भोजपुरी गीत ‘बाबुल की शिक्षा-कन्या के वचन’ हुआ वायरल, देखें Video

सामाजिक व पारिवारिक भोजपुरी गीतों को नए सिरे से लेकर आने वाली भोजपुरी संगीत कंपनी ‘‘विजय लक्ष्मी म्यूजिक’’ ने आज एक और पारंपरिक भोजपुरी विवाह गीत ‘बाबुल की शिक्षा – कन्या के वचन‘ रिलीज किया, जो कि रिलीज होते ही वायरल हो गया.

यह विवाह गीत बेहद खूबसूरत है और एक संदेश देने वाला गीत है. इसमें शादी के वक्त माता पिता की तरफ से उनकी अपनी बेटी को जो संदेश दिया जाता है और उस वक्त बेटी जो वचन देती है, उसी को इस गीत में बखूबी चित्रित गया है.यह गीत हर इंसान के दिल को छू रहा है.तभी तो इसे काफी पसंद
किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी एक्टर यश कुमार ने अपनी बेटी अदिति के जन्मदिन पर गया दिल छू लेने वाला गाना, देखें Video

विवाह गीत ‘बाबुल की शिक्षा – कन्या के वचन’ से पहले भी विजय लक्ष्मी म्यूजिक ने एक से बढ़ कर एक हिट गाने दिए हैं.अब वह फिर से एक बार नए गाने के साथ हाजिर हैं. इस खूबसूरत गाने को अपनी आवाज में स्वरबद्ध करने वाली गायिका काजल श्री कहती हैं- ‘‘यह गाना मेरे दिल के करीब है. इस गाने में हमारे देश के वैवाहिक संस्कार और शिष्टाचार निहित हैं. मुझे पूरा भरोसा है कि लोग इस गाने को भरपूर प्यार
और आशीर्वाद देंगे, क्योंकि यह गाना कहीं न कहीं हर इंसान के दिल को छू लेने वाला व सभी कोको जोड़ने वाला है.

इस गाने की संगीत की धुन भी बेहद शानदार है.’’ काजल श्री इससे पहले कई विवाह गीत के अलावा ‘‘‘कईसे मिले आइहो’,‘हमहू हली आई..’चुप रहू चुप रहू’जैसे कई गीत गाकर भोजपुरी श्रोताओं व दर्शकों के बीच अपनी एक अलग पहचान बना चुकी हैं.

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में ज्यादा है कास्टिंग काउच: सुप्रिया प्रियदर्शनी

विवाह गीत ‘बाबुल की शिक्षा – कन्या के वचन‘ विजय लक्ष्मी भोजपुरी ट्यून के यूट्यूब चैनल से रिलीज हुआ है.इस गीत के गीतकार रवि चोपड़ा,संगीतकार प्रियांशु सिंह, वीडियो निर्देशक रंजीत कुमार
सिंह और एडिटर प्रशांत कुमार सिंह हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें