अक्षरा सिंह का पहला Valentine Special गाना हुआ वायरल, देखें Video

जब से कोरोना महामारी फैली है, तब से हर कोई परेशान हैं. सभी को लगता है कि वह आपदा से घिरे हुए हैं.मगर भोजपुरी अभिनेत्री व गायक अक्षरा सिंह के लिए यह आपदा सुअवसर बनकर आया. इस दौरान अक्षरा सिंह ने अपने घर में रहते हुए काफी गाने अपनी आवाज में रिकार्ड करने के साथ ही उनके वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर डाले और जबरदस्त लोकप्रियता बटोरी.

अब हॉट एक्ट्रेस और सिंगर अक्षरा सिंह ने इस वेलेंटाइन डे को खास बनाने के लिए अपना वेलेंटाइन स्पेशल गाना रिलीज किया है,जो अब खूब वायरल हो रहा है.

akshara-singh

अक्षरा सिंह ने यह गाना अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया है, जिस पर उनके फैंस के भी खूब रिएक्शन आ रहे हैं.

पवन सिंह और नीलम गिरी के इस गाने ने बनाया नया रिकार्ड, देखें Video


अक्षरा के फैंस जहां इस गाने के पसंद कर रहे हैं, वहीं उनके इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्हें लोग खूब प्यार भी दे रहे हैं.

वैसे अक्षरा सिंह अब तक लगभग सभी खास मौके के लिए गाने के जरिये भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाती आ रही हैं. लेकिन वेलेंटाइन डे पर वह पहली बार अपना खास अंदाज का गाना लेकर आयी हैं,जो लोगों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है.

अक्षरा कहती हैं-‘‘प्रेम शाश्वत है.मेरा यह गाना उन प्यार करने वालों के लिए है,जो सही मायने में अपने एक दूसरे से प्रेम करते हैं.उन्हें यह गाना खूब पसंद भी आने वाला है.यह बेहद रोमांटिक गाना है.उम्मीद करती हूं कि मेरे यह गाना आप सभी के वेलेंटाइन के लिए यादगार हो जाए.’’

ये भी पढ़ें- भोजपुरी फिल्म ‘बोलो गर्व से वंदे मातरम’ का इस चैनल पर होगा विश्व प्रीमियर

अक्षरा सिंह के इस खास वेलेंटाइन गाने के गीतकार अजय बच्चन,संगीतकार प्रियांशु सिंह, वीडियो निर्देशक पंकज सोनी और नृत्य निर्देषक संजय कोर्व हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें