एक तरफ लोग भोजपुरी फिल्मों पर फूहड़ता व अश्लीलता परोसने का आरोप लगा रहे हैं, तो दूसरी तरफ हर दिन नई फिल्मों का निर्माण शुरू होता रहता है. अब कुछ लोग स्वस्थ मनोरंजन के अच्छा सामाजिक संदेश देने वाली भोजपुरी फिल्मों का निर्माण करने लगे हैं. इसी कड़ी में सोमवार को सीमा की जन्मभूमि सीतामढ़ी में ‘‘आयुष मोशन पिक्चर्स’’के बैनर तले निर्माण की जा रही भोजपुरी फिल्म ‘‘प्रोडक्शन न.1’’की शूटिंग शुरू हुई .
शूटिंग के बीच कामिनी विवाह भवन पुनैरा में फिल्म के कलाकार संजीव मिश्रा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा-‘‘मैं बड़ा ही भाग्यशाली हूँ कि मुझे अपनी जन्म धरती पर फिल्म की शूटिंग करने का अवसर मिला है. मेरे लिए इससे ज्यादा खुशी की बात हो ही नही सकती है.एक तो यह एक पवित्र धरती है,यहां पर किसी फिल्म का शूटिंग होना मेरे लिए बहुत ही गौरव की बात होती है. मैं अपने किरदार को अभी ज्यादा खुद नहीं बता सकता.मगर इस फिल्म में मैं अति सशक्त किरदार निभा रहा हूं.’’
ये भी पढ़ें- पवन सिंह का गाना ‘नजरिया ना लागे’ को मिले 31 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video
जबकि इस फिल्म में मुख्य किरदार निभा रही अभिनेत्री मणि भट्टाचार्य ने कहा-‘‘मैं तो मूलतः बंगाली हुई. मेरी मातृभाषा बंगला है. लेकिन मुझे भोजपुरी फिल्में करने में आनंद आता है.सीतामढ़ी की धरती पर मैं पहली बार आई हूं.यहाँ शूटिंग करके अच्छा लग रहा है.’’
फिल्म के निर्देशक सतेंद्र तिवारी ने कहा-‘‘माना कि ‘प्रोडक्शन न.1’मेरे निर्देशन की पहली फिल्म है,पर मैं इसे एक सर्वश्रेष्ठ फिल्म बनाने में अपनी तरफ से कोई कसर नही छोड़ूंँगा. दर्शको को फूल एंटरटेन करूँगा.फिल्म की कहानी पूरी तरह से पारिवारिक परिवेश पर केंद्रित है.जिसमे एक्शन,इमोशन,रोमांस और कॉमेडी का तड़का भी है.फिल्म की शूटिंग सीतामढ़ी जिले के रमणीय जगहों पर की जा रही है.’’
ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्मों में होगी Sapna Choudhary की धमाकेदार एंट्री, निरहुआ के साथ करेंगी रोमांस
फिल्म का निर्माण ‘आयुष मोशन पिक्चर्स’के बैनर तले किया जा रहा है.इसके लेखक कृष्णा झा, संगीतकार संतोष कुमार(सोनू आनंद),गीतकार वीरेंद्र पांडेय,हरेराम डेंजर,कैमरामैन चन्द्रिका प्रसाद,एक्शन डायरेक्टर दिनेश यादव हैं.फिल्म के मुख्य कलाकार हैं-संजीव मिश्रा,मणि भट्टाचार्य,आयुषी तिवारी,अनूप अरोड़ा,विनोद मिश्रा ,नीलम पांडेय,दिनेश सिंह बागड़ी, शिखा चौबे,रत्नेश वर्णवाल, भूताली मैन, आशीष सिंह(मंटू)सन्नी कुमार व अन्य.