शायद ही कोई ऐसा शहर हो, जहां देह व्यापार न होता हो. बस बात इतनी सी है कि कोठों की जगह अब आधुनिक साधनों से सज्जित स्पा और मसाज सेंटर खुल गए हैं. अगर लड़कियों की बात करें तो इन में कई मजबूर होती हैं तो कुछ पैसे और ऐशोआराम की चाह में ऐसा करती हैं...