अनुष्‍का से पहले ‘बाहुबली’ की इस एक्‍ट्रैस से था Virat Kohli का चक्‍कर, हैप्‍पी बर्थडे किंग कोहली

विराट कोहली आज पूरी तरह फैमिली मैन नजर आते हैं लेकिन एक समय इनका नामक कई लड़कियों के साथ जोड़ा गया था, जिसमें से एक एक्‍ट्रैस भी थी.

आज 5 नवंबर को विराट कोहली अपना 36 वां जन्‍मदिन मना रहे हैं. इस स्‍टार क्रिकेटर का चार्म आज भी कायम है. हालांकि समय के साथ विराट कोहली काफी मैच्‍योर हो गए हैं. एक समय उनकी इमेज एक कैसेनोवा की थी लेकिन अब उनकी जिंदगी पूरी तरह से अपनी पत्‍नी अनुष्‍का शर्मा और बच्‍चों के इर्दगिर्द घूमती है. विराट के जन्‍मदिन पर अनुष्‍का ने उनकी जो फोटो शेयर की है उसमें यह साफ नजर आ रहा है.

इस तसवीर में विराट ने अपने दोनों बच्‍चों को दोनों हाथों से थाम रखा है. अनुष्‍का से शादी के बाद विराट में काफी चेंज आया है. शादी के काफी सालों बाद भी वह न्‍यूली मैरिड कपल की तरह नजर आते हैं. आज भी सालाें बाद अनुष्‍का अपने पति विराट कोहली के हर जरूरी मैच में पवेलियन में नजर आती हैं. दोनों के बीच की कैमेस्‍ट्री किसी से छिपी नहीं है.  इसमें कोई शक नहीं कि आर्मी बैकग्राउंड से आने वाली अनुष्‍का ने विराट की जिंदगी को अनुशासित किया और उसे फैमिली मैन बनाया.

तमन्‍ना भाटिया से डेटिंग की खबर

साल 2012 की बात है जब विराट कोहली का नाम तमन्‍ना भाटिया के साथ चर्चा में आया. इस डेटिंग रूयमर की शुरुआत उस समय हुई जब तमन्‍ना भाटिया ने विराट के साथ एक विज्ञापन शूट किया था. हालांकि इस मामले में दोनों ने अपनी तरफ से कभी कुछ नहीं कहा. काफी बाद में जब तमन्‍ना भाटिया से इस बारे में सवाल किया गया, तो उन्‍होंने कहा कि उस विज्ञापन के शूट के दौरान दोनों के बीच मुश्किल से चार शब्‍द की बातचीत हुई होगी.

तमन्‍ना ने यह भी कहा था कि वह कई एक्‍टर्स की तुलना में काफी अच्‍छे हैं. तब तमन्‍ना ने रूयमर्स फैलाने वालों को यह कह कर चुप करा दिया कि उस शूट के बाद दोनों के बीच दोबारा ने कभी बात हुई और न कभी मुलाकात. विरुष्‍का की शादी के दिनों में जब तमन्‍ना से विराट और अनुष्‍का की शादी के बारे में पूछा गया, तो उन्‍होंने कहा कि दोनों की तस्‍वीरें बहुत ही खूबसूरत थी. दोनों साथ में काफी अच्‍छे लग रहे थे और मैं उनको सुखी शादीशुदा जीवन की शुभकामनाएं देती हूं. हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो दोनों का अफेयर एक लड़की की वजह से टूट गया. इस लड़की का नाम था इजाबेल लिइट.  तमन्‍ना भाटिया भी अपनी जिंदगी में मूव औन कर गईं. एक्‍टर विजय वर्मा  के साथ उन्‍होंने अपने रिलेश‍नशिप पर मुहर लगा दी है, दोनों अकसर पार्टियों में साथ नजर आते हैं.

कौन थी एक्‍ट्रै्स इजाबेल लिइट

इजाबेल लिइट एक ब्राज‍िलियन मौडल थी. विराट की इजाबेल से मुलाकात एक पार्टी के दौरान हुई थी. इजाबेल और विराट के इश्‍क के चर्चे कुछ दिनों तक खूब गूंजे लेकिन जल्‍दी ही दोनों के अलग होने की खबरें आई. उन दिनों इजाबेल की एक मूवी आने वाली थी और विराट की वजह से वह मुफ्त में पूरे भारत में पौपुलर हो गईं. आज वह एक बच्‍चे की मां है और उतनी ही खूबसूरत दिखती हैं.

दूसरी बार पेरेंट्स बनेंगे अनुष्का- विराट, गुड न्यूज हो रही है वायरल

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली अपने फैंस के सबसे चहते कपल है. जिनको फैंस को ढेरों प्यार मिलता है. फैंस उनकी पल-पल की खबर जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते है ऐसे में अनुष्का-विराट के फैंस के लिए गुड न्यूज है जी हां, अनुष्का एक बार फिर मां बनने वाली है जिसकी खबरे तेजी वायरल हो रही है दोनों जल्दी एक बाद फिर पैरेंट्स बनेंगे. हालांकि एक्ट्रेस को अभी प्रेग्नेंसी हालत में देखा नहीं गया है लेकिन कई चीजे ये दावा करती है कि वो सबके लिए गुड न्यूज देंगी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

आपको बता दें, कि ऐसी खबर आई है कि ये परिवार 3 से 4 होने वाला है. अनुष्का, विराट और वामिका के बाद अब एक चौथा महमान घर में आने वाला है. रिपोर्ट्स की माने तो अनुष्का शर्मा काफी समय से पब्लिक इवेंट में नजर नहीं आई है. अब इसलिए क्योंकि वह नहीं चाहती कि लोग अभी से अनुमान लगाना शुरु कर देगा. इसके अलावा ये भी कहा जा रहा है कि अनुष्का-विराट को मैटेरनिटी क्लिनिक में स्पॉट किया गया था. हालांकि मीडिया को फोटो शेयर करने से मना कर दिया गया था और ये वादा किया कि वह जल्द ही अनाउंसमेंट करेंगे.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma)

बता दें, कि अब तक अनुष्का-विराट ने बेटी वामिका का चेहरा नहीं दिखाया है. दोनों ने पहले ही मीडिया से रिक्वेस्ट की हुई है कि वह बेटी का चहरा नहीं दिखाएंगे. उन्होंने बताया है कि जबतक वह खुद इसे समझ नहीं जाती और खुद सोशल मीडिया पर नहीं आती तब तक चेहरा नहीं दिखाया जाएगा. कई बार तीनों को साथ में स्पॉट किया गया है लेकिन वह हमेशा बेटी का चेहरा छुपा लेते है.

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइव

अनुष्का की प्रोफेशनल लाइव की बात करें तो वह कई लंबे समय से पर्दे पर नजर नहीं आई है. वह आखिरी बार साल 2018 में फिल्म जीरों में नजर आई थी जिसमें शाहरुख खान और कैटरीना कैफ लीड रोल में थे.

अब जल्द ही अनुष्का शर्मा फिल्म चकदा एक्सप्रेस में नजर आएंगी. इस फिल्म में झूलन गोस्वामी के किरदार में नजर आएंगी. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें