‘‘यशी फिल्म्स’’ व ‘‘एंटर 10 रंगीला’’ के यूट्यूब चैनल पर भोजपुरी कलाकार पवन सिंह व दक्षिण भारतीय अदाकारा हर्षिका पुनिचा की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के‘ का ट्रेलर रिलीज होते ही वायरल गया. ट्रेलर में दोनों की केमिस्ट्री लाजवाब नजर आ रही है.
फिल्म की कहानी लंदन में गढ़ी गयी है, जहां एक भोजपुरी समाज का शख्स चाहता है कि विदेश में भी वह अपने संस्कारों के साथ जिंदगी गुजारे और अपने बेटे की शादी देसी तरीके से संपन्न करे.
सफलतम गीत ‘‘छलकत हमरो जवनिया’’ के बाद पवन सिंह और काजल राघवानी की जोड़ी फिल्म ‘‘हम हैं राही प्यार के’’ में एक धमाकेदार गाने में धमाल मचाने वाली है. यही नही भोजपुरी की चर्चित शहर आफसा पर एक गाना भी फिल्माया गया है जो काफी जानदार है.पवन सिंह की यह फिल्म उन कुछ बेहद महत्वपूर्ण फिल्मों में से है, जिनकी शूटिंग लंदन में हुई है. फिल्म का टीजर इस बात की ओर इशारा करता है कि इसकी कहानी देश और परदेस के बीच जुड़ी है.
ये भी पढ़ें- Sambhawna Seth पिता को याद कर हुईं इमोशनल, कोरोना से हुआ था निधन
‘यशी फिल्म्स प्रा. लि.’ प्रस्तुत और डिवाइन पिक्चर्स प्रा. प्रोडक्शन व जबावा एंटरटेनमेंट प्रा. लि. के बैनर तली बनी फिल्म ‘‘हम हैं राही पर के’’ के निर्माता अभय सिन्हा व शिवांशु पांडेय, सह निर्माता प्रशांत जम्मुवाला हैं, जिन्होंने कहा कि यह फिल्म की एक झलक है.
हमने इस फिल्म को अनोखे कांसेप्ट के साथ बनाया है. यह फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी. फिल्म एक सामाजिक सरोकार वाली है, जिसे लोग अपने परिवार के साथ मिलकर देख सकेंगे. फिल्म के गाने, संवाद, स्क्रीनप्ले, एक्शन, इमोशन, डांस सभी दर्शकों को फिल्म से बंधे रखने वाले हैं.
ये भी पढ़ें- Ravi Kishan ने लगवाई कोरोना वैक्सिन की दूसरी डोज, यूजर ने पूछा ये सवाल
प्रेमांषु सिंह निर्देशित फिल्म ‘हम हैं राही प्यार के‘ में पवन सिंह और हर्षिका पुनिचा के साथ दीपक सिन्हा, पदम् सिंह, माया यादव, अनुराधा सिंह, संजय महानंदा, महिमा गुप्ता और अनन्या की भी अहम भूमिकाएं हैं. संगीतकार ओम झा,गीतकार अरविंद तिवारी, श्याम देहाती, प्रिन्स दुबे, यादव राज व उमालाल यादव,पटकथा लेखक प्रेमांशु सिंह और अरविंद तिवारी,नृत्य निर्देशक संजय कोर्वे और रिकी गुप्ता,काय्रकारी निर्माता अनिल कुमार सिंह और प्रभव चतुर्वेदी हैं.