Zee Plex पर फिल्म ‘खाली पीली’ देखने के लिए चुकाने पड़ेंगे इतने रूपए, पढ़ें खबर

सिनेमाघर बंद है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म की बल्ले बल्ले है. नेटफ्लिक्स (Netflix), अमेजॉन (Amazon), एम एक्स प्लेयर (MX Player), इरोज नाउ (Eros Now), हॉटस्टार डिजनी (Hotstar Disney) सहित सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म का दावा है कि पिछले 5 महीने के अंदर उनके दर्शकों की संख्या 40 लाख बढ़ गई है. इतना ही नहीं, अब इन्हें विज्ञापन भी मिलने लगे हैं. तो वहीं अब दर्शकों की सिनेमा देखने की भूख को भुनाने के लिए तरह-तरह की पैतरे बाजी भी शुरू कर दी गई है.

ये भी पढ़ें- एक बार फिर सलमान खान ने जीता फैंस का दिल, खुद ही घटाई अपनी फीस

‘जी स्टूडियो’ (Zee Studio) का पहले से ही अपना ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी 5’ (Zee 5) है. मगर अब ‘जी स्टूडियो’ ने एक नया ओटीटी प्लेटफॉर्म ‘जी प्लैक्स’ (Zee Plex) शुरू किया है. ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘जी प्लैक्स’’ के लिए किसी को भी ‘‘जी प्लैक्स’’ का वार्षिक ग्राहक बनने की आवश्यकता नहीं है. बल्कि इस ओटीटी प्लेटफार्म पर हर इंसान को हर बार प्रति फिल्म शुल्क चुकाना पड़ेगा. इतना ही नहीं इस ओटीटी प्लेटफार्म से फिल्म को डाउनलोड भी नही कर सकते. इसी वजह से अब दो अक्टूबर को ‘‘जी प्लैक्स’’ पर आने वाली पहली मौलिक फिल्म ‘‘खाली पीली’’ (Khaali Peeli) देखने के लिए हर इंसान को 299 रूपए चुकाने होंगे.

अली अब्बास जफर और ‘जी स्टूडियो’ द्वारा निर्मित तथा मकबूल खान निर्देशित इस मसाला फिल्म में ईषान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) की जोड़ी है. इस बात से अभी से दर्शकों के बीच रोष बढ़ता जा रहा है. दर्शकों का मानना है कि सिनेमाघर बंद होने का अनुचित फायदा उठाते हुए ‘‘जी प्लैक्स’’ जैसे ओटीटी प्लेटफॉर्म दर्शकों को ठगने का काम कर रहे हैं. क्योंकि पीवीआर जैसे मल्टीप्लैक्स में भी एक फिल्म को देखने के लिए दर्शक को इतनी बड़ी रकम कभी नहीं चुकानी पड़ी. यहां तक कि सुबह के शो में तो कई मल्टीप्लैक्स की टिकटें महज पचास या सौ रूपए ही है. लोग सवाल कर रहे हैं कि ईषान खट्टर (Ishaan Khattar) और अनन्या पांडे (Ananya Pandey) जैसे नए कलाकारों की फिल्म देखने के लिए वह 299 रूपए क्यों चुकाए.

फिल्म‘‘खाली पीली’’ की कहानी एक चोर, जो कि अब टैक्सी ड्राइवर बन चुका है और एक वेश्या के बीच की प्रेम कहानी है.

ये भी पढ़ें- इस एक्ट्रेस की बोल्ड फोटोज देख फैंस के उड़े होश, वायरल हुईं फोटोज

‘‘जी प्लैक्स’’ द्वारा इतनी बड़ी रकम लिए जाने की घोषणा से लोगों के बीच नाराजगी की वजह यही है कि यह ओटीटी प्लेटफार्म तो मल्टीप्लैक्स से भी अधिक पैसे वसूल रहा है. हमें याद रखना होगा कि अभी भी ‘एम एक्स प्लेअर’ जैसे कुछ ओटीटी प्लेटफार्म मुफ्त में फिल्में व वेब सीरीज देखने का अवसर दे रहे हैं. ‘एम एक्स प्लेअर’ पर भी ‘आइ एम नाॅट ब्लाइंड’ जैसी मौलिक फिल्में व ‘‘आश्रम’’ जैसी वेब सीरीज प्रसारित हो रही हैं. इतना ही नही ओटीटीे प्लेटफार्म ‘‘सिनेमा प्रिन्योर’’ भी प्रति फिल्म सिर्फ निन्यानबे रूपए ही ले रहा है.

‘‘जी स्टूडियो’’ के पदचिन्हो पर चलते हुए अब कई बड़े बड़े प्रोडक्शन हाउस भी अपना अपना ओटीटी प्लेटफार्म शुरू करने जा रहे हैं और यह सभी अपने प्रोडक्शन की फिल्मों को अपने ओटीटी प्लेटफार्म पर ‘‘जी प्लैक्स’’ की ही तरह शुल्क वसूलते हुए लोगों को दिखाने वाले हैं. ‘‘यश राज फिल्मस’’आगामी 27 सितंबर को यशराज चोपड़ा के जन्मदिन पर इसकी घोषणा करने वाला है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14 में एंट्री लेने से पहले इस एक्ट्रेस के दिखाया अपना बोल्ड अवतार, वायरल हुईं Photos

खैर, ‘जी प्लैक्स’ पर ‘‘खाली पीली’’ को 299 रूपए देकर कितने दर्शक देखते हैं, उसी पर इस तरह के ओटीटी प्लेटफार्म का भविष्य निर्भर करेगा.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें