विराट कोहली आज पूरी तरह फैमिली मैन नजर आते हैं लेकिन एक समय इनका नामक कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया था, जिसमें से एक एक्ट्रैस भी थी.
आज 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 36 वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस स्टार क्रिकेटर का चार्म आज भी कायम है. हालांकि समय के साथ विराट कोहली काफी मैच्योर हो गए हैं. एक समय उनकी इमेज एक कैसेनोवा की थी लेकिन अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा और बच्चों के इर्दगिर्द घूमती है. विराट के जन्मदिन पर अनुष्का ने उनकी जो फोटो शेयर की है उसमें यह साफ नजर आ रहा है.
इस तसवीर में विराट ने अपने दोनों बच्चों को दोनों हाथों से थाम रखा है. अनुष्का से शादी के बाद विराट में काफी चेंज आया है. शादी के काफी सालों बाद भी वह न्यूली मैरिड कपल की तरह नजर आते हैं. आज भी सालाें बाद अनुष्का अपने पति विराट कोहली के हर जरूरी मैच में पवेलियन में नजर आती हैं. दोनों के बीच की कैमेस्ट्री किसी से छिपी नहीं है. इसमें कोई शक नहीं कि आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली अनुष्का ने विराट की जिंदगी को अनुशासित किया और उसे फैमिली मैन बनाया.
तमन्ना भाटिया से डेटिंग की खबर
साल 2012 की बात है जब विराट कोहली का नाम तमन्ना भाटिया के साथ चर्चा में आया. इस डेटिंग रूयमर की शुरुआत उस समय हुई जब तमन्ना भाटिया ने विराट के साथ एक विज्ञापन शूट किया था. हालांकि इस मामले में दोनों ने अपनी तरफ से कभी कुछ नहीं कहा. काफी बाद में जब तमन्ना भाटिया से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि उस विज्ञापन के शूट के दौरान दोनों के बीच मुश्किल से चार शब्द की बातचीत हुई होगी.
तमन्ना ने यह भी कहा था कि वह कई एक्टर्स की तुलना में काफी अच्छे हैं. तब तमन्ना ने रूयमर्स फैलाने वालों को यह कह कर चुप करा दिया कि उस शूट के बाद दोनों के बीच दोबारा ने कभी बात हुई और न कभी मुलाकात. विरुष्का की शादी के दिनों में जब तमन्ना से विराट और अनुष्का की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि दोनों की तस्वीरें बहुत ही खूबसूरत थी. दोनों साथ में काफी अच्छे लग रहे थे और मैं उनको सुखी शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं देती हूं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों का अफेयर एक लड़की की वजह से टूट गया. इस लड़की का नाम था इजाबेल लिइट. तमन्ना भाटिया भी अपनी जिंदगी में मूव औन कर गईं. एक्टर विजय वर्मा के साथ उन्होंने अपने रिलेशनशिप पर मुहर लगा दी है, दोनों अकसर पार्टियों में साथ नजर आते हैं.
कौन थी एक्ट्रै्स इजाबेल लिइट
इजाबेल लिइट एक ब्राजिलियन मौडल थी. विराट की इजाबेल से मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. इजाबेल और विराट के इश्क के चर्चे कुछ दिनों तक खूब गूंजे लेकिन जल्दी ही दोनों के अलग होने की खबरें आई. उन दिनों इजाबेल की एक मूवी आने वाली थी और विराट की वजह से वह मुफ्त में पूरे भारत में पौपुलर हो गईं. आज वह एक बच्चे की मां है और उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं.