भोजपुरी फिल्म की क्वीन रानी चटर्जी का कोई जवाब नहीं. चाहे फिल्म हो या म्यूजिक एल्बम, हर जगह रानी का सिक्का चलता है. रानी चटर्जी के वीडियोज आए दिन यूट्यूब पर वायरल होते ही रहते हैं. 2018 से लेकर अब तक रानी के कई वीडियोज इंटरनेट पर छाए रहे. लेकिन अब बात सिर्फ यूट्यूब की नहीं रही, अब तो रानी डिजिटल मीडिया की नई खोज टिक टौक पर भी छाई हुई हैं.
इस मुकाम को हासिल करने के लिए रानी को बहुत मेहनत करनी पड़ी है. वह अपना वजन कम करने के लिए दिन-रात एक कर चुकी हैं. आए दिन वह अपने इंस्टा पर इससे जुड़े कई वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.
View this post on Instagram
दरअसल, रानी ने शनिवार को टिक टौक पर एक वीडियो बनाया था, जिसे काफी ज्यादा व्यूज मिले है. इस वीडियो को लाखों बार देखा गया है. यूं तो आज कल भोजपुरी इंडस्ट्री की तमाम कलाकार टिक टौक वीडियो को पोस्ट कर रहे हैं. मगर, इतने कम समय में इतने व्यूज सिर्फ रानी के वीडियो को ही मिल पाया है.