‘मोल्क्की’ फेम अमर उपाध्याय अस्पताल में हुए भर्ती, जानें वजह

कलर्स टीवी का फेमस सीरियल ‘मोलक्की’ (Molkki)  स्टार अमर उपाध्याय अपने किरदार को लेकर सुर्खियों में छाये रहते हैं. इस शो में वे वीरेंद्र प्रताप सिंह का किरदार निभा रहे हैं. बताया जा रहा है कि हाल ही में अमर उपाध्याय को अस्पताल में भर्ती करवाया गया. आइए बताते हैं, एक्टर को अस्पताल में क्यों भर्ती करवाया गया?

रिपोर्ट के अनुसार अमर उपाध्याय ने बताया है कि चलते-चलते मेरा पैर ट्विस्ट हो गया था और मुझे लिगामेंट टिअर हो गया था. उनके घुटने में पहले से ही प्रॉब्लम थी. उन्होने कहा कि मैं लॉकडाउन की वजह से इस पर ध्यान नहीं दे पाया. फिर ‘मोलक्की’ की शूटिंग भी शुरू हो गई थी. इसके कारण सर्जरी में देरी हो गई. आखिरकार मैंने अब सर्जरी करवाई है और मैं अभी भी अस्पताल में ही हूं.

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ से होगी वनराज की छुट्टी? जानिए इस खबर की सच्चाई

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

अमर उपाध्याय ने ये भी बताया कि सर्जरी हो चुकी है और वह रिकवर कर रहे हैं. उन्होंने आगे बताया कि उनकी सर्जरी सही तरह से हो गई और वह एकदम ठीक हैं. शो की शूटिंग पर कोआ असर नहीं पड़ेगा. इन दिनों कहानी में ये दिखाया जा रहा है कि वीरेंद्र प्रताप सिंह के पैर में चोट लगी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

वर्कफ्रंट की बात करें तो अमर उपाध्याय ने अपने इंडस्ट्री में करियर की शुरुआत 1993 में टीवी शो ‘देख भाई देख’ से की थी. वे शो ‘क्यूंकि सास भी कभी बहू थी’ से मशहूर हुए. इसके अलावा अमर उपाध्याय साथ निभाना साथिया में भी नजर आ चुके हैं. उन्होंने कई टीवी शो में काम किया है.

ये भी पढ़ें- ‘साथ निभाना साथिया’ की ‘कोकिला बेन’ हुईं अस्पताल में भर्ती, पढ़ें खबर

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AmarUpadhyay (@amarupadhyay_official)

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें