एंड टीवी का सबसे पॉपुलर शो ‘भाभी जी घर पर हैं’ के सभी किरदारों ने लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है. इस शो के सभी किरदारों को दर्शक काफी पसंद करते हैं. कुछ दिनों पहले शो को लेकर ये खबर आई थी की शो की अनीता भाभी यानी नेहा पेंडसे शो को अलविदा कहने वाली है ,क्योंकि निर्माताओं के साथ उनका कॉन्ट्रैक्ट अप्रैल 2022 में खत्म होने वाला है ,तभी से शो के लिए नई अनीता भाभी के ऑडिशंस शुरू हो गए थे. इन्हीं ख़बरों के बीच राहत भरी खबर ये आई है कि शो के लिए नई अनीता भाभी मिल चुकी हैं.
View this post on Instagram
नेहा पेंडसे के बाद अब एक्ट्रेस विदिशा श्रीवास्तव गोरी मेम बनकर तिवारी जी का दिल धड़काएंगी. विदिशा शो में विभूति नारायण यानी आसिफ शेख की पत्नी का किरदार निभाते हुए नजर आएंगी. विदिशा इससे पहले ‘ये हैं मोहब्बतें’, ‘मेरी गुड़िया’, ‘कहत हनुमान जय श्रीराम’ और ‘श्रीमद भागवत महापुराण’ जैसे कई शो में काम कर चुकी हैं. हिंदी टीवी सीरियल्स के अलावा विदिशा ने तेलुगू और दक्षिण सिनेमा की कई फिल्मों में भी काम किया है.
View this post on Instagram
बता दें कि ‘भाभी जी घर पर हैं’ में अनीता भाभी का किरदार सबसे पहले एक्ट्रेस सौम्या टंडन ने अदा किया था. लेकिन कुछ कारणों से उन्होंने शो को अलविदा कह दिया था. उनके जाने के बाद एक्ट्रेस नेहा पेंडसे ‘अनीता भाभी’ की भूमिका अदा करती नजर आई थीं.
अनीता भाभी के अलावा शो में अंगूरी भाभी के किरदार को भी रिप्लेस किया जा चुका है. शुरुआत में शिल्पा शिंदे यानी अंगूरी भाभी को शुभांगी आत्रे ने रिप्लेस किया था.