इन दिनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्ख मल्होत्रा मीडिया की सुर्खियों में बने हुए है दोनों के फैंस काफी एक्साइटिड दिख रहे है दरअसल, दोनों की जल्द शादी होने वाली है जिसकों लेकर मीडिया में चर्चाएं शुरु हो रखी है.दोनों जल्द ही शादी के बंधन बंधने जा रहे है.
आपको बता दें, कि कियारा अडवाणी और सिद्धार्थ की शादी फंक्शन 6 फरवरी से शुरु होगी और 8 फरवरी तक चलेंगी.दोनों के बारें में चर्चाएं रुकने का नाम नहीं ले रही है बताया जा रहा है कि दोनों की शादी शाही अंदाज में किसी महल में होने जा रही है.
View this post on Instagram
शादी के लिए जैसलमेर के आलीशान पैलेज सूर्थगढ़ को चुना है अथिया शेट्टी और के एल राहुल के बाद ये साल की दूसरी सबसे बडी शादी होगी. सूर्यगढ़ का हर एक रुम लैविश और शाही फील देता है.सूर्यगढ़ में सबसे मंहगा और सूंदर कमरें थार हवेली के है. दिसमें इनडोर पूल और साथ में 3 बेडरुम वाला कमरा है. इस रुम का किराया एक दिन का 1, 30,000 रुपए है.
ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, अगर सूर्यगढ़ में फरवरी महीने में रुकने का प्लान है, तो एक दिन का किराया लगभग 24,000 से 76,000 रुपये है.
बता दें, कि रात के समय लोकगीत, रेगिस्तान और चारो ओर जलती लाइट्स से पैलेस का नजारा अलग ही नजर आता है. इंडिया टुडे को मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थ और कियारा को ये जगह काफी पसंद आई थी, जिसके बाद उन्होंने यहां शादी करने का फैसला किया.
View this post on Instagram
कपल की वेंडिग तैयारी जोरों-शोरों से शरु हो चुकी है.सिद्धार्थ और कियारा अपनी शादी में किसी भी तरह की कमी नहीं देखना चाहते है इसलिए उन्होंने सूर्यगढ़ पैलेस को चुना है.दोनों की शादी में कुल 84 कमरे बुक किए गए है. मेहमानों के लिए 70 से ज्यादा लग्जरी गाडियों को इंतजाम किया गया है.
बताते चले कि दोनों की लव स्टोरी की शुरुआत शेरशाह मूवी के सेट से शुरु हुई थी.बीच में कई बार इन दोनों के ब्रेकअप की खबरे आई, लेकिन अब दोनों एक दूसरे के होनें जा रहे है.