उमा नेगी
शादी के बाद उरी स्टार विक्की कौशल और बॉलीवुड अभिनेत्री कटरीना कैफ़ ने अपनी पहली लोहड़ी धूमधाम से मनाई. सोशल मीडिया पर उनकी पिक्स देखकर अंदाज़ा लगाया जा सकता है कि दोनों कितना खुश हैं. ये फोटोज तेजी से वायरल हो रही है जिन्हें फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
ऐसे मनाई अपनी पहली लोहड़ी
View this post on Instagram
कटरीना कैफ़ ने लोहड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया के अपने इंस्टाग्राम पर साझा की. दोनों को देखकर ये लग रहाहै कि दोनों एक दूसरे के साथ काफ़ी खुश हैं. बॉलीवुड के इस नए जोड़े ने फोटोज़ के ज़रिए अपने प्रशंसकों को लोहड़ी की बधाइयाँ भी दी.
बता दें कि बॉलीवुड के इस खूबसूरत जोड़े ने दो महीने पहले ही गुपचुप तरीके से शाही अंदाज़ में शादी की थी. इनकी शादी की फोटोज़ को सभी ने बहुत पसंद भी किया था.
कटरीना दिखाई दी बेहद खूबसूरत
वैसे तो कटरीना हर आउटफिट्स से अपने फैंस को चकित करती रही हैं, लेकिन लोहड़ी के लिए अदाकारा ने इंडियनआउटफिटपहना था, कटरीना लाल सूट में बहुत खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. दोनों को देखकर ये लग रहा था कि दोनों एक दूसरे के साथ काफ़ी खुश हैं.
विक्की कौशल और अभिनेत्री कटरीना कैफ़ की थी शादी के बाद पहली लोहड़ी
दोनों बॉलीवुड कपल्स की शादी के बाद ये पहली लोहड़ी थी ,दोनों ने लोहडी जलाकर उसके सामने जमकर पोज भी दिए. विक्की कटरीना इस मौके पर एक दूसरे में खोए हुए नज़र आए. उनके फैंस को उनका यह अंदाज़ काफ़ी पसंद भी आएगा