स्टार प्लस के धमाकेदार शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. नील भट्ट, आयशा सिंह और ऐश्वर्य शर्मा स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ इन दिनों काफी उतार-चढ़ाव से गुजर रहा है. जहां विराट और पत्रलेखा के बीच चीजें सुधरने का नाम नहीं ले रही हैं तो वहीं सई का जीना भी दूभर हुआ पड़ा है. बीते दिन भी ‘गुम है किसी के प्यार में‘ दिखाया गया था कि पाखी की तबीयत अचानक खराब हो जाती है. इस चीज के लिए सई तुरंत वहां आती है, लेकिन विराट उसे चव्हाण हाउस में घुसने तक नहीं देता है. लेकिन ‘गुम है किसी के प्यार में’ में आने वाले मोड़ यहीं नहीं खत्म होते हैं.
View this post on Instagram
पत्रलेखा को हनीमून पर ले जाएगा विराट
‘गुम है किसी के प्यार में’ में आगे दिखाया जाएगा कि पत्रलेखा को मनाने के लिए विराट छुट्टियां प्लान करता है. वह रिजॉर्ट की टिकट बुक कराता है, जिसे विनायक देख लेता है. लेकिन विराट बताता है कि यह ट्रिप पूरे परिवार के लिए नहीं, बल्कि केवल पत्रलेखा और विराट के लिए ही है. हालांकि पत्रलेखा उस चीज पर कोई रिएक्शन नहीं देती.
एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर करेगी करिश्मा
आयशा सिंह स्टारर ‘गुम है किसी के प्यार में’ करिश्मा अपने बॉयफ्रेंड के साथ कॉफी हाउस में डेट पर जाती है. लेकिन वहां उसका बॉयफ्रेंड उससे बदतमीजी करना शुरू कर देता है. यह चीज सई देख लेती है और वह उस लड़के को सबक सिखाने की कोशिश करती है. लेकिन करिश्मा का बॉयफ्रेंड उसका हाथ पकड़ लेता है. वहीं करिश्मा भी सई को उसके निजी मामलों से दूर रहने के लिए कहती है. हालांकि सई जाते-जाते सुन लेती है कि वह लड़का करिश्मा का बॉयफ्रेंड है.
View this post on Instagram
पत्रलेखा से घर में नन्हा मेहमान लाने के लिए कहेंगी भवानी काकू
सई के इस्तीफे की खबर सुनकर काकू की खुशी चौथे आसमान पर पहुंच जाती है. वह यह चीज पत्रलेखा को बताती हैं, जिससे वह हैरान रह जाती है. भवानी काकू पत्रलेखा को विराट के साथ हनीमून पर जाने के लिए कहती हैं, साथ ही घर में नन्हा मेहमान लाने की भी सलाह देती हैं जिससे विनायक को कोई साथी मिले.
अपनी नौकरी से इस्तीफा देगी सई
‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में सई विराट और पत्रलेखा की जिंदगी से बाहर निकलने के लिए बड़ा फैसला लेगी. वह पुलिस डिपार्टमेंट में अपनी नौकरी से इस्तीफा दे देगी. वह विराट से कहती है कि उसके और सवि के यहां रुकने से पत्रलेखा की इनसिक्योरिटी बढ़ रही है और बात उसकी जान पर बन आई है. दूसरी तरफ अश्विनी विराट को समझाती है कि वह अपनी जिंदगी में पत्रलेखा को जगह दे.
View this post on Instagram
पत्रलेखा को पत्नी का दर्जा देगा विराट
टीवी शो ‘गुम है किसी के प्यार में’ (Gum Hai Kisi Ke Pyar Mein) में एंटरटेनमेंट (Entertainment News) यहीं नहीं खत्म होता. शो में जल्द ही दिखाया जाएगा कि विराट घुटनों पर बैठकर पत्रलेखा से माफी मांगेगा. वहीं पत्रलेखा उससे वादा लेगी कि विराट उसे अपनी पत्नी का दर्जा दे. इतना ही नहीं, विराट पत्रलेखा का हाथ थामकर अग्नि का फेरा लेता है और कहता है, “मैं आज से, अभी से और इसी पल से तुम्हें अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करता हूं.”