बीते दिन बॉलीवुड के मशहूर एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा और एक्ट्रेस कियारा अडवाणी ने जैसेलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में साथ फेरे लिए है. दोनों एक दूजे के हो गए है. कपल बीती रात शादी की तस्वीरें भी शेयर की है.जिन्हे देख फैंस खुशी से झूम उठे है. सिद्धार्थ और कियारा को ढेर सारी शुभकामनाएं भी दी है.बता दे, कि कियारा ने शादी का आउटफिट ही नहीं ज्वैलरी भी चुन-चुनकर पहनी थी. जिसमें सबसे खास थे उनके कलीरे. जी हां, कलीरे को डिजाइन उन्होंने अलग ही ढंग से कराया था और कलीरे में कपल की लव स्टोरी तक छुपी हुई है.
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी का कलीरा किसी और ने नहीं बल्कि डिजाइनर मृणालिनी चंद्रा ने डिजाइन किया है. उन्होंने एक वीडियो के जरिए कलीरे की बारीक से बारीक डिटेल साझा की. मृणालिनी चंद्रा ने अपने वीडियो के जरिए बताया कि कलीरे में कैसे चांद, तारों, तितलियों के जरिए कपल की लव स्टोरी बयां की गई है.कियारा आडवाणी के लिए मृणालिनी चंद्रा ने एक मैसेज भी शेयर किया, जिसमें उन्होंने लिखा, “खूबसूरत कलीरा, हमारी खूबसूरत दुल्हन कियारा आडवाणी के लिए. जो सूरज, चांद और तारों के साथ सपनों की जादुई दुनिया बनाते हैं.कपल की खूबसूरत लव स्टोरी के साथ डिजाइन किया गया.”
मृणालिनी चंद्रा ने कियारा आडवाणी के कलीरे की झलक भी शेयर की. एक्ट्रेस के कलीरे में कपल के प्यारे डॉग ऑस्कर की भी तस्वीर थी. इतना ही नहीं, पूरा कलीरा चांद और तारों से सजा हुआ था. यहां तक कि उसमें KS भी लिखा था, जिसका मतलब है कियारा और सिद्धार्थ. इसके अलावा कई लड़ियों में तितलियां भी पिरोई गई थीं.
View this post on Instagram
कियारा आडवाणी के कलीरे का वीडियो शेयर करते हुए मृणालिनी चंद्रा ने लिखा, “हमारा सिग्नेचर लव स्टोरी कलीरा खूबसूरत कियारा आडवाणी के लिए. चांद, तारों, कपल और तितलियों के बीच यहां एक सोच कपल के पेट ऑस्कर के लिए भी समर्पित है. इस कलीरे को बेहद दिल से तैयार किया गया है.”