सरस सलिल विशेष
डार्क सर्कल्स जैसा कि नाम से ही मालूम होता है आंखों के नीचे (और कभीकभी ऊपर) बनने वाले काले घेरे होते हैं. ये कई कारणों से हो सकते हैं जैसे, अनिद्रा, तनाव, धूल या धुआं इत्यादि. खून के ठीक तरह से संचालन न होने से या उम्र बढ़ने के कारण त्वचा ढीली व कमजोर पड़ने से भी डार्क सर्कल्स होने लगते हैं.
COMMENT