मौडलिंग में जबरदस्त शोहरत बटोरने के बाद कुछ समय पहले ओटीटी प्लेटफार्म ‘‘उल्लू’’पर आयी वेबसीरीज ‘स्मार्टफोन’’ में हीना खान संग अभिनय कर अपने अभिनय कैरियर की शुरूआत करने वाली अभिनेत्री वेरोनिका वानीज अब राजीव रूइया निर्देशित वेब सीरीज ‘‘जो हुकुम मेरे आका’’ की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ कृष्णा अभिषेक और श्रेयस तलपड़े भी हैं. भूरी आंखों वाली लड़की के किरदार में इस वेब सीरीज में उनका किरदार काफी दमदार है. वह इस बात को लेकर अति उत्साहित हैं कि उन्हें प्रतिभाशाली कलाकारों के संग काम करने का अवसर मिला है, जहां वह कुछ सीखते हुए मजेदार सवारी कर रही हैं.
खुद वेरोनिका ओटीटी और वेब सीरीज की चर्चा करते हुए कहती हैं- ‘‘ओटीटी एक शानदार मंच है. इसने 70 मिमी तक पैसे के लिए एक रन दिया है. अब कुछ सबसे बड़े सितारों को ओटीटी द्वारा हस्ताक्षरित किया गया है. भारत में यह दिन पर दिन बढ़ रहा है. हमारे पास प्रतिभाशाली सितारों का एक पूरा झुंड है जो मुख्य रूप से ओटीटी पर काम करते हैं.
ये भी पढ़ें- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai : गायु ने नायरा को कहा, ‘ड्रामेबाज’
यह रोमांच सामग्री स्थान के लिए एक वरदान है. मैं इस वेबसीरीज में एक बहुत ही मजेदार चरित्र निभा रही हूं. मैं विभिन्न शैलियों में काम करने की कोशिश कर रही हूं. वेब सीरीज ‘जो हुकुम मेरे आका’ एक हिलेरियस रिब टिकलिंग कामेडी वाली वेब सीरीज है. कामेडी मेरा ऑल टाइम फेवरेट है. वास्तव में इस पर दर्शकों की प्रतिक्रिया का इंतजार है.‘‘
ये भी पढ़ें- रश्मि देसाई का बोल्ड अवतार देखकर फैंस ने दिया ये रिएक्शन
वेब सीरीज ‘‘जो हुकुम मेरे आका’’ के निर्देशक पिछले बीस वर्ष से बौलीवुड में सक्रिय हैं. वह अब तक ‘‘कोई है’, ‘मिशन मुंबई’,‘माई फ्रेंड गणेशा’,‘मैं कृष्णा हूं’,‘चारे बाजार’,‘डायरेक्ट इश्क’,‘युद्ध, ‘सांसे’ सहित कई फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं. अब वह पहली बार वेब सीरीज ‘जो हुकुम मेरे आका’ का निर्माण, लेखन व निर्देशन कर रहे हैं. अब वह वेब सीरीज ‘जो हुकुम मेर आका’ लेकर आ रहे हैं, यह एक ऐसे जिन्न की कहानी है, जो इंसान की एक महत्वाकांक्षा को पूरा करता है.
वेरोनिका वानीज आगे कहती हैं- ‘‘मुझे कहीं भी पहुंचने की जल्दी नही है. मैं धीरे धीरे सफलता की ओर कदम बढ़ाने में यकीन करती हूं. मैं इस फिल्म इंडस्ट्री में ही अपने पैर जमाना चाहती हूं और मुझे जरुर सफलता मिलेगी, ऐसा मेरा आत्मविश्वास है.’’
ये भी पढ़ें- अर्जेंटीना के लिजेंड फुटबौलर डिएगो मैराडोना का 60 साल