काव्या के लिए ये काम करता है ‘अनुपमा’ का वनराज, सामने आया फनी Video

सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey),  मदालसा शर्मा (Madalsa Sharma) और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) स्टारर सीरियल अनुपमा (Anupamaa) के सेट से एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में सुधांशु पांडे (वनराज) अपनी ऑनस्क्रीन पत्नी काव्या (मदालशा शर्मा) के साथ नजर आ रहे है. इस वीडियो में काव्या वनराज से कह रही है कि वह जोक सुनना चाहती है. ऐसे में वनराज ने काव्या के सामने एक शर्त रखी है. आइए बताते हैं इस वीडियो के बारे में.

दरअसल इस वीडियो में काव्या वनराज से जोक सुनाने की बात कह रही है. वनराज काव्या से कहता है कि वह एक शर्त पर जोक सुनाएगा. काव्या पूछती है, कौन-सी शर्त…  वनराज कहता है कि आज पोछा तुम लगाओगी.  ये शर्त सुनने के बाद काव्या लोटपोट कर हंसने लगती है. और वह आगे कहती है, बहुत सही था एक और जोक, एक और जोक…

ये भी पढ़ें- ‘अनुपमा’ का दिल किसने चुरा लिया है! जानिए इस Video में

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sudhanshu Pandey (@sudanshu_pandey)

 

सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupama) की लेटेस्ट एपिसोड की बात करे तो अनुपमा वनराज को करारा जवाब देती नजर आएगी. अनुपमा वनराज की हर गलत बात का जवाब देगी. वनराज को समझा देगी कि वह अब कभी पीछे नहीं रहेगी. वह उसकी बराबरी में रहेगी.

 

तो वहीं बा अनुपमा को ताना मारती नजर आएंगी. मगर इस बार अनुपमा बा को भी जवाब देगी. तो दूसरी तरफ काव्या अनुपमा को सपोर्ट करेगी. किंजल, मामाजी भी अनुपमा की तारीफ करेंगे और वनराज के खिलाफ खड़े होंगे. वहीं दूसरी ओर अनुज (Anuj Kapadia) बहुत रोएगा और वह तय करेगा कि वो अनुपमा (Anupama) संग पार्टनरशिप खत्म कर देगा. वो नहीं चाहता की अनुपमा कोई मुसीबत झेले.

ये भी पढ़ें- Anupamaa: राखी को धक्के मारकर निकालेगी अनुपमा, घमंड होगा चकनाचूर

 

जैसे ही अनुज अनुपमा को ऑफिस में देखेगा, वह बहुत खुश होगा. अनुज और अनुपमा साथ मिलकर काम करेंगे. तो दूसरी तरफ वनराज-काव्या अनुज-अनुपमा को लेकर खूब लड़ेंगे. दरअसल काव्या को लगता है कि अनुज से दुश्मनी महंगी पड़ सकती है. इसलिए वह अनुज-अनुपमा को सपोर्ट कर रही है.

ये भी पढ़ें- Bade Acche Lagte Hai 2: शादी से पहले बीमार होगा राम, क्या करेगी प्रिया

पूल किनारे बेहाल हुई ‘अनुपमा’, आखिर किसने कर दिया ऐसा हाल

स्टार प्लस का सीरियल अनुपमा टीआरपी लिस्ट में टॉप पर कब्जा किया हुआ है. शो के ट्विस्ट एंड टर्न से दर्शकों का भरपूर एंटरटेनमेंट होता है. शो के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि शाह हाउस में राखी का त्यौहार मनाया जा रहा है. इसी बीच घर में राखी दवे की एंट्री होती है. शाह परिवार उसे देखकर हैरान रह जाता है. इतना ही नहीं राखी ने सबको बता दिया है कि उसने अनुपमा की मदद की है. ये बात सुनकर वनराज को जोरदार झटका लगता है. इसी बीच अनुपमा यानी रूपाली गांगुली का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में अनुपमा अपने हाई हील्स से परेशान हैं. आइए बताते हैं क्या है पूरा मामला.

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए दिन नए-नए वीडियोज शेयर करती रहती हैं. अब उन्होंने एक ऐसा वीडियो शेयर किया है, जिससे कई लोग खुद को रिलेट कर पाएंगे. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि अनुपमा हाई हील्स थामे हुए नजर आ रही हैं.

ये भी पढ़ें- बिकिनी पहन पूल में उतरी ‘अनुपमा’, बेटे के लिए शेयर किया ये पोस्ट

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

एक्ट्रेस को हाई हील्स के कारण रूपाली गांगुली के पैरों में थकान हो चुकी है. फिल्म ‘यादें’ का सॉन्ग एली रे एली से अनुपमा इस दर्द को बयान कर रही हैं.  अनुपमा के इस वीडियो को महज कुछ ही घंटे में 55 हजार से ज्यादा  लाइक मिल चुके हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rups (@rupaliganguly)

 

‘अनुपमा’ के अपकमिंग एपिसोड में खूब धमाल होने वाला है. वनराज अनुपमा को खूब खरी खोटी सुनाएगा. वह कहेगा कि मैं जानता था कि अनुपमा बेवकूफ है. लेकिन मैं ये नहीं जानता था कि अनुपमा इतनी बड़ी बेवकूफ है कि वह राखी दवे के हाथों बिक जाएगी.

ये भी पढ़ें- फ्रॉड पकड़ने के लिए ‘अनुपमा’ ने बनाया मास्टर प्लान, मिला समर का साथ

 

‘अनुपमा’ का एक नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें बाबूजी अखबार पढ़ते नजर आ रहे हैं. वे उस अखबार में पढ़ते हैं कि  अनुज कपाड़िया नाम का बिजनेसमैन अपने शहर वापस लौट रहा है. बाबूजी ये पढ़कर काफी खुश होते हैं और कहते हैं कि वो ऐसी हस्ती से मिलना चाहते हैं.

शो में ये देखना दिलचस्प होगा कि अनुज कपाड़िया के किरदार में किस एक्टर की एंट्री होती है. और इस नई एंट्री से अनुपमा की मुश्किलें आसान होंगी या बढ़ेंगी?

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें