरह से भूलने का प्रयास करना चाहिए और भविष्य की सुखद कल्पना करनी चाहिए. जहां तक सुहागरात को ले कर आप की चिंता है तो वह बेमानी है. जब तक आप अपने मुंह से कुछ नहीं कहेंगी आप के पति नहीं जान पाएंगे कि आप विवाहपूर्व किसी से संबंध बना चुकी हैं. इस प्रसंग को दिमाग से निकाल दें.

शादी से पहले शारीरिक संबंध में बरतें सावधानी

आजकल लगभग सभी समाचारपत्रों और पत्रिकाओं में पाठकों की समस्याओं वाले स्तंभ में युवकयुवतियों के पत्र छपते हैं, जिस में वे विवाहपूर्व शारीरिक संबंध बना लेने के बाद उत्पन्न हुई समस्याओं का समाधान पूछते हैं. विवाहपूर्व प्रेम करना या स्वेच्छा से शारीरिक संबंध बनाना कोई अपराध नहीं है, मगर इस से उत्पन्न होने वाली समस्याओं पर विचार अवश्य करना चाहिए. इन बातों पर युवकों से ज्यादा युवतियों को ध्यान देने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में उन्हें दिक्कतों का सामना न करना पड़े :

विवाहपूर्व शारीरिक संबंध भले ही कानूनन अपराध न हो, मगर आज भी ऐसे संबंधों को सामाजिक मान्यता नहीं है. विशेष कर यदि किसी लड़की के बारे में समाज को यह पता चल जाए कि उस के विवाहपूर्व शारीरिक संबंध हैं तो समाज उस के माथे पर बदचलन का टीका लगा देता है, साथ ही गलीमहल्ले के आवारा लड़के लड़की का न सिर्फ जीना दूभर कर देते हैं, बल्कि खुद भी उस से अवैध संबंध बनाने की कोशिश करते हैं.

युवती के मांबाप और भाइयों को इन संबंधों का पता चलने पर घोर मानसिक आघात लगता है. वृद्ध मातापिता कई बार इस की वजह से बीमार पड़ जाते हैं और उन्हें दिल का दौरा तक पड़ जाता है. लड़की के भाइयों द्वारा प्रेमी के साथ मारपीट और यहां तक कि प्रेमी की जान लेने के समाचार लगभग रोज ही सुर्खियों में रहते हैं. युवकों को तो अकसर मांबाप समझा कर सुधरने की हिदायत देते हैं, मगर लड़की के प्रति घर वालों का व्यवहार कई बार बड़ा क्रूर हो जाता है. प्रेमी के साथ मारपीट के कारण लड़की के परिवार को पुलिस और कानूनी कार्यवाही तक का सामना करना पड़ता है.

अधिकतर युवतियों की समस्या रहती है कि उन्हें शादीशुदा व्यक्ति से प्यार हो गया है व उन्होंने उस से शारीरिक संबंध भी कायम कर लिए हैं. शादीशुदा व्यक्ति आश्वासन देता है कि वह जल्दी ही अपनी पहली पत्नी से तलाक ले कर युवती से शादी कर लेगा, मगर वर्षों बीत जाने पर भी वह व्यक्ति युवती से या तो शादी नहीं करता या धीरेधीरे किनारा कर लेता है. ऐसे किस्से आजकल आम हो गए हैं.

इस तरह के हादसों के बाद युवतियां डिप्रेशन में आ जाती हैं व नौकरी छोड़ देती हैं. इस से उबरने में उन्हें वर्षों लग जाते हैं. कई बार युवक पहली पत्नी के होते हुए भी दूसरी शादी कर लेते हैं. मगर याद रखें, ऐसी शादी को कानूनी मान्यता नहीं है और बाद में बच्चों के अधिकार के लिए लंबी कानूनी लड़ाई लड़नी पड़ सकती है जिस का फैसला युवती के पक्ष में आएगा, इस की संभावना बहुत कम रहती है.

शारीरिक संबंध होने पर गर्भधारण एक सामान्य बात है. विवाहित युवती द्वारा गर्भधारण करने पर दोनों परिवारों में खुशियां मनाई जाती हैं वहीं अविवाहित युवती द्वारा गर्भधारण उस की बदनामी के साथसाथ मौत का कारण भी बनता है.

अभी हाल ही में मेरी बेटी की एक परिचित के किराएदार के घर उन के भाई की लड़की गांव से 11वीं कक्षा में पढ़ने के लिए आई. अचानक एक शाम उस ने ट्रेन से कट कर अपनी जान दे दी. पोस्टमार्टम रिपोर्ट से पता चला कि लड़की गर्भवती थी. उसे एक अन्य धर्म के लड़के से प्यार हो गया और दोनों ने शारीरिक संबंध कायम कर लिए, मगर जब लड़के को लड़की के गर्भवती होने का पता चला तो वह युवती को छोड़ कर भाग गया. अब युवती ने आत्महत्या का रास्ता चुन लिया. ऐसे मामलों में अधिकतर युवतियां गर्भपात का रास्ता अपनाती हैं, लेकिन कोई भी योग्य चिकित्सक पहली बार गर्भधारण को गर्भपात कराने की सलाह नहीं देगा.

अधिकतर अविवाहित युवतियां गर्भपात चोरीछिपे किसी घटिया अस्पताल या क्लिनिक में नौसिखिया चिकित्सकों से करवाती हैं, जिस में गर्भपात के बाद संक्रमण और कई अन्य समस्याओं की आशंका बनी रहती है. दोबारा गर्भधारण में भी कठिनाई हो सकती है. अनाड़ी चिकित्सक द्वारा गर्भपात करने से जान तक जाने का खतरा रहता है.

युवती का विवाह यदि प्रेमी से हो जाता है तब तो विवाहोपरांत जीवन ठीकठाक चलता है, मगर किसी और से शादी होने पर यदि भविष्य में पति को किसी तरह से पत्नी के विवाहपूर्व संबंधों की जानकारी हो गई तो वैवाहिक जीवन न सिर्फ तबाह हो सकता है, बल्कि तलाक तक की नौबत आ सकती है.

विवाहपूर्व शारीरिक संबंधों में मुख्य खतरा यौन रोगों का रहता है. कई बार एड्स जैसा जानलेवा रोग भी हो जाता है. खास बात यह है कि इस रोग के लक्षण काफी समय तक दिखाई नहीं देते हैं, लेकिन बाद में यह रोग उन के पति और होने वाले बच्चे को हो जाता है. प्रेमी और उस के दोस्तों द्वारा ब्लैकमेल की घटनाएं भी अकसर होती रहती हैं. उन के द्वारा शारीरिक यौन शोषण व अन्य तरह के शोषण की आशंकाएं हमेशा बनी रहती हैं.

युवती का विवाह यदि अन्यत्र हो जाता है और वैवाहिक जीवन ठीकठाक चलता रहता है, घर में बच्चे भी आ जाते हैं, लेकिन यदि भविष्य में बच्चों को अपनी मां के किसी दूसरे पुरुष से संबंधों के बारे में पता चले तो उन्हें गंभीर मानसिक आघात पहुंचेगा, खासकर तब जब बच्चे टीनएज में हों. मां के प्रति उन के मन में घृणा व उन के बौद्धिक विकास पर भी इस का असर पड़ता है.

इन संबंधों के कारण कई बार पारिवारिक, सामाजिक व धार्मिक विवाद व लड़ाईझगड़े भी हो जाते हैं, जिन में युवकयुवती के अलावा कई और लोगों की जानें जाती हैं. इस के बावजूद यदि युवकयुवती शारीरिक संबंध बना लेने का निर्णय कर ही लेते हैं, तो गर्भनिरोधक विशेषकर कंडोम का प्रयोग अवश्य करें, क्योंकि इस से गर्भधारण व यौन संक्रमण का खतरा काफी हद तक खत्म हो जाता है.

मैं अपने बॉयफ्रेंड से बात करती हूं तो कोई एक्साइटमेंट फील नहीं होता, क्या करूं कि हमारा रिश्ता परफेक्ट बने ?

सवाल

मैं 24 वर्षीया युवती हूं. मैं और मेरा बौयफ्र्रैंड कालेज टाइम से साथ हैं. अब हम दोनों ही जौब करने लगे हैं. एकदूसरे से मिलनाजुलना कम हो गया है. ज्यादातर बातें मोबाइल पर या व्हाट्सऐप पर हो जाती हैं. अब कभीकभी ही हम मिलते हैं. मुझे लग रहा है हम दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ रहा है और जब हम दोनों मिलते हैं तो पहले जैसा स्पार्क नहीं होता और बातचीत में कोई एक्साइटमैंट नहीं फील करते. क्या करूं कि हमारा रिश्ता परफैक्ट बने क्योंकि हम दोनों जल्दी शादी भी करने वाले हैं.

