मैं बीवी को खुश करने के लिए ताकत की गोलियां खाता हूं, क्या ऐसा करना सही है?

सवाल
मैं 39 साल का हूं और मेरी बीवी 20 साल की है. मेरी सेहत अच्छी है, पर बीवी को पूरा मजा देने के लिए 7 दिनों में एक बार सैक्स की गोली खाता हूं. क्या यह ठीक है?

जवाब

बेवजह सेक्स की दवाएं खाना सेहत के लिए घातक होता है. 19 साल छोटी बीवी को बगैर दवा के भी खुश किया जा सकता है.

आज कल लोगों में सेक्स टाइमिंग को लेकर कई तरह की बातें होती है और इसी वजह से लोग वियाग्रा का उपयोग करते ताकि उनकी सेक्स करने पावर बढ़ जाती है. कई वैज्ञानिको और डॉक्टर्स के 30000 पुरुषों पर किये गए अध्यन के दौरान पता चला की जो पुरुष इरेक्टाइल डिस्फंक्‍शन की समस्‍या के लिए वियाग्रा का इस्‍तेमाल करते है, उनके शरीर में मेलेनोमा का स्तर उच्‍च होता है जो कि जानलेवा होता है. लेकिन इसके एक खुराख प्रतिदिन लेने से आपको ज्यादा नुकसान तो नहीं होता है लेकिन ये आपको कई रोगों से घेर लेती है है और इसकी ली गई खुराक और आवृत्ति मेलेनोमा जोखिम से जुड़ी है.

वियाग्रा के उपयोग से आपको सेक्स करने का मज़ा तो आता ही लेकिन इसके उपयोग से आप अंधे हो सकते है क्योंकि जिन लोगों ने वियाग्रा का प्रयोग किया है रंग का अंधापन आ जाता है वियाग्रा के साइड इफेक्ट के कारण अचानक अँधा होने की नौबत आ जाती है और इससे सब कुछ धुंधला दिंख्ने लगता है और नीला और हरा रंग के बीच का अंतर रोगी को नहीं दीखता है जिससे उसे कलर ब्लाइंडनेस की समस्या हो जाती है क्योंकि वियाग्रा के सेवन आँखों की ऑप्टिक तंत्रिका में रक्त प्रवाह के अवरुद्ध हो जाता है जिससे यह अंधापन धीरे धीरे बढ़ता ही चला जाता है.

ये भी पढ़ें- मेरी मम्मी की सहेली जबरन मेरे साथ संबंध बनाती हैं, मैं उनसे कैसे पीछा छुड़ाऊं?

वियाग्रा के सेवन आंखों पर ही नहीं कानों पर भी इसका बुरा असर पड़ता है, वियाग्रा सेवन करके के बाद आपको खुद को आसमान में महसूस करते हो लेकिन क्या आप जानते है आसमान से गिरे और खजूर में अटके का अर्थ वो यही है की आप अपनी सेक्स टाइमिंग की समस्या को दूर कर देते है लेकिन वियाग्रा के साइड इफ़ेक्ट इतने बुरे है की यह आपको पूर्णतः बेहरा बना देता है और अचानक ही आपकी जो सुनने की शक्ति वो चली जाती है. और आप वियाग्रा के उपयोग से  आप ठीक तरह से तेज आवाज भी नहीं सुन पाते है.

सीने में दर्द में होना एक आम बात है लेकिन यदि आप वियाग्रा का सेवन कर रहे है तो यह आपके लिए काफी नुकसान दायक है और इसे पीडीइ5 इन्हिबिटर्स और नाइट्रोग्लिसरीन (दिल की समस्याओं के लिए दवाओं) का मिश्रण इसी तरह की अन्‍य दवाओं के सेवन के साथ रक्तचाप में अचानक खतरनाक गिरावट का कारण बनता है इसलिए अन्‍य दवाओं के साथ वियाग्रा को लेने से पहले अपने डॉक्‍टर से सलाह लें.और वियाग्रा आपके इरेक्‍शन के समय को बढ़ा देती है, जिससे हालत दर्दनाक हो सकती है. दुर्लभ मामलों में, इरेक्‍शन दर्दनाक और लंबे समय यानी 4 या उससे अधिक घंटे तक हो सकता है. इसलिए वियाग्रा के उपयोग को रोककर तुरंत चिकित्‍सा सहायता लें, नहीं तो यह समस्‍या स्‍थायी हो सकती है.

