आम लोगों की तरह सैलिब्रिटी भी काम शुरु करने से पहले भक्ति का सहारा जरूर लेते देखे गए हैं लेकिन जब यही काम पौपुलर स्टार्स करते नजर आते हैं तो ये एक आम बात से उठकर मुद्दा बन जाता है. ऐसा ही Cricket जगत के स्टार्स करते नजर आते हैं. जो भक्ति से इस कदर जुड़े हुए हैं कि वो क्रिकेट के मैदान में भी नजर आता है.
View this post on Instagram
Cricket के जानेमाने खिलाड़ी भक्ति में आज कुछ इस तरह सिमट गए है कि उन्हे अंधविश्वासी कहा जा सकता है वे अपना कोई भी काम बिना भक्ति के शुरु करते हुए नहीं नजर आते है. सबसे ज्यादा चर्चा में विराट कोहली नजर आते हैं जिनके अक्सर पत्नी अनुष्का के साथ वीडियो वायरल होती रहती है, इसके बाद क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी भक्तिभाव दिखाने से बिलकुल पीछे नहीं हटते है, वे धर्मकर्म से जुड़े हर कार्यकर्म में नजर आते हैं, तो क्या इन क्रिकेटर्स का भक्त होना युवाओं के लिए सही है.
विराट कोहली
हाल ही में विराट कोहली पत्नी अनुष्का के साथ लंदन में राम भजन करते हुए नजर आए. उनका वीडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है, कई लोग हैरान हैं तो कई उन्हे Blessing देते हुए नजर आ रहे हैं. इसमें अनुष्का राम ‘जय श्री राम’ का जप करती दिख रही है अनुष्का इन दिनों फिल्मों में नजर नहीं आती है शायद भक्ति ही अब उनका एक सहारा बन चुका है जिसमें लीन होकर अंधविश्वास की ओर जाती दिख रही है. खबरों के मुताबिक, जल्द वे ‘चकदा एक्सप्रेस’ मूवी में एक्टिंग करती नजर आएंगी.
लंदन के एक वीडियो में राम भजन का प्रोग्राम हो रहा है यहां के सभी लोग राम नाम का जाप करते दिख रहे हैं. साथ में विराट कोहली शांत बैठे दिख रहे हैं. ये वीडियो अब हर खबर की हेडलाइन बन चुका है कि क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी इन दिनों राम भजन करते दिख रहे हैं. बता दें कि पिछले साल भी कपल ने कीर्तन अटैंड किया था जिसकी कुछ फोटोज अनुष्का ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी. हालांकि ये पहली दफा नहीं विराट कोहली शिव भक्त है जिससे जुडी कई बार वे स्टोरी और फोटो शेयर करते नजर आते है.
सचिन तेंदुलकर
सचिन तेंजदुलकर जिन्हें खुद क्रिकेट का भगवान कहा जाता है वे खुद भगवान से दूर नहीं रहते है, सचिन तेंदुलकर हमेशा से ही आध्यात्मिक रहे हैं. उन्हे भक्ति पर इतना विश्वास रहा है कि वे अपने क्रिकेट किट में भगवान का स्टिकर और भगवान की कुछ मूर्तियां रखते हैं.
सोशल मीडिया की बात करें तो वह हमेशा गणेश चतुर्थी और दिवाली जैसे मौकों पर अपनी तस्वीर भगवान के साथ जरूर पोस्ट करते हैं. खेल के दिग्गज और भारत के सबसे प्रभावशाली व्यक्ति होने के नाते, उन्हे अंधविश्वास की श्रेणी में देखा जा सकता है कि वह किस तरह अपने हर काम के लिए धर्म कर्म का सहारा लेते हैं. इतना ही नहीं, अयोध्या राम मंदिर भी वे अंबानी परिवार के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी.
सचिन अपने पूरे परिवार को लेकर किसी भी धर्म सम्मेलन मे नजर आ जाते हैं उनका इस तरह का होना कहीं न कहीं अंधविश्वासी होना दर्शाता है. हालांकि उनके फैंस को ये सब खूब पसंद आता है. सोशल मीडिया पर सचिन तेंदुलकर की ऐसी कई वीडियोज है जिसमें वह भक्ति करते नजर आते हैं.
केशव महाराज
केशव महाराज साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हैं. केशव अपनी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं, वे दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज कहे जाते हैं. लेकिन भक्ति से उनका भी गहरा नाता जुड़ा है. केशव महाराज खुद बताते हैं कि वे हनुमान के अंधभक्त है. वह हिंदू धर्म के प्रति गहरी आस्था रखते हैं. इनका पूरा नाम केशव आत्मानंद महाराज है. केशव महाराज की सोशल मीडिया पर ऐसी कई पोस्ट है जिसमें उन्होंने संस्कृत में श्लोक लिखा है.
बल्ले पर लिखा है ‘ऊँ’
केशव महाराज भी अपने खेल और जरूरी कामों से पहले भगवान का सहारा लेते है. वह खेलने से पहले भगवान को जरूर याद करते हैं वह अपने बैट पर ‘ऊँ’ का स्टीकर लगाते हैं और खुद को हनुमान भक्त कहते हैं.
लिटन दास
बांग्लादेश के खास खिलाड़ी लिटन दास भी धर्म कर्म के कामों में लगे रहते हैं, जो बिना भक्ति आगे नहीं बढ़ते हैं. लिटन बांग्लादेशी खिलाड़ी है लेकिन खुद को श्री कृष्ण का भक्त कहते हैं युवा खिलाड़ी कृष्ण भक्ति से दूर नहीं है. इस बात की जानकारी लिटन अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के बायो पर दी हुई है. वे बायो में खुद को श्री कृष्ण का सेवक बताते है.
लिटन दास अपने घर में श्री कृष्ण की मूर्ति रखते है साथ ही भगवान गणेश की पूजा करते है. उनका नेशनल और इंटरनेशनल रिकोर्ड भी काफी अच्छा है क्या भक्ति ही उन्हे इस शिखर पर ले आई है.
एल्विन कालीचरन
साईं भक्ति में हर अमीर आदमी मगन है ऐसे में क्रिकेट जगत का खिलाड़ी भी साईं बाबा की भक्ति में पीछे नहीं है हालांकि ये खिलाड़ी भारतीय नहीं है वेस्ट इंडीज की टीम से खेला करते थे लेकिन ये साईं के बहुत बड़े फोलोअर है जो आज भी खुद को साई से दूर नहीं रखते है ये अपने इंस्टा पर भी साई फोलोअर के गुरु की फोटो पोस्ट करते है उनके आश्रम जाते है नाम है एल्विन कालीचरन.
जो क्रिकेट के साथसाथ धर्म से भी जुड़े हुए है. इनका इस तरह भक्ति में होने की क्या वजह इसका खुलासा तो इन्होंने नहीं किया लेकिन कई बार इंटरव्यू में इस बात का जिक्र किया है कि वे साईं बाबा को मानते है और उनके अंध भक्त है.
Cricketers को इनके अलावा कई बार मैदान में हाथ जोड़कर प्रणाम करते हुए, जमीन चुमते हुए, गले में डाले हुए ताबीज को चुमते हुए पाया गया है. इतना ही नहीं, कई बार छक्का लगाने के बाद क्रिकेटर्स आसमान की तरफ देखते है. खिलाडियों के ये सभी इशारें अंधविश्वास को दिखाता है, मानों उनका छक्का भगवान ने ही लगाया हो, लेकिन ऐसा तो नहीं है, क्योंकि बिना मेहनत किए आप एक अच्छे खिलाड़ी नहीं बन सकते है चाहे आपने पूजा पाठ में कितना धन बहाया हो.
ये आप बाकि प्लेयर्स के रिकोर्ड से अंदाजा लगा सकते है. कि उनका पूजा पाठ से कई ज्यादा ध्यान अपनी कड़ी मेहनत पर है जो आज उन्हे इस मुकाम पर पहुंचा चुके है. इसलिए किसी भी तरह की अंध भक्ति आपका करियर, पैसा, हैल्थ नहीं दे सकती है.