जवाब

एक कपल के तौर पर अपना रिश्ता परफैक्ट बनाने के लिए जरूरी है कि आप अपने पार्टनर से हर तरह की बातें शेयर करें. अगर आप दोनों के बीच कम्युनिकेशन गैप बढ़ रहा है तो समय रहते उसे कम कर लें. अपने कम्युनिकेशन स्टाइल में थोड़ा सुधार ला कर इस समस्या को खत्म किया जा सकता है. कभीकभी पार्टनर से सीरियस डिस्कशंस के बजाय कुछ फनी, नौटी, सैक्सी या हौट बातें कर के देखिए. जैसे, हमारी पहली मुलाकात में तुम ने मेरे बारे में क्या सोचा था? परफैक्ट नाइट डेट के बारे में तुम्हारा क्या आइडिया है, लवमेकिंग के दौरान तुम्हें लाइट्स औन पसंद हैं या औफ, और क्यों? तुम्हें बिकिनी में मैं पसंद हूं? अपनी 3 फेवरेट जगहें बताओ जहां तुम किस करवाना चाहोगे? इस से वे आश्चर्यचकित होने के साथ ही आप की बेबाकी पर फिदा भी हो जाएंगे.

मैं एक युवक से 4 साल से प्यार करती हूं लेकिन अब वह मिलने से मना करता है मैं क्या करूं?

सवाल
मैं एक युवक से 4 साल से प्यार करती हूं. पहले वह भी मुझ से बहुत प्यार करता था हमारे बीच सबकुछ हो चुका है. पहले वह बारबार मिलने आता था पर अब झूठ बोल कर मना करता है. कहता है क्या करूं?

जवाब
आप का रिलेशन 4 साल से है और आप अभी तक उसे नहीं समझ पाईं, हैरानी की बात है. आप ने बताया कि आप के बीच सबकुछ हो चुका है. अकसर प्रेमी शारीरिक संबंध बनाने के बाद विमुख हो जाते हैं कहीं आप के मामले में भी ऐसा ही तो नहीं?

याद कीजिए कि वह सबकुछ होने के बाद कटना शुरू हुआ या पहले से. उस के कटने की वजह जानने की कोशिश कीजिए. अगर अपने में सुधार लाने की आवश्यकता हो तो सुधार कीजिए. अगर उस की कोई कमी है तो उसे बताइए. आप का प्यार है प्यार से मनाइए मान जाएगा.

प्राय: मंगनी होते ही लड़कालड़की एकदूसरे को समझने के लिए, प्यार के सागर में गोते लगाना चाहते हैं. एक बात तो तय रहती है खासकर लड़के की ओर से, क्या फर्क पड़ता है, अब तो कुछ दिनों में हम एक होने वाले हैं, फिर क्यों न अभी साथ में घूमेंफिरें. उस की ओर से ये प्रस्ताव अकसर रहते हैं कि चलो रात में घूमने चलते हैं, लौंग ड्राइव पर चलते हैं. वैसे तो आजकल पढ़ीलिखी पीढ़ी है, अपना भलाबुरा समझ सकती है. वह जानती है उस की सीमाएं क्या हैं. भावनाओं पर अंकुश लगाना भी शायद कुछकुछ जानती है. पर क्या यह बेहतर न होगा कि जिसे जीवनसाथी चुन लिया है, उसे अपने तरीके से आप समझाएं कि मुझे आनंद के ऐसे क्षणों से पहले एकदूसरे की भावनाओं व सोच को समझने की बात ज्यादा जरूरी लगती है. मन न माने तो ऐसा कुछ भी न करें, जिस से बाद में पछतावा हो.

मेघा की शादी बहुत ही सज्जन परिवार में तय हुई. पढ़ालिखा, खातापीता परिवार था. मेघा मल्टीनैशनल कंपनी में अच्छे ओहदे पर थी. खुले विचारों की लड़की थी. मंगनी के होते ही लड़के के घर आनेजाने लगी. जिस बेबाकी से वह घर में आतीजाती थी, लगता था वह भूल रही थी कि वह दफ्तर में नहीं, ससुराल परिवार में है. शुरूशुरू में राहुल खुश था. साथ आताजाता, शौपिंग करता. ज्योंज्यों शादी के दिन नजदीक आते गए दूरियां और भी सिमटती जा रही थीं. एक दिन लौंग ड्राइव पर जाने के लिए मेघा ने राहुल से कहा कि क्यों न आज शाम को औफिस के बाद मैं तुम्हें ले लूं. लौंग ड्राइव पर चलेंगे. एंजौय करेंगे. पर यह क्या, यहां तो अच्छाखास रिश्ता ही फ्रीज हो चला. राहुल ने शादी से इनकार कर दिया. कार्ड बंट चुके थे, तैयारियां पूरी हो चली थीं. पर ऐसा क्या हुआ, कब हुआ, कैसे हुआ? पूछने पर नहीं बताया, बस इतना दोटूक शब्दों में कहा कि रिश्ता खत्म. बहुत बाद में जा कर किसी से सुनने में आया कि मेघा बहुत ही बेशर्म, चालू टाइप की लड़की है. राहुल ने मेघा के पर्स में लौंग ड्राइव के समय रखे कंडोम देख लिए. यह देख कर उस ने रिश्ता ही तोड़ना तय कर लिया. शायद उसे भ्रम था मेघा पहले भी ऐसे ही कई पुरुषों के साथ इस बेबाकी से पेश आ चुकी होगी. आजकल की लड़कियों में धीरेधीरे लुप्त होती जा रही लोकलाज, लज्जा की भनक भी मेघा के सरल व्यवहार में मिलने लगी थी. इन बातों की वजह से ही रिश्ता टूटने वाली बात हुई.

कौन सी बातें जरूरी

इसलिए बेहतर है कोर्टशिप के दौरान आचरण पर, अपने तौरतरीकों पर, बौडी लैंग्वेज पर विशेष ध्यान दें. वह व्यक्ति जिस से आप घुलमिल रही हैं, भावी जीवनसाथी है, होने वाला पति है, हुआ नहीं. तर्क यह भी हो सकता है, सब कुछ साफसाफ बताना ही ठीक है. भविष्य की बुनियाद झूठ पर रखनी भी तो ठीक नहीं. लेकिन रिश्तों में मधुरता, आकर्षण बनाए रखने के लिए धैर्य की भावनाओं को वश में रखने की व उन पर अंकुश लगाने की जरूरत होती है.

प्यार में डूबें नहीं

शादी के पहले प्यार के सागर में गोते लगाना कोई अक्षम्य अपराध नहीं. मगर डूब न जाएं. कुछ ऐसे गुर जरूर सीखें कि मजे से तैर सकें. सगाई और शादी के बीच का यह समय यादगार बन जाए, पतिदेव उन पलों को याद कर सिहर उठें और आप का प्यार उन के लिए गरूर बन जाए और वे कहें, काश, वे पल लौट आएं. इस के लिए इन बातों के लिए सजग रहें- 

हो सके तो अकेले बाहर न जाएं. अपने छोटे भाईबहन को साथ रखें.

बहुत ज्यादा घुलनामिलना ठीक नहीं.

मुलाकात शौर्ट ऐंड स्वीट रहे.

घर की बातें न करें.

अभी से घर वालों में, रिश्तेदारों में मीनमेख न निकालें.

एकदूसरे की भावनाओं का सम्मान करें.

अनर्गल बातें न करें.

बेबाकी न करें. बेबाक को बेशर्म बनते देर नहीं लगती.

याद रहे, जहां सम्मान नहीं वहां प्यार नहीं, इसलिए रिश्तों को सम्मान दें.

कोशिश कर दिल में जगह बनाएं. घर वाले खुली बांहों से आप का स्वागत करेंगे.

मनमानी को ‘न’ कहने का कौशल सीखें.

चटोरी न बनें

मेरी गर्लफ्रैंड शादी करना नहीं चाहती है, मैं क्या करूं?

सवाल

मेरे घर में मेरी शादी की बातें बड़ी जोरोंशोरों से होने लगी हैं जबकि मैं अपनी गर्लफ्रैंड से शादी करना चाहता हूं पर वह मुझ से शादी नहीं करना चाहती. मैं घरवालों और गर्लफ्रैंड के बीच फंस गया हूं.

एक तरफ तो घरवालों ने लड़की ढूंढ़ ली तो दूसरी तरफ मेरी अपनी गर्लफ्रैंड से बातचीत पहले से भी ज्यादा बढ़ गई. वह अब भी मुझ से शादी करना नहीं चाहती और मम्मीपापा मेरी शादी कराने के पीछे पड़े हैं. अब मुझे शादी तो मम्मीपापा की मरजी से करनी ही होगी लेकिन अपनी गर्लफ्रैंड से रिश्ता खत्म कैसे करूं यह समझ नहीं आता.

जवाब
आप अपनी गर्लफ्रैंड से ब्रेकअप न कर के और शादी होने तक रिश्ता कायम रखते हुए गलती कर रहे हैं. आप जानते हैं कि उस से आप की शादी नहीं होगी और आप जल्द ही शादी करने वाले हैं तो फिर उस से रिलेशनशिप निभाते रहने की तुक क्या है. आप अपने दिल के साथ तो खिलवाड़ करेंगे ही, साथ ही समय रहते आगे भी नहीं बढ़ पाएंगे और जब किसी और से शादी करेंगे तो उसे भी खुश नहीं रख पाएंगे. यदि आप शादी के बाद भी इस रिलेशनशिप में रहने की सोच रहे हैं तो वह तो और ज्यादा गलत होगा. बेहतरी इसी में है कि समय रहते इस रिश्ते को खत्म कर आप आगे बढ़ें.

अगर आपकी भी ऐसी ही कोई समस्या है तो हमें इस ईमेल आईडी पर भेजें- submit.rachna@delhipress.biz
 
सब्जेक्ट में लिखे…  सरस सलिल- व्यक्तिगत समस्याएं/ Personal Problem
अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें