मीत- बदलेगी दुनिया की रीत: आशी सिंह ने पहनी रील लाइफ मां की शादी की साड़ी

महज भारत ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में कामकाजी औरतों को काम और जिम्मेदारियों के मामले में लैंगिक भेदभाव का सामना करना पड़ता है. इसी मुद्दे को लेकर जीटीवी पर हरियाणा की पृष्ठभूमि पर एक सीरियल ‘‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’’ प्रसारित हो रहा है. इस सीरियल के माध्यम से दर्शकों में जागरुकता पैदा की जा रही है कि कार्यक्षेत्र हो या घर, कहीं भी लैंगिक भेदभाव नही होने चाहिए. काम व जिम्मेदारी को लेकर लैगिंक भेदभाव झेल रही औरतों का प्रतिनिधित्व इस सीरियल में मीत (आशी सिंह) कर रही है.

मीत और मीत की शादी…

मीत के किरदार में आशी सिंह काफी शोहरत बटोर रही हैं और अब इस सीरियल में नया दिलचस्प मोड़ आने जा रहा है. मीत की बहन मानुषी घर से भाग चुकी है, इसलिए अब मीत (आशी सिंह) की शादी मीत अहलावत (शगुन पांडे) से बड़ी अजीब परिस्थितियों में होने जा रही है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashi singh (@i_ashisinghh)

आशी ने पहनी वैष्णवी मैकडोनाल्ड की शादी की साड़ी…

इस दृश्य के फिल्मांकन के दौरान आशी दुल्हन की तरह सजी नजर आईं, जिसमें उन्होंने लाल और हरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी थी. हालांकि खास बात यह है कि यह साड़ी असल में उनकी ऑनस्क्रीन मां वैष्णवी मैकडोनाल्ड की है, जिसे उन्होंने भी पर्दे पर अपनी शादी के लिए पहनी थी. है ना कमाल?

बेहद खास था ये साड़ी पहनना- आशी

इस साड़ी में आशी वाकई बहुत खूबसूरत नजर आईं, हालांकि शुरुआत में आशी को इस बात की फिक्र थी कि वह छोटे बालों के साथ वेडिंग दृश्य कैसे कर पाएंगी, लेकिन अब लगता है कि उन्हें यह लुक बहुत पसंद आया. आशी बताती हैं- ‘‘सीरियल ‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’ में मैने मीत को शादी लुक के लिए अपनी ऑन स्क्रीन मां वैष्णवी मैकडोनाल्ड की साड़ी पहनी है, जिसे उन्होंने अपनी उन्होने भी रील लाइफ वेडिंग के लिए पहनी थी. मुझे यह बहुत पसंद आई. यह हम दोनों के लिए ही बेहद खास पल था. मैंने सोचा कि यह साड़ी इस अनोखी शादी में चार चांद लगा देगी. यह बहुत ही साधारण और खूबसूरत साड़ी है, जिसे मैं अपनी निजी जिंदगी में भी पहनना पसंद करूंगी. यूं भी मेरा मीत का किरदार बड़ा सीधा सादा है, तो यह कहानी के साथ भी बखूबी मेल खाती है.

Ashi Singh

पसंद नहीं भारी ज्वैलरी और कपड़े- आशी

असल में मुझे भारी भरकम ज्वेलरी और आउटफिट्स पहनकर बड़ा असहज लगता है, लेकिन यह परफेक्ट था. मुझे इस बात की फिक्र थी कि ब्राइडल अवतार में मीत के छोटे बाल कैसे दिखेंगे, लेकिन मुझे खुशी है कि यह बहुत बढ़िया नजर आए और मैं इसे बखूबी निभा सकी. मीत बाकी की दुल्हनों की तरह ही सुंदर नजर आई. अब वह शादी करके अपनी जिंदगी के एक नए चरण में कदम रख रही है.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Ashi singh (@i_ashisinghh)

हरियाणवी बोलना आसान नहीं था- वैष्णवी

‘‘ सीरियल ‘‘मीत: बदलेगी दुनिया की रीत’’ में मीत की मां का किरदार निभा रही अभिनेत्री वैष्णवी मैकडोनाल्ड कहती हैं- ‘‘हरियाणा की लड़की और फिर एक बेटी की मां का किरदार निभाना मेरी लिए चुनौती रही. हरियाणा की बोली बोलना मेरे लिए आसान नहीं था.

बेटी जैसी है आशी- वैष्णवी

इस सीरियल में मेरी बेटी का किरदार निभा रही आशी सिंह के साथ मैं इससे पहले सीरियल ‘यह उन दिनों की बात है’ कर चुकी हॅूं. वह बहुत अच्छी लड़की है. मैं तो उसे अपनी बेटी की ही तरह देखती हॅूं. सीरियल में अमूमन ऐसा कम होता है कि एक ही साड़ी दो अभिनेत्रियां पहने, मगर इसमें कोई हर्ज भी नही है. वैसे हमने कई बार देखा है कि बेटी शादी में वही साड़ी या लहंगा पहनती है, जो कि उसकी मां ने अपनी शादी में पहना था.’’

एडिट बाय- निशा राय

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें