वाणी कपूर ने शेयर की हौट फोटो, जालीदार ड्रैस में दिखाया कर्वी फिगर

बौलीवुड की हौट हीरोइनों में से एक वाणी कपूर ने कम फिल्मों से ही अपनी अलग पहचान बनाई है. ‘वार’ और ‘बेफिक्रे’ फिल्म फेम ऐक्ट्रैस इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी हौटनैस के लिए वायरल हो रही हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी ब्लैक ड्रैस में फोटो शेयर की है, जिसे देख फैंस घायल हो गए हैं. उन्होंने ये तसवीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_)


वाणी कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को अपडेट करते हुए कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिस में वे ट्रांसपेरेंट गाउन में कहर ढाती दिख रही हैं. सामने आई तसवीरों में उन्होंने ब्रालैस गाउन पहन कर अपना बोल्ड लुक फैंस को दिखाया है, जिसे देख कर फैंस के पसीने छूट गए हैं. इतना ही नहीं, इन तसवीरों में ऐक्ट्रैस अपना कर्वी फिगर फ्लॉन्ट करती हुई नजर आ रही हैं. ये तसवीरें फैंस के बीच खलबली मचा रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_)


ऐक्ट्रैस वाणी कपूर ने सामने आईं इन तसवीरों में बेहद बोल्ड अंदाज में फोटोशूट करवाया, जिस में उन की एकएक अदा फैंस का दिल चुरा ले गई. वाणी कपूर का ये जालीदार गाउन बैकलैस था, जिस में वे बेहद बोल्ड नजर आईं. वाणी कपूर की ये तसवीरें सोशल मीडिया पर आते ही चर्चा में आ गईं, जिस पर लोग जम कर कमैंट्स कर रहे हैं.

यह पहली दफा नहीं है जब वाणी कपूर ने अपनी बोल्ड तसवीरें फैंस के साथ शेयर की हों. इस से पहले भी वे कई दफा अपना बोल्ड लुक फैंस को दिखाती रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Vaani Kapoor (@_vaanikapoor_)


‘वार’ और ‘बेफिक्रे’ फिल्म में अपने बोल्ड तेवर दिखा कर फैंस को क्लीन बोल्ड कर चुकीं अदाकारा वाणी कपूर की इन फोटोज ने भी खलबली मचा दी. अदाकारा की तसवीरें हर किसी का ध्यान खींच ले गई हैं.

फिल्म ‘शमशेरा’ की शूटिंग से ब्रेक लेकर गोवा वेकेशन पर निकली वाणी कपूर

सभी सेलेब्रिटीज इस समय समर वेकेशन के मूड में हैं और इसी कड़ी में नाम आ गया हैं  वाणी कपूर. हाल ही में वाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट अपने गोवा वेकेशन की फोटोज शेयर की जिसे फैंस खासा पस्द कर रहें हैं. वाणी ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘शमशेरा’ का पहला शेड्यूल खत्म किया है. अपना काम खत्म करते ही वाणी कपूर अपनी दोस्तों संग गोवा वेकेशन पर जा पहुंची हैं. वाणी ने यहां बिकिनी में फोटोज क्लिक कराईं जिसमें वो काफी हौट लग रही हैं.

कौलेज फ्रेंड की शादी के लिए एक्साइटेड

बहुत जल्द ही वाणी की कौलेज फ्रेंड की शादी होने वाली हैं जिसे लेकर वो काफी एक्साइटेड हैं. ऐसे में शादी से पहले वाणी ने अपनी दोस्त को बैचलरेट पार्टी का तोहफा दिया है.  यही वजह है कि गोवा में वाणी अपनी दोस्तों के साथ जा पहुंची हैं. वाणी अपने दोस्तों से बेपद प्यार करती हैं. इस गर्ल गैंग बैचलरेट पार्टी में वाणी ने अपने गर्ल गैंग के साथ मिलकर खूब मस्ती की जिसकी फोटोज उन्होंने अपने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर शेयर की.

बिकिनी में दिखी वाणी

इस वेकेशन के दौरान वाणी बिकिनी में नजर आई. सेक्सी लुक्स में दिखी वाणी ने परपल कलर की बिकिनी में काफी हौट लग रही थी. बाणी अपनी फ्रेंड्स के साथ स्वीमिंग पूल में वाणी सेक्सी अंदाज में पोज देती नजर आईं.

 

View this post on Instagram

 

Staying together Slaying together 🦋

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

 

View this post on Instagram

 

Pick your mood 👻

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

 

View this post on Instagram

 

LIFE is BEAUTIFUL 🌈☀️🌸🌟💗

A post shared by VK (@_vaanikapoor_) on

रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर वाणी

वाणी इस समय फिल्म ‘शमशेरा’ में व्यस्त चल रही हैं. ये फिल्म वाणी के करियर की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म होने वाली है. इस फिल्म ‘शमशेरा’ में वाणी रणबीर कपूर के साथ रोमांस करती नजर आएंगी. फैंस को इस फिल्म का बेसबरी से इंतेजार हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें