बौलीवुड सितारों के घरों के बाहर फैंस का तांता लगा रहता है. इनमें से कुछ सेलिब्रिटिज ऐसे भी हैं जो अपने फैंस को निराश नहीं करते. जब भी उन्हें वक्त मिलता है अपने चाहने वालों को दीदार दे देते हैं. कुछ फैंस की दिवानगी इस हद तक होती है कि वो सितारों से खास मेंशन मिल जाता है. कुछ ऐसा ही मामला हाल ही में शाहरुख के बंगले मन्नत पर देखने को मिला.
They say visit temple after you are hitched, We did it right !!!! @iamsrk we know you saw us and waved !!!! Thanks alotttt sirrr!!!! Thanks for making this special day, perfect !!!! pic.twitter.com/IaFnJ6ziVI
— dhruvp2894 (@dhruvp2894) December 14, 2018
कुछ दिनों पहले एक शादीशुदा जोड़े ने शाहरुख के बंगले ‘मन्नत’ के बाहर तस्वीर खींची और ट्विटर पर अपलोड की. शाहरुख ट्विटर पर एक्टिव रहते हैं और अक्सर अपने फैंस को जवाब देते रहते हैं. जब उनके सामने ये तस्वीर आई तो उन्होंने इस तस्वीर पर कमेंट करते हुए ‘गॉड ब्लेस यू’ लिखा.
#AskSRK@iamsrk #AskSRK getting married this december, just need your blessings @iamsrk and love you!!!!!
Your reply will equate to your presece in our marriage pic.twitter.com/kvPz7Vjmbc— dhruvp2894 (@dhruvp2894) June 6, 2018
अपनी तस्वीर को शेयर करते हुए कपल्स ने लिखा था कि , ‘लोग कहते हैं कि शादी के बाद मंदिर जाना चाहिए. लेकिन हम शादी के बाद मन्नत गए. हमें पता है कि आपने हमें देखा और हाथ हिलाया. शुक्रिया, इस दिन को खास बनाने के लिए’. इससे पहले भी जून में इस कपल ने अपनी शादी की बात बताते हुए शाहरुख से ब्लेसिंग्स की अपील की थी.