Anupmaa करेगी अनुज से प्यार का इजहार, कामयाब होगी वनराज की चाल?

टीवी सीरियल ‘अनुपमा’ (Anupamaa) की कहानी में इन दिनों लगातार ट्विस्ट देखने को मिल रहा है. शो में अब तक आपने देखा कि अनुज की हालत गंभीर है और अनुपमा पूरी तरह टूट चुकी है. ऐसे में वनराज अनुपमा को अहसास दिलाता है कि वह भी अनुज से प्यार करने लगी है. उसे अनुज की तरफ आगे बढ़ना चाहिए. वनराज अनुपमा को काफी समझाता है, वह कहता है कि एक मां को भी प्यार करने का हक है. उसे भी अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए. शो के आने वाले एपिसोड में बड़ा ट्विस्ट आने वाला है. आइए बताते हैं शो के नए ट्रैक के बारे में.

शो में आप देखेंगे कि वनराज अपने घर पर फोन करेगा और अनुज के साथ हुए हादसे के बारे में बताएग. ये सुनते ही शाह परिवार हॉस्पिटल पहुंच जाएंगे.तो दूसरी तरफ अनुपमा अपने आस-पास अनुज को महसूस करेगी. अनुपमा को अपने चारों तरफ अनुज नजर आएगा. उसे प्यार का अहसास होगा.  इसी बीच बा खुद को दोषी मानेगी तो वही पारितोष भी सारी बातें भुलाकर अनुपमा को सपोर्ट करेगा.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 15: पहले से शादीशुदा है राखी सावंत के पति Ritesh, देखें वायरल फोटो

 

अनुपमा को कुछ भी अच्छा नहीं लगेगा, उसे बार बार अनुज का ही ख्याल आएगा. अनुपमा समझ जाएगी कि वह भी अनुज से प्यार करने लगी है. खबरों के अनुसार अनुपमा अनुज से आई लव यू कहेगी.

 

खबर ये भी आ रही है वनराज बिजनेस में सफलता पाने के लिए अनुपमा का इस्तेमाल कर रहा है. इसलिए वह अनुज-अनुपमा को एक करना चाहता है. बताया जा रहा है कि पारितोष भी वनराज का साथ दे रहा. दोनों अनुपमा को सपोर्ट कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Film Review- बली: अस्पताल व डाक्टरी पेशे से जुड़े अहम मुद्दे को ‘रहस्य व रोमांच की चाशनी में

 

शो में आप देखेंगे कि आईसीयू में अनुज की हालत अचानक खराब हो जाएगी. अनुज की तबियत बिगड़ते ही जीके के सब्र का बांध टूट जाएगा. जीके फूट- फूटकर रोएंगे. तो दूसरी तरफ काव्या वनराज की हरकतों को देखकर समझ जाएगी कि वनराज कोई चाल चल रहा है. काव्या किंजल और नंदिनी को बताएगी लेकिन उसे सब इग्नोर करेंगे.

अब शो में ये देखना होगा कि क्या वनराज अनुपमा को किसी मकसद में कामयाब होने के लिए इस्तेमाल कर रहा है या उसका साथ दे रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें