कहानी के बाकी भाग पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

सौजन्य- मनोहर कहानियां

उस की मौत के कुछ दिन पहले की काल डिटेल्स का एनालिसिस किया गया. लिस्ट में अधिकांश महिलाओं के नाम थे. उन्हीं में से एक नाम रोशनी का भी था, जिस की पिछले 2 दिनों में आरती से कुछ ज्यादा ही बातें हुई थीं. रोशनी ने उसे कई बार काल की थी और बातचीत के कुछ काल 4-5 मिनट से भी अधिक के थे.

पुलिस ने रोशनी को पूछताछ के लिए थाने बुलवाया. उस ने भी राहुल की तरह सिरे से इनकार कर दिया कि लक्ष्मी उर्फ आरती की मौत से उस का कोई संबंध है. हालांकि वह दुखी हो कर बोली कि उस के मरने से उस का 2 हजार रुपया भी डूब गया.

उस ने बताया कि उस ने उसे एक काम के लिए 10 हजार रुपए दिलवाए थे. उस में से मुझे भी 2 हजार मिलने वाले थे. वह अकसर उसे काम दिलवाया करती थी. उस के बदले में उसे भी कुछ कमीशन मिल जाता था.

काम के बारे में पूछने पर उस ने ‘छोडि़ए न साहब’ कहते हुए टाल दिया था. बहुत कुरेदने पर बताया कि अमीरों की पर्टियों में उन्हें मेहमानों की खतिरदारी आदि के लिए बुलाया जाता था. यही उन का काम था.

रोशनी पर पुलिस ने अतिरिक्त दबाव बनाया. उन्हें लगा कि वह आरती के बारे में कुछ जानकारी दे सकती है. बातोंबातों में रोशनी ने स्वीकार कर लिया कि वह भी अपने परिवार से अलग रहती है. उस का परिवार में कोई नहीं है.

रोशनी आरती की तरह तलाकशुदा तो नहीं थी, लेकिन पति द्वारा दूसरी शादी करने के बाद से ही वह अलग रह रही थी. बदले में खर्च के लिए पति से महीने के 8000 रुपए  वसूलती है. पति उस का बच्चा अपने साथ रखता है. रोशनी ने यह भी बताया कि उस की जानपहचान मीरा राजावत के प्रेमी नीरज परमार से भी है.

आगे की कहानी पढ़ने के लिए सब्सक्राइब करें

डिजिटल + 24 प्रिंट मैगजीन

(1 साल)
USD10
 
सब्सक्राइब करें

डिजिटल

(1 महीना)
USD2
 
सब्सक्राइब करें
और कहानियां पढ़ने के लिए क्लिक करें...