जरीन खान क्यों हुई भावुक?

हाल ही में शार्ट फिल्म ‘उड़ने दो’ का ट्रेलर मुंबई में लौन्च किया गया. इस मौके पर अभिनेत्री जरीन खान अतिथि के तौर पर आई थीं. इस दौरान उन्होंने फिल्म निर्माता ऊषा काकड़े से एक सवाल पूछा और उन्होंने यह जानने  कि कोशिश की, जो युवा माएं हैं या जो पहली बार मां बनी हैं, वे अपने बच्चे को अच्छे और बुरे स्पर्श के बारे में किस तरह समझाएं.

short movie

इस प्रश्न का उत्तर देते हुए फिल्म निर्माता ऊषा काकड़े ने बताया कि उन्होंने अब तक इसके 3 लाख बच्चों के साथ सेशन किए हैं और उन्हें बहुत मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. जब यह चल रहा होता है तो बच्चों से संबंधित कई प्रकार के प्रश्न पूछते हैं कि माता-पिता के हाथों स्नान करना चाहिए या नहीं.

इस पर उत्तर देते हुए वह उन्हें बताती हैं बच्चों से कि उनके स्पर्श की भावभंगिमा से आपको समझ में आ जाता है और अब आपको तय करना चाहिए और यही बात वह अन्य के बारे में भी बताती है. उनका उत्तर सुनकर जरीन भावुक हो गईं.

दरअसल ‘उड़ने दो’ एक शार्ट फिल्म है जिसमें फिल्म अभिनेत्री रेवती ने मुख्य भूमिका निभाई है. गौरतलब है कि इस शार्ट फिल्म के माध्यम से बच्चों को अच्छे और बुरे स्पर्श से अवगत कराना है ताकि अगर उनके साथ कहीं पर भी कोई गलत काम हो रहा है तो वह तुरंत इसकी जानकारी उनके माता-पिता को दे सकें या औनलाइन शिकायत के जरिए भी कर सकते हैं. इस मौके पर मनीष मल्होत्रा, लारा दत्ता, पंकजा मुंडे और अमृता फडणवीस भी उपस्थित थे.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें