YRKKH: लीप के बाद ऐसे होगा अक्षरा -अभिमन्यु का होगा आमना-सामना

स्टार प्लस का हिट सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) सालों से दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है. सीरियल में अब तक कई सारे मोड़ आ चुके हैं. जो की कहानी को और दिलचस्प बना रही है अभी कहानी अक्षरा और अभिमन्यु की जिंदगी के इर्द-गिर्द घूम रही है. अब तक सीरियल में देखने को मिला है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा और अभिमन्यु अलग हो गए हैं और कहानी में छह साल का लीप भी आ गया है. दोनों अपनी लाइफ में खुश रहने की पूरी कोशिश कर रहे हैं लेकिन वे अब तक एक-दूसरे को नहीं भूले. लेकिन इस सीरियल में अब बहुत बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. छह साल से जहां अक्षरा सबसे दूर अपने बेटे और अभिनव के साथ खुश है, उसका सामना अभिमन्यु से हो सकता है. आइए आपको अपकमिंग एपिसोड का ट्विस्ट बताते हैं.

ये रिश्ता क्या कहलाता है के बीते एपिसोड में देखने को मिला था कि बिरला हाउस की औरतें अस्पताल में अपना मेडिकल चैकअप करवाने आई हुई थीं. इस दौरान अभिमन्यु अपनी मां मंजरी से कुछ बात कर रहा होता है. वहीं, अपकमिंग एपिसोड में देखने को मिलेगा कि अस्पताल में उनकी मुलाकात कायरव से होती है, जो रूही का कुछ सामान देना आता है. इस दौरान कायरव का सारा गुस्सा अभिमन्यु पर निकल जाता है. कायरव अभी पर अपनी दोनों बहनों की जिदंगी को बर्बाद करने का आरोप लगाता है. वह कहता है कि तुमने अक्षरा को तलाक दे दिया और सोचा कि कोई तुमसे इसका जवाब नहीं मांगेगा. साथ ही अब तुम आरोही की भी जिंदगी बर्बाद कर रहे हो.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by @abhira_0.2

शो में देखने को मिलेगा कि कायरव की बात सुनकर मंजरी थोड़ा परेशान हो जाती है और फिर वह अभिमन्यु से बात करती है. वह चाहती है कि अभी आरोही से शादी कर ले. हालांकि, वह ऐसा करने से मना कर देता है. दूसरी तरफ, अम्मा अभिनव को समझाती है कि उसे अपने और अक्षरा के रिश्ते को सच करना चाहिए. दोनों को असल में शादी करनी चाहिए. हालांकि, अभिनव इसके लिए मना कर देता है.

6 साल बाद मिलेंगे अक्षरा-अभिमन्यु

इन सबके बीच कहानी में एक जबरदस्ट ट्विस्ट आने वाला है. शो में अक्षरा और अभिमन्यु को मिले हुए छह साल हो गए हैं. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि दोनों का जल्द ही आमना सामना होगा. शिमला की फार्मा मार्केट में अक्षरा का स्टॉल लगने वाला है, जहां बड़े बड़े डॉक्टर खाने को चैक करेंगे. यहां पर अभिमन्यु भी आएगा. अब देखना होगा कि क्या अक्षरा अभिमन्यु के सामना जाती है या नहीं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें