हरियाणा के व्यवसाई राममेहर जागलान की कार रात में सुनसान सड़क पर जलती मिली. सूचना पा कर जब पुलिस पहुंची तब भी कार जल रही थी और उस में एक शव भी था. बाद में वहां पहुंचे राममेहर के बेटे आशीष ने बताया कि पापा ने उसे फोन कर के लुटेरों के बारे में बताया था.