वियाग्रा के सेवन करने से आपको कई प्रकार की समस्याएं होती है जैसे  सांस लेने में कठिनाई और चेहरा, होंठ, जीभ, या गले की सूजन आदि जैसी कठिनाई होने पर किसी भी प्रकार की एलर्जी आपको होती है तो बिलकुल भी देर न करें और तुरंत डॉक्टर के पास जाएँ क्योंकि कुछ समस्यांए ऐसे होती है जिनका इलाज बिना डॉक्टरी सलाह के नहीं हो सकता है. वियाग्रा के सेवन के बाद कई बार लोगो सेक्स करते समय चक्कर और मतली भी आने लगती है जो सिर और शरीर दोनों को ही काफी नुकसान पहुँचता है.वियाग्रा के साइड इफ़ेक्ट के कारण मर्दानगी भी ख़त्म होती है.आज कल लोगों में सेक्स टाइमिंग को लेकर कई तरह की बातें होती है और इसी वजह से लोग वियाग्रा का उपयोग करते ताकि उनकी सेक्स करने पावर बढ़ जाती है.

ये भी पढ़ें- मेरे बौयफ्रैंड का भाई भी मुझसे प्यार करने लगा है, 

मुझे ऐसा लगता है कि मेरा बौयफ्रेंड मेरी बहन को चाहता है लेकिन सोता मेरे साथ है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 18 साल की हूं और एक लड़के से बहुत प्यार करती हूं. उस के साथ कई बार सेक्स भी कर चुकी हूं. अब मुझे लगता है कि वह मुझे नहीं चाहता, मेरी बहन को चाहता है, पर सोता मेरे साथ है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं एक हिंदू लड़की से प्यार करता हूं पर अब किसी और से उस की शादी हो गई है, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप का प्रेमी चालाक है. वह मुफ्त में आपको और आप की बहन को चक्कर में रख रहा है. आप दोनों नाता तोड़ लें.

ये भी पढ़ें- जब भी मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की बात करता हूं तो वे टाल जाती है, मैं क्या करूं?

जब भी मैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ सेक्स करने की बात करता हूं तो वे टाल जाती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 23 साल का हूं और 23 साल की ही लड़की से पिछले 7 सालों से प्यार कर रहा हूं. मैं उस की सारी ख्वाहिशें पूरी करता हूं और उस पर खुल कर पैसे भी खर्च करता हूं. सेक्स के बारे में बात करने पर वह टाल जाती है. उस का बदन छूता हूं, तो बुरा मानती है. कहीं वह मुझे बेवकूफ तो नहीं बना रही है?

ये भी पढ़ें- मेरी भाभी चाहती हैं कि मैं उनका मां बनने में साथ दूं, मैं क्या करूं?

जवाब-

पहले आप खुद को टटोलें कि आप का मकसद सिर्फ उस के साथ सोना ही है या आप उस से शादी भी करना चाहते हैं. अगर आप का इरादा शादी करने का है, तो शादी की बात करें, और शादी कर के खूब सेक्स करें. लड़की अगर किसी भी बात के लिए तैयार नहीं, तो इस का मतलब है कि उसे इस ऊंच नीच की समझ है. वह अच्छी बीवी साबित होगी.

ये भी पढ़ें- मैं अपनी बड़ी बहन की दोस्त को पसंद करता हूं, मुझे क्या करना चाहिए?

मैं एक लड़के से प्यार करती हूं लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 20 साल की हूं और एक लड़के से प्यार करती हूं. लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मेरे घर वाले इस कारण मुझ से खुश नहीं हैं. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

जवाब-

सब से पहले तो आप ही सोचिए क्या आप एक बेटे के बाप के चक्कर में पड़ कर ठीक कर रही हैं? आप के घर वालों की नाराजगी जायज है. दरअसल, आप का प्यार एकतरफा है. वह आदमी, जो एक बच्चे का बाप है, आप को भी मूर्ख बना रहा है व अपने घर वालों को भी.

आप भावना में बह कर कोई ऐसा कदम न उठा बैठिएगा कि बाद में पछताना पड़े. अच्छा तो यही होगा कि आप अपने इस प्यार को यहीं समाप्त कर दें, क्योंकि यह सिर्फ आप की तरफ से एकतरफा है. वह आप का यौनशोषण करेगा और फिर छोड़ देगा. उस का तो परिवार है, आप अपना व अपने मातापिता का सम्मान भी खो बैठेंगी, साथ ही, अगर उस का आप के प्रति लगाव रहा तो उस का परिवार भी उजड़ेगा.

इधर, आप के मातापिता नाराज रहेंगे. सो, सब को बचाने की जिम्मेदारी आप की है. आंखों से एकतरफा प्यार की पट्टी उतार कर असलियत को देखिए.

ये भी पढ़ें- सेक्स के दौरान मैं बहुत जल्दी ढीला पड़ जाता हूं, क्या मुझे कोई बीमारी तो नहीं है?

मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं तो वह मना कर देती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 19 साल का एक लड़का हूं और मेरी 18 साल की एक गर्लफ्रैंड भी है. हम पिछले एक साल से साथ हैं. मैं जब भी अपनी गर्लफ्रैंड के साथ जिस्मानी रिश्ता बनाने की बात करता हूं, तो वह मना कर देती है. इस बात पर हमारी बहुत लड़ाई होती है. वह कहती है कि शादी से पहले ऐसी डिमांड रखी तो वह मु झ से रिश्ता तोड़ लेगी. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं क्रिकेटर बनना चाहता हूं पर मेरे घर वाले इस के लिए बिलकुल भी तैयार नहीं हैं, मैं क्या करूं?

जवाब-

आप की गर्लफ्रैंड आप से कहीं ज्यादा समझदार लगती है. आप उस की मरजी के बिना क्यों जिस्मानी संबंध बनाना चाहते हैं और क्यों वह मना कर रही है, इन दोनों बातों पर ठंडे दिमाग से गौर करें. अगर आप दोनों शादी करना चाहते हैं तो सैक्स संबंधों की जिद पर दोस्ती न तोड़ें. यह भी एक हसीन एहसास है, इसे ऐंजौय करें. जबरदस्ती करेंगे तो अपनी गर्लफ्रैंड की निगाह में गिरेंगे ही, इसलिए जब तक वह खुद हां न करे, तब तक सैक्स की डिमांड न करें.

ये भी पढ़े- स्कूल में बाकी साथी मुझे बूढ़ा कह कर चिढ़ाते हैं जिससे की मेरा पढ़ाई में भी मन नहीं लगता है, मैं क्या करू?

मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

सवाल

मैं 28 साल का हूं, 16 साल की उम्र से ही मैंने मास्टरबेशन करना शुरू कर रहा हूं. मुझे लगता है कि इससे मेरी सेक्स लाइफ प्रभावित हो रही है. अब मैं 10 सेकेंड में ही इजैक्युलेट कर देता हूं. इसके अलावा मुझे पौर्न देखने की बुरी आदत है. सोते वक्त मुझे कभी-कभी सेक्स के सपने आते हैं और मेरा इजैक्युलेशन हो जाता है. मैं मास्टरबेशन की इस उत्तेजना को कैसे कम करूं?

ये भी पढ़ें- मेरी शादी को 3 साल हो चुके हैं. सेक्स के दौरान मैं बहुत जल्दी ढीला पड़ जाता हूं. क्या मुझे कोई बीमारी तो नहीं है.

 जवाब 

आपने जो टिप्स मांगे हैं उनसे आपको सेक्शुअल एक्सपीरियंस को बेहतर तरीके से समझने में मदद मिलेगी. आप बिल्कुल सही कह रहे हैं कि आपको अपने सेक्शुअल बिहेवियर को सुधारने की जरूरत है. हालांकि इसमें कुछ महीने का समय लग जाएगा. अब यह आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप अपने तरीकों में बदलाव लाएं और जो उद्देश्य है उसे पाने की कोशिश करें. इस संबंध में सेक्स एक्सपर्ट या फिर काउंसलर आपकी मदद कर सकता है.

ये भी पढ़ें- मेरे जेठ मुझसे जबरन संबंध बनाना चाहतें हैं, मैं क्या करूं?

मेरी भाभी जबरदस्ती मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 26 साल का ग्रेजुएट नौजवान हूं और एक काल सैंटर में काम करता हूं. मेरी भाभी जबरदस्ती मेरे साथ जिस्मानी संबंध बनाती है. भैया को इस बारे में सब पता है. वे गुस्से में कहते हैं कि तुम दोनों देवरभाभी आपस में शादी कर लो. मेरी भाभी भी ऐसा ही चाहती है. मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मैं एक लड़के से प्यार करती हूं, लेकिन उस की शादी हो चुकी है और उस का एक बेटा भी है. मैं क्या करूं?

जवाब-

कोई भी शौहर अपनी बीवी के जिस्मानी संबंध भाई से तो क्या किसी भी मर्द से बरदाश्त नहीं कर पाता है, फिर आप का भाई क्यों बीवी को तोहफे की तरह दे रहा है?

मुमकिन है कि आप की भाभी के स्वभाव में कोई कमी हो या भाई में ही कोई कमजोरी जिस के चलते भाई उस से छुटकारा पाना चाहता है. सब कुछ ठीक-ठाक लगे तो आप भाभी से शादी कर सकते हैं, पर उस के पहले आप के भाई को उसे तलाक देना पड़ेगा.

ये भी पढ़ें- मुझे मास्टरबेशन की आदत है, 10 सेकेंड में इजैक्युलेट हो जाता हूं. क्या करूं?

मेरी पत्नी पोर्न मूवी देख कर मुझ से ऐसे ही स्टैप्स सेक्स के दौरान करने को कहती है, मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 32 साल का विवाहित पुरुष हूं. दांपत्य जीवन सुखमय है, पर अब कुछ महीनों से परेशान हूं. मेरी पत्नी पोर्न मूवी देख कर मुझ से ऐसे ही स्टैप्स सेक्स के दौरान करने को कहती है. शुरुआत में तो मुझे भी आनंद आया पर कई स्टैप्स ऐसे उलटेसीधे हैं कि मुझे कुछ समझ में नहीं आता. बताएं मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- धीरेधीरे मुझे सेक्स टौएज की लत लग गई. कृपया बताएं कि सेक्स टौएज कितना सुरक्षित है?

जवाब-

विवाहोपरांत सेक्स संबंध में एकदूसरे का खयाल रखना औरपूर्ण संतुष्टि का भाव दांपत्य जीवन का मूल आधार है और फिर सेक्स तो कुदरत का दिया एक बेजोड़ तोहफा है. अगर पत्नी की इच्छा सेक्स संबंध के दौरान विभिन्न आसनों का प्रयोग कर इसे और भी आनंददायक बनाने की है तो इस के लिए आप को प्रैक्टिस करनी पड़ेगी.

आप इस के लिए ‘कामसूत्र’ साहित्य की मदद ले सकते हैं. इस में रतिक्रीड़ा के विविध आसनों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया गया है. सेक्स संबंध के दौरान पत्नी से खुल कर बातचीत करें और एकदूसरे का सहयोग करें. रात को बिस्तर पर जाने से पहले हलका, मगर पौष्टिक खाना लें. इस से सेक्स क्रिया में स्फूर्ति बनी रहेगी.

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सैक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

धीरेधीरे मुझे सेक्स टौएज की लत लग गई, कृपया बताएं कि सेक्स टौएज कितना सुरक्षित है?

सवाल-

मैं 21 वर्षीय युवती हूं और होस्टल में रहती हूं. मेरी रूममेट मेरी बहुत अच्छी दोस्त बन चुकी है. हम कभीकभी मोबाइल पर एकसाथ पोर्न मूवी भी देखते हैं. अभी कुछ दिनों पहले मेरी रूममेट सैक्स टौएज ले कर आई. उस ने इस का उपयोग मुझे भी करने को कहा. पहले तो मुझे संकोच हुआ पर धीरेधीरे मुझे इस की लत लग गई. कृपया बताएं कि सैक्स टौएज कितना सुरक्षित है? कहीं मैं कुछ गलत तो नहीं कर रही?

ये भी पढ़ें- ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सैक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

जवाब-

अगर हाइजीन का ध्यान रखा जाए तो सैक्स टौएज के इस्तेमाल से कोई गंभीर खतरा नहीं है. मगर बाजार में चोरीछिपे मिलने वाले सैक्स टौएज के कई रेंज भारत सहित और कई देशों में प्रतिबंधित और गैरकानूनी है.

बेहतर तो यही होगा कि अभी आप अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें. मोबाइल पर पोर्न मूवी देखने की लत भी आप की छूट सकती है, बशर्ते सुबह उठने की आदत डालें और अच्छा साहित्य, पत्रपत्रिकाएं पढ़ें. संभव हो तो अपनी रूममेटसे भी दूरी बनाने के लिए कमरा बदल लें.

ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले पैसों की खातिर मेरी शादी करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

ब्रैस्ट का साइज हैवी होने के कारण सेक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

सवाल-

मैं 26 साल की हूं. पीरियड्स के दौरान मेरी ब्रैस्ट का साइज हैवी हो जाता है. ब्रैस्ट कड़ी भी हो जाती है. पीरियड्स के कुछ दिनों बादतक भी यह समस्या बनी रहती है. इस से सेक्स के दौरान मैं सही महसूस नहीं करती. बताएं मैं क्या करूं?

ये भी पढ़ें- मेरे घरवाले पैसों की खातिर मेरी शादी करवाना चाहते हैं, मैं क्या करूं?

जवाब-

पीरियड्स के दौरान ब्रैस्टहैवी होना कोई गंभीर समस्या नहीं है. ऐसा आमतौर पर सौल्ट रिटैंशन की वजह से होता है. बेहतर होगा कि आप फैमिली डाक्टर से मिलें और उन्हें अपनी परेशानी बताएं. उचित उपचार व खानपान से न सिर्फ इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है, बल्कि आप का सौल्ट रिटैंशन और कंजैशन भी कम होजाएगा.

ये भी पढ़ें- मैं रेलवे में नौकरी करना चाहता हूं. उचित सलाह दें?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें