Bigg boss 16: फिनाले से कुछ दिन पहले ही बाहर होगा ये कंटेस्टेंट, इविक्शन होगा और भी मजेदार

टीवी के कॉन्ट्रोवर्शियल रियलिटी शो बिग बॉस 16 का फिनाले वीक शुरू हो गया है. शो के ग्रैंड फिनाले में अब महज चंद दिन बचे हैं ऐसे में हर कोई बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के विजेता की बात कर रहा है. हर कोई जानना चाहता है कि शिव ठाकरे (Shiv Thakare), प्रियंका चाहर चौधरी और एमसी स्टेन में से कौन बिग बॉस 16 का विनर बनेगा. लेकिन इस बीच शो से जुड़ी एक शॉकिंग न्यूज सामने आई है. बिग बॉस में फिनाले से पहले मीड विक एविक्शन होगा. यानी ग्रैंड फिनाले से पहले एक कंटेस्टेंट का पत्ता शो से कट जाएगा. वहीं, अब बाहर होने वाले कंटेस्टेंट का नाम भी सामने आ गया है. दावा है कि निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस से बाहर हो गई हैं.

दरअसल, बिग बॉस के 16वें सीजन में मिड वीक एविक्शन जनता के हाथ में है. सामने आए प्रोमो से साफ हो गया है कि शो में ऑडियंस की एंट्री हुई है और तीन राउंड के तहत हर किसी ने अपने फेवरेंट कंटेस्टेंट के लिए वोट डाला है. इस टास्क में जो हारेगा वह बिग बॉस 16 से बाहर हो जाएगा. वहीं, बिग बॉस के फैन पेज पर इस टास्क का रिजल्ट सामने आ गया है. फैन पेज के मुताबिक, बिग बॉस 16 के ग्रैंड फिनाले के इतना करीब आकर निमृत कौर अहलूवालिया इविक्ट हो गई हैं. उन्हें लोगों के सबसे कम वोट मिले हैं. इसके साथ ही अब प्रियंका, शिव, एमसी स्टेन, शालीन भनोट और अर्चना गौतम टॉप पांच में पहुंच गए हैं.

बिग बॉस 16 में निमृत कौर अहलूवालिया की जर्नी से दर्शक खुश नहीं हैं. शो में निमृत को बिग बॉस ने पहली कैप्टन बनाया था. इस फैसले से कई कंटेस्टेंट खुश नहीं हुए थे. वहीं, फिनाले से चंद दिन पहले बिग बॉस ने ही निमृत को पहली फाइनलिस्ट भी बना दिया. मेकर्स के इस फैसले से फैंस काफी ज्यादा भड़क गए थे, जिस वजह से उन्हें काफी ट्रोल भी किया गया.

Bigg Boss 16: नॉमिनेशन होगा और भी बेहतरीन, प्रिंयका ही नहीं शिव समेत फंसेगा घर का हर एक कंटेस्टेट

कलर्स टीवी का रियलिटी शो बिग बॉस(Bigg Boss16) अपने चर्म सीमा पर पंहुचने जा रहा है शो को खत्म होने में ज्यादा समय नही रह गया है शो में हर दिन नए मोड़ सामने आ रहे है ऐसे में इन दिनों शो के मेकर्स शो को और बेहतरीन बनाने में जुट चुके है जिसके लिए आने नॉमिनेशन कुछ अलग ही हटके होने वाला है. आइए बताते है पूरी खबर

आपको बता दे, कि शो में नजर आ रहे कंटेस्टेंट्स के लिए यह हफ्ता काफी जरूरी है क्योंकि इस हफ्ते को पार करने वाले खिलाड़ी ही फिनाले वीक में जगह बनाएंगे. लेकिन इससे पहले सबको नॉमिनेशन टास्क का सामना करना है, जिसमें मेकर्स एक बहुत बड़ा ट्विस्ट लाने वाले हैं. पूरे सीजन में घरवाले एक दूसरे को नॉमिनेट करते नजर आए हैं. लेकिन फिनाले वीक से पहले अब नॉमिनेशन टास्क भी पूरी तरह पलट गया है.

दरअसल, बिग बॉस 16 (Bigg Boss 16) के मेकर्स ने सोशल मीडिया पर शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें घरवाले नॉमिनेशन टास्क में खुद को बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं. प्रोमो में देखा जा सकता है कि बिग बॉस ने घरवालों को 9 मिनट का समय दिया है और जो कंटेस्टेंट अपने अनुमान के हिसाब से 9 मिनट के सबसे पास रहेगा, वह नॉमिनेशन से बच जाएगा. हालांकि, इसमें भी एक ट्विस्ट है. टास्क के दौरान हर कंटेस्टेंट को बाहर की दुनिया के बारे में थोड़ा-थोड़ा बताया जाएगा. इसके अलावा, बिग बॉस भी उनसे बात करेंगे, जिससे कंटेस्टेंट का ध्यान भटेगा. ऐसे में देखना होगा कि कौन-कौन से कंटेस्टेंट इस टास्क को पूरा कर पाते हैं.

हालांकि, इस टास्क से पहले बिग बॉस 16 को अपना पहला फाइनलिस्ट भी मिल गया है. निमृत कौर अहलूवालिया (Nimrit Kaur Ahluwalia) बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट बनी हैं. हालांकि, यह चांस उन्हें बिग बॉस द्वारा ही दिया गया. लेकिन घरवालों को भी निमृत से टिकट टू फिनाले छिनने का मौका मिला, जिसमें कोई भी सफल नहीं हो पाया. बीते एपिसोड में भी टिकट टू फिनाले पाने का मौका मिला. लेकिन आखिर में यह टास्क भी रद्द हो गया, जिस वजह से निमृत शो की पहली फाइनलिस्ट बनीं.

Bigg Boss 16: फरहा खान ने भाई को बचाने के लिए मंडली के 3 सदस्यों को किया नॉमिनेट

सलमान खान का सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस 16 में काफी ट्विस्ट एंड टर्न देखने को मिल रहे है. यही वजह है कि फैंस इस शो के लिए काफी एक्साइटेड रहते है. बिग बॉस में इस हफ्ते फैमिली वीक रहा है बीते दिन घर में साजिद खान की बहन फराह खान, शिव ठाकरे की मां और प्रियंका चाहर चौधरी के भाई की एंट्री हुई. बीते एपिसोड में घरवालों के बीच नॉमिनेशन टास्क हुआ, जिसमें साजिद, शिव और प्रियंका के घरवालों ने भी हिस्सा लिया. इस टास्क में ऐसे कुछ हुआ कि फराह खान को अपने भाई के खास दोस्तों को नॉमिनेट करना पड़ा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

दरअसल, बिग बॉस ने घरवालों को तीन हिस्से में बांट दिया था, जिसमें शिव, अर्चना, प्रियंका और साजिद हाईपर एक्टिव ग्रुप में थे. टीना, शालीन अब्दु और सौंदर्या एक्टिव ग्रुप में थे. और सुंबुल, निमृत, श्रीजिता और एमसी स्टेन लोस्ट टीम में थे. बिग बॉस ने सभी कंटेस्टेंट्स को इन तीन टीम में से किसी एक टीम को नॉमिनेट करना था. इस टास्क के दौरान हर टीम के साथ एक प्राइज मनी भी थी. हाईपर एक्टिव टीम की प्राइज मनी 5 लाख थी. एक्टिव टीम वालों के साथ 10 लाख प्राइज मनी जोड़ी गई. वहीं, लोस्ट टीम के साथ 20 लाख प्राइज मनी जुड़ी थी. सबसे पहले बिग बॉस ने फराह खान को इसके लिए बुलाया. इस दौरान उन्हें समझ नहीं आ रहा था कि वो किसे नॉमिनेट करें. हालांकि बाद में प्राइज मनी और अपने भाई को बचाने के चक्कर में उन्होंने लोस्ट ग्रुप को नॉमिनेट कर दिया. खास बात तो यह है कि इस ग्रुप में 3 कंटेस्टेंट मंडली के थे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

ये तीन हुए घर में नॉमिनेट

आपको बता दे, कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सुंबुल तौकीर खान, श्रीजिता डे, एमसी स्टेन और निमृत कौर का नाम शामिल है. अब देखने ये दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य घर से बेघर होता है. वहीं आज के एपिसोड में एमसी स्टेन की मां एंट्री लेंगी, जिसे देख वो इमोशनल हो जाएंगे. इसके अलावा अर्चना के भाई भी इस घर में एंट्री लेंगे

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें