Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह के सपोर्ट में बोलीं संभावना सेठ, कहा ‘बेकार का अफेयर छोड़ दे तो वह बहुत आगे निकलेगी’

बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss Ott)  में कंटेस्टेंट के बीच खूब हंगामा देखने को मिल रहा है. कंटेस्टेंट के बीच हर छोटी-सी छोटी बात पर जमकर बहस हो रही है. अक्षरा सिंह सुर्खियों में छाई हुई है. तो वहीं भोजपुरी स्टार संभावना सेठ उनका सपोर्ट कर रही है.

संभावना सेठ चाहती है कि अक्षरा सिंह इस गेम को जीते. एक्ट्रेस ने अपना एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब मैंने बिग बॉस में गयी थी को मुझे सबसे वीक कंटेस्टेंट समझा जाता था. संभावना ने कहा कि मैंने वहां गेम नहीं खेला था. घर में मैं दिल से रही थी.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Monalisa ने ‘साड़ी के फॉल सा’ पर किया धमाकेदार डांस, देखें Viral Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Big Boss Fan Page (@bigbossott)

 

एक्ट्रेस ने आगे कहा कि अब जो भी इमेज बन गई है, मैंने कभी परवाह नहीं की. संभावना सेठ ने अक्षरा का सपोर्ट करते हुए कहा कि मैं उसे पर्सनल लेवल पर जानती हूं. मुझे विश्वास है कि वह बिंदास खेलेगी. उन्होंने ये भी कहा कि मैंने अक्षरा से हमेशा कहा है कि वह बेकार का अफेयर छोड़ दे तो वह बहुत आगे निकलेगी.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

संभावना सेठ ने आगे कहा कि अक्षरा को मेरा फुल सपोर्ट है. मैं अक्षरा के लिए जरूर बिग बॉस देखूंगी. एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि अगर वो शो की विनर होती हैं तो भोजपुरी स्टार को एक स्ट्रांग कंटेस्टेंट के रूप में देखा जाएगा.

Bigg Boss Ott फेम अक्षरा सिंह की फिल्म ‘जान लेबू का’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

‘बिग बौस ओटीटी’ पर भोजपुरी भाषा की अस्मिता की लड़ाई लड़ते हुए हंगामा बरपा रही भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह की पांचों उंगलियां घी में हैं.उन्होने कोरोना काल की आपदा को अवसर बनाते हुए लगभग हर सप्ताह नया संगीत वीडियो ‘यूट्यूब’ चैनल पर पोस्ट करते हुए जमकर शोहरत बटोरी तो
वहीं राहत मिलने पर अपनी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग भी की.

इसी वजह से अक्षरा सिंह  दिनेशलाल यादव निरहुआ के साथ वाली भोजपुरी फिल्म ‘‘जान लेबू का’’ का फर्स्ट लुक बाहर आते ही वायरल हो गया. फिल्म ‘‘जान लेबू का’’की खासियत यह है कि काफी लंबे समय बाद दिनेश लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर नजर आने वाले हैं. फिल्म के पोस्टर में दोनों का अपियरेंस बेहद आकर्षक और भव्य है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर Khesari Lal Yadav ने लाइव के दौरान मिलाया अपनी धोखेबाज गर्लफ्रेंड से, देखें Video

मजेदार बात यह है कि अक्षरा सिंह इन दिनों करण जौहर के संचालन में प्रसारित हो रहे ‘बिग बाॅस ओटीटी’पर नजर आ रही हैं, जबकि दिनेश लाल यादव भी सलमान खान के संचालन में ‘बिग बाॅस’का हिस्सा रह चुके हैं और अब यह दोनों कलाकार फिल्म ‘‘जान लेबू का’’ में एक साथ नजर आने वाले हैं.

चर्चाएं हैं कि ‘बिग बाॅस ओटीटी’ की वजह से अक्षरा सिंह को जो शोहरत मिल रही है, उसी को भुनाने के लिए फिल्म‘‘जान लेबू का’’के निर्माता श्रेय श्रीवास्तव और निर्देशक दिनकर कपूर ने फिल्म का फस्ट लुक वायरल किया है.

फिल्म ‘जान लेबू का’ के निर्देशक दिनकर कपूर कहते हैं-‘‘हमारी यह फिल्म एक यथार्थ परक सामाजिक प्रेम कहानी पर आधारित है,जिसे हमने एकदम साफ सुथरे तरीके से और नए ट्रेंड के हिसाब से बनाया है.हमारी फिल्म हर वर्ग में दर्शकों को पसंद आने वाली है.फिल्म के गाने तो अभी से लोग पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी सुपर स्टार खेसारीलाल यादव की फिल्म ‘चोरी चोरी चुपके चुपके’ का फर्स्ट लुक हुआ वायरल

सबसे बड़ी बात यह कि हमारी यह फिल्म अक्षरा सिंह और दिनेषलाल यादव निरहुआ के प्रषंसकों के लिए एक तोहफा होगी. हम सभी के लिए गर्व की बात है कि अक्षरा सिंह,‘बिग बौस ओटीटी’पर भी भोजपुरी भाषा की अस्मिता को आंच नहीं आने दे रही हैं. हम और हमारी फिल्म की पूरी यूनिट की कामना है कि अक्षरा सिंह ‘बिग बौस’ जीत कर ही आएं.

इससे पहले हमारी फिल्म के हीरो दिनेशलाल यादव निरहुआ ने भी ‘बिग बॉस’में भोजपुरी के मान को बढ़ाने के साथ ही भोजपुरी कलाकारों के लिए ऐसे प्लेटफार्म के लिए रास्ता बनाया था.ऐसे दिग्गज कलाकार के साथ फिल्म ‘जान लेबू का’ का निर्माण हुआ है,जिसकी एक झलक अब सभी के सामने है.’’

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

फिल्म‘‘जान लेबू’’में दिनेष लाल यादव निरहुआ और अक्षरा सिंह के साथ जोया खान, महिमा गुप्ता, मनोज टाइगर, दीपक भाटिया, नीलिमा पांडेय, इशा, जफर खान, शंकर मिश्रा और अरविंद वाहे की अहम भूमिकाएं हैं. फिल्म के कैमरामैन मनोज कुमार,एक्शन निर्देषक प्रदीप खड़गे,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे, कॉस्ट्यूम डिजायनर बादशाह और संवाद लेखक मांगेश केदार प्रवीन कुमार हैं.

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह से बदला लेने के लिए शमिता सेट्टी ने कीं ये प्लानिंग

बिग बॉस ओटीटी में भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह और शमिता सेट्टी के बीच लड़ाई देखने को मिली. अक्षरा शमिता के उम्र को लेकर मजाक उड़ाया. तो वहीं इस हफ्ते वीकेंड के बार में शमिता शेट्टी और दिव्या अग्रवाल के बीच लड़ाई देखने को मिली.

विकेंड के वार में करण जौहर ने बताया कि दिव्या पीठ पीछे शमिता की बुराई करती है. बता दें कि शमिता दिव्या को अपनी दोस्त मानती थी, जिस कारण उन्हें इस खुलासे से झटका लगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह ने उड़ाया शमिता शेट्टी का मजाक, कहा ‘मां की उम्र की है और तमीज नहीं है’

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शमिता शेट्टी और अक्षरा सिंह के लड़ाई के बाद शमिता ने दिव्या की तरफ दोस्ती का हाथ बढ़ाया. शमिता ने दिव्या से कहा है कि पुरानी बातों को भूलकर आगे बढ़ा जाए और फिर से दोनों दोस्त बन जाएं.

ये भी पढ़ें- Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

शमिता की ये बात सुनकर दिव्या शांत हुई लेकिन उन्होंने पूरी तरह से शमिता को माफ नहीं किया. दिव्या ने कहा कि वो सारी बाते अचानक नहीं भूल सकती.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

शमिता दिव्या का सहारा लेकर अक्षरा सिंह से बदला लेना चाहती है. अब शो में ये देखना होगा कि शमिता की ये प्लानिंग कामयाब होती है या नहीं?

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर जाने से पहले Akshara Singh ने शेयर किया ये Video

Bigg Boss Ott: अक्षरा सिंह के समर्थन में आए भोजपुरी खलनायक नीरज यादव

मशहूर निर्माता निर्देशक और कार्यक्रम संचालक करण जौहर ओटीटी  प्लेटफार्म पर ‘‘बिग बाॅस ओटीटी’’लेकर आए हैं,जिसका संचालन भी करण जौहर ही कर रहे हैं. इसमें भोजपुरी सुपर स्टार अक्षरा सिंह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री का प्रतिनिधित्व कर रही हैं.

‘बिग बाॅस’ के इस नए फॉर्मेट में अभी तक अक्षरा सिंह की परफॉर्मेंस काफी सराहनीय रही है.तो वहीं भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तथा अक्षरा सिंह के साथ काम कर चुके कई कलाकार इन दिनों ‘बिग बाॅस’के घर केे बाहर से अक्षरा सिंह का हौसला बढ़ाते हुए उनकी जीत की कामना कर रहे हैं.

akshara singh

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott: किसने कहा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से साॅरी!

ऐसे ही कलाकारों में से एक हैं नीरज यादव. जी हां! भोजपुरी सिनेमा के मशहूर खलनायक और अक्षरा सिंह के साथ काम कर चुके अभिनेता नीरज यादव ने कहा है कि अक्षरा सिंह बिग बॉस जीतकर आएं और भोजपुरी का मान बढ़ाएं.

नीरज ने कहा-‘‘अक्षरा सिंह एक बेहतरीन कलाकार और सहयोगी इंसान हैं. जब हमने अक्षरा सिंह के साथ पहली बार फिल्म‘‘प्रतिघात’’में अभिनय किया था,तब उनके सहयोग की वजह से इस फिल्म में अपनी अभिनय प्रतिभा का अच्छा प्रदर्शन कर पाए थे. अक्षरा सिंह उस वक्त तक स्टार बन चुकी थी,मगर मुझे सेट पर एक भी दिन इस बात का अहसास नही हुआ कि वह बड़ी अदाकारा हैं.मैं तो उनके मिलनसार स्वाभाव का कायल हॅूं.

akshara singh

ये भी पढ़ें- Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

हम उनसे यही अपील करेंगे कि आप डट कर मुकाबला करें.कभी कभी होता है कि भोजपुरी बैकग्राउंड से होने की वजह से अन्य लोगों द्वारा लेटडाउन किया जाता है, मगर अक्षरा डाउन न हों.हम उनके लिए खूब वोट करेंगे और दर्शकों से भी अपील करते हैं कि आप भी वोट करें.वैसे इस शो के संचालक/होस्ट करण जौहर एक न्याय प्रिय इंसान हैं.उनके रहते किसी के भी साथ इस शो में अन्याय नहीं हो सकता.’’

akshara singh

गोरखपुर,उत्तर प्रदेश निवासी के रहने वाले अभिनेता नीरज यादव अब तक दिनेशलाल यादव निरहुआ, रवि किशन, खेसारीलाल यादव जैसे कलाकारों के साथ 45 फिल्में कर चुके हैं.वहीं उनकी अदाकारी के जलवे साउथ इंडस्ट्री में भी खूब देखने को मिलते हैं.वह दक्षिण भारत में इन दिनों फिल्म ‘‘मक्खी’’ फेम अभिनेता सुदीप के साथ काम कर रहे हैं, जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है.

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई और आ्रॅस्ट्रेलिया में भी होनी है. उन्होंने कन्नड़ सुपर स्घ्टार शिवराम के साथ भी फिल्म की है. वहीं अभी हाल ही में शाही कुमार के साथ उनकी फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है.हिंदी में इस फिल्म का नाम ‘पुलिस फोर्स’है.

Bigg Boss Ott: किसने कहा भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह से साॅरी!

‘बिग बॉस ओटीटी’ का एक सप्ताह पूरा हो गया. इस एक सप्ताह के अंदर बिगबाॅस ओटीटी में काफी झगड़े व गाली गलौज हुए. अक्षरा सिंह और दिव्या अग्रवाल के बीच भी जमकर नोकझोंक हुई.भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह और अभिनेत्री शमिता शेट्टी के बीच खाने को लेकर काफी झगड़े हो चुके है.

इतना ही नही इस ‘वीकेंड का वार’ में उर्फी को ‘बिग बाॅस ओटीटी’ के घर से एलीमिनेट किया जा चुका है. लेकिन ‘बिग बॉस ओटीटी’ के पहले वीकेंड का वार में अक्षरा सिंह का जलवा नजर आया. इसी के चलते बिग बाॅस ओटीटी के होस्ट करण जौहर ने अक्षरा सिंह से ‘साॅरी’ भी कहा तो वहीं करण जौहर ने अक्षरा से उलझने की वजह से दिव्या अग्रवाल को भी खूब सुनाया और कहा कि भोजपुरी इंडस्ट्री अलग नहीं है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth की मां हुईं बीमार, देखें ये इमोशनल Video

बहुत सारी इंडस्ट्री होते हुए भी हम भारतीय सिनेमा के हिस्सा हैं. इसलिए हम सभी का फर्ज बनता है कि भारतीय सिनेमा को सम्मान दिया जाए. बिग बॉस ओटीटी के पहले सप्ताह में घर की कैप्टन अक्षरा सिंह थीं,जिन पर दिव्या अग्रवाल ने भोजपुरी सिनेमा को लेकर टिप्पणी की थी.

यूं तो अक्षरा सिंह ने दिव्या अग्रवाल को पहले भी जवाब देते हुए कहा था कि उत्तर प्रदेश व बिहार के जरुर हैं, मगर कमजोर नहीं हैं. कुछ ऐसा ही वीकेंड के वार के दौरान करण जौहर के सामने भी देखने को मिला. यहां भी अक्षरा सिंह,दिव्या अग्रवाल पर खूब बरसीं. अक्षरा ने कहा-‘‘खुद को शो कॉल्ड सुपर स्टार कहने वाले लोग हमें यह ना बताएं कि हम इनसे बात कर नीचे गिर जाएंगे. हमें फक्र है कि भोजपुरी भाषा और भोजपुरी सिनेमा का हम लोग प्रतिनिधित्व करते हैं, आप नहीं.

ये भी पढ़ें- Rani Chatterjee का लेटेस्ट लुक देखकर यूजर्स ने लिखा ‘ये क्या हाल बनाया’

आप हमें ना बताएं. हमको हमारा संस्कार, हमारी तमीज, हमारी सभ्यता सहित सब कुछ पता है.’’ अक्षरा ने जिस तरह से अपना पक्ष रखते हुए भोजपुरी के संदर्भ में बात की,उससे करण जौहर भी सहमत नजर आए और करण ने कहा- ‘‘भारतीय सिनेमा का सम्मान करना हम सबका फर्ज है. भोजपुरी सिेनमा बड़ी इंडस्ट्री है.’’

Bigg Boss Ott: शो में पहुंचे Siddharth Shukla और Shehnaaz Gill, केमेस्ट्री ने लूटी महफिल

बिग बॉस के मशहूर कपल सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill)  की जोड़ी फैन्स को खूब पसंद आती है. फैंस को सिंडनाज के फोटोज और वीडियो का बेसब्री से इंतजार रहता है. दोनों की दोस्ती बिग बॉस हाउस में हुई थी और इन्हें आज भी अक्सर साथ में देखा जाता है.

इसी बीच सिद्धार्थ शुक्ला (Siddharth Shukla) और शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के घर पहुंचे हैं. बिग बॉस में दोनों को 2 साल बाद देखा गया हैं. जिसका फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ें- Anupamaa की बहू किंजल असल जिंदगी में हैं बेहद हॉट, Photos देख फैंस हुए दीवाने

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

वूट सिलेक्ट ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिडनाज ने घर में धमाकेदार एंट्री ली है. शहनाज गिल बेहद खूबसूरत लग रही हैं तो वहीं सिद्धार्थ शुक्ला भी काफी handsome नजर आ रहे हैं.

ये भी पढ़ें- ‘थपकी प्यार की’ फेम Sheena Bajaj ने इस खास मौके पर मेहंदी में लिखा रोहित का नाम, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

वीडियो में आप देख सकते हैं कि सिडनाज ‘तुहाडा कुत्ता टॉमी’ सॉन्ग पर धमाकेदार डांस कर रहे हैं तो वहीं करण जौहर भी उनका साथ दे रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2 में राम और प्रिया बने नकुल मेहता-दिशा परमार, सामने आया ये प्रोमो

 

View this post on Instagram

 

A post shared by BiggBoss OTT (@biggboss__update)

 

फोटो क्रेडिट इंस्टाग्राम

Bigg BOSS Ott: भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने खोया आपा, गुस्से में कहीं ये बात

भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT)  में खूब धमाल मचा रही हैं.  वह घर में एक गेस्ट के तौर गई हैं. अक्षरा सिंह और घर के कई सदस्यों के बीच तकरार शुरू हो गई है. शो से जुड़ा एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

हाल ही में शो के मेंकर्स ने एक वीडियो जारी किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि घर के अंदर अक्षरा सिंह की लड़ाई हुई है. जिसके बाद अक्षरा सिंह ने आपा खो दिया है. और वह बुरी घरवालों पर बरस रही हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने घरवालों को खूब खरी-खोटी सुनाई. आइए बताते हैं क्या कहा एक्ट्रेस ने.

ये भी पढ़ें- Imlie की पल्लवी ने रातों-रात छोड़ा शो, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

 

इस वीडियो में अक्षरा सिंह चिल्लाकर कहती हैं मैं हाइपर हूं, अभी मेरा बीपी हाई है. मेरा हाथ-पैर कांप रहा है अभी दूर जाओ. आप सभी लोग मुझसे दूर जाओ.  इसके बाद एक्ट्रेस कहती हैं, पहले दिन से मैं सबका झेल रही हूं. कभी कोई कुछ बोल रहा है कभी कोई कुछ बोल रहा है.

ये भी पढ़ें- प्रेग्नेंट हैं Kundali Bhagya फेम ईशा आनंद, तीन महीने पहले हुई थी शादी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

 

एक्ट्रेस आगे कहती है कि यूपी-बिहार से हैं तो क्या तमाशा हैं क्या. हमको भी आती है अंग्रेजी बोलनी. इसके बाद वह कहती हैं, मुझे भी इंसल्ट फील होता है लेकिन मैं यहां तमीज से रहना चाहती हूं. ये मेरे मां-बाप ने सीखाया है. सबसे तमीज से रहने का, सबसे प्यार से रहने का.

भोजपुरी एक्ट्रेस Akshara Singh ने एक्स बॉयफ्रेंड पवन सिंह को लेकर किया बड़ा खुलासा, पढ़ें खबर

भोजपुरी इंडस्ट्री फेमस एक्ट्रेस अक्षरा सिंह सुर्खियों में छायी हुई है. एक्ट्रेस इन दिनों बिग बौस OTT में नजर आ रही हैं. हर सीजन की तरह इस बार भी बिग बॉस हाउस में कंटेस्टेंट के बीच लड़ाई शुरू हो गई है. अक्षरा सिंह ने Bigg Boss OTT में जाने से पहले अपने एक्स-बॉयफ्रेंड और भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया था. आइए बताते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है.

एक इंटरव्यू के अनुसार अक्षरा सिंह ने अपने एक्स-बॉयफ्रेंड पवन सिंह के साथ अएपने रिलेशनशिप को लेकर बड़ा खुलासा किया है. रिपोर्ट के अनुसार एक्ट्रेस ने कहा कि पता नहीं क्यों, लोग अक्सर मेरा नाम को-स्टार्स के साथ जोड़ देते हैं.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss के घर जाने से पहले Akshara Singh ने शेयर किया ये Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने कहा, लोग अक्सर मेरा नाम को-स्टार्स के साथ जोड़ देते हैं

अक्षरा सिंह ने आगे कहा कि मैं किसी के साथ फिल्म या गाना करती हूं तो वे सोचते हैं कि मेरा उस व्यक्ति के साथ अफेयर चल रहा है. बताया जा रहा है कि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि हैरानी की बात यह है कि कोई भी मुझसे नहीं पूछता है कि क्या मैं उस व्यक्ति के साथ रिलेशनशिप में हूं?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

अक्षरा सिंह ने एक्स बॉयफ्रेंड पवन कुमार सिंह को लेकर किया खुलासा

खबरों के अनुसार अक्षरा सिंह ने एक्स बॉयफ्रेंड पवन कुमार सिंह को लेकर भी बड़ा खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उनके साथ मेरा एक्सपीरियंस ऐसा था जिसे मैं कभी नहीं भूल सकती. कंट्रोवर्सी के बाद हम दोनो अलग हो गए और हमारे बीच सब कुछ खत्म हो गया है. मैं काफी समय पहले ही इन चीजों से बाहर निकाल चुकी हूं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्ट्रेस Sambhavna Seth की मां हुईं बीमार, देखें ये इमोशनल Video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Akshara Singh (@singhakshara)

 

Bigg Boss OTT: पहले दिन ही हुई लड़ाई, ये कंटेस्टेंट हुआ नॉमिनेट

छोटे पर्दे का विवादित शो बिग बॉस ओटीटी का आगाज हो चुका है. यह टीवी पर 6 हफ्ते बाद टेलिकास्ट किया जाएगा. फिलहाल इस शो के OTT प्लेटफॉर्म पर टेलिकास्ट किया जा रहा है. करण जौहर इस शो को  होस्ट कर रहे हैं. टीवी पर 6 हफ्ते बाद  सलमान खान इस शो को होस्ट करेंगे. आइए आपको बताते हैं, बिग बॉस ओटीटी के लेटेस्ट अपडेट के बारे में.

शो में टीवी एक्ट्रेस रिधिमा पंडित (Ridhima Pandit)  ने एंट्री की है. शो के थीम के अनुसार लड़कियों को ‘स्टे कनेक्टेड’ थीम के अनुसार ही एक लड़के को चुनना था.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: एनिवर्सिरी सरप्राइज देख भड़केगी सई तो क्या करेगा विराट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इस प्रक्रिया में अंत में दो कंटेस्टेंट दिव्या अग्रवालऔर रिधिमा पंडित बचीं. तो वहीं चुने जाने के लिए सिर्फ एक मेल कंटेस्टेंट बचा था. ऐसे में करण जौहर ने पार्टनर चुनने की कमान मेल कंटेस्टेंट के हाथ में सौंप दी.

ये भी पढ़ें- Ghum Hai KisiKey Pyaar Meiin: ट्रिप पर विराट करेगा सई को प्रपोज तो पाखी बनेगी जासूस

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot Select (@vootselect)

 

मेल कंटेस्टेंट करण नाथ ने रिधिमा पंडित को चुना. दिव्या अग्रवाल अकेली रह गईं. तो वहीं शो के करेंट होस्ट करण जौहर ने कहा कि दिव्या को पूरी टीम के लिए एविक्शन के लिए नॉमिनेट किया जाएगा.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voot (@voot)

 

इसी बीच दिव्या अग्रवाल और Pratik Sehajpal में बहस हो गई. दिव्या ने कहा कि उन्हें इस शो की जरूरत नहीं है बल्कि प्रतीक को है. दिव्या गुस्से से आगबबूला हो गई और प्रतीक को भी दे दी. प्रतिक भी वह नाराज हो गये और उन्होंने कहा कि इस गलती का अंजाम क्या होगा ये जल्द ही पता चलेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें