YRKKH: शो में आएगा जबदस्त ट्विस्ट, गणगौर पर मंजरी करेगी बड़ा ड्रामा

टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में मेकर्स ने पूरी जान लगा दी है शो  में बड़े-बड़े ट्विस्ट आ रहे है शो में हर दिन कुछ नया देखने को मिल रहा है ये शो 14 सालों से दर्शकों को लुभा रहा है और एंटरटेन कर रहा है. इन दिनों सीरियल की कहानी में अक्षरा, अभिमन्यु, अभिनव और आरोही के ऊपर चल रही है. सीरियल में दो कपल दिखाए जा रहे हैं, लेकिन फैंस अक्षरा और अभिमन्यु के मिलने का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन इसी बीच गणगौर की शुरुआत होने वाली है. बीते एपिसोड में देखने के लिए मिला कि अबीर घर लौट आया है और यहीं से उसका इलाज चलेगा. अब अपमकिंग एपिसोड में क्या क्या होने वाला है. आइए आपको बताते हैं.

आपको बता दें, कि आपकमिं एपिसोड़ में देखने को मिलेगा कि अबीर के घर आने पर गोयनका हाउस में खुशियां लौट आएगी और घर को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा. अबीर अपने मामू के साथ मिलकर गेम खेलता हुआ दिखाई देगी. इसी दौरान घर में गणगौण की पूजा की बात उठेगी. मिमी के सुरेखा और स्वर्णा को बताती है कि इस बार घर में सब मिलकर ही गणगौण की पूजा करेंगे. आरोही और अक्षरा साथ होंगे. यह सुनकर हर कोई हैरान रह जाता है और मिमी को मना करता है. लेकिन वह नहीं मानती और सीधा मंजरी को फोन कर देती है.

मंजरी करेगी बड़ा ड्रामा

अपकमिंग एपिसोड़ में देखने को मिलेगा कि मंजरी मिमी की बात सुनकर हैरान रह जाती है. वह मिमी को कुछ नहीं बोलती. लेकिन वह घर में तमाशा खड़ा कर देती है. पहले तो वह सबको बताती है कि मां जी को फोन आया है और वह चाहती है कि इस बार का गणगौर सब साथ मनाए. अक्षरा और आरोही साथ हो. इस बात पर अभिमन्यु बोलता है, ‘यह तो अच्छी बात है। हम सब जाएंगे.’ लेकिन मंजरी मना कर देती है और कहती है कि साथ गणगौण नहीं मनाया जाएगा. हालांकि, थोड़ी बहस के बाद वह मान जाती है.

ये रिश्ता क्या कहलाता है में आगे देखने के लिए मिलेगा कि गोयनका और बिरला परिवार में गणगौण की पूजा की तैयारी शुरू हो जाती है. रात में परिवार के सभी औरतें मूर्ति बनाती हैं. लेकिन उससे पहले अपने-अपने घर में अक्षरा और आरोही खूब डांस करती है. उन दोनों का डांस इस तैयारी में रंग जमा देती है. वहीं, इस मौके पर अभिनव हैरान रह जाता है. वह पहली बार अक्षरा को इतना खुश और डांस करते हुए देखता है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें