बी-लाइव प्रस्तुत फिल्म लकी के ट्रेलर लौन्च पर दिग्गज अभिनेता जीतेंद्र कपूर, बौलीवुड अभिनेता तुषार कपूर और डिस्को किंग बप्पी लहरी मौजुद थे. इस समारोह में बौलीवुड में ‘जंपिंग जैक’ के नाम से जाने जाते प्रसिद्ध अभिनेता जीतेंद्र कपूर ने अपने खास अंदाज में समा बांधा. फिल्म लकी की गीत कोपचा पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अभय महाजन के साथ मिलकर अपने खास अंदाज में डान्स स्टेप की. कार्यक्रम में मौजूद लोगों के लिए ये समारोह यादगार बन गया.
फिल्म लकी में कोपचा गीत बप्पी लाहिरी और वैशाली सामंत ने गाया हैं. यह गाना 80 के दशक को और अभिनेता जीतेंद्र कपूर की फिल्म हिम्मतवाला को ट्रिब्यूट देने वाला गाना है. हिंदी और बंगाली सिनेमा में कई गीत गाये बप्पी दा ने इस गीत के साथ मराठी पार्श्वगायन में डेब्यू किया हैं.
फिल्म लकी के ट्रेलर लौंच के लिए आयें अभिनेता जीतेंद्र कपूर ने जब स्पोन्टेनिअसली स्टेज पर फिल्म के मुख्य अभिनेता अभय महाजन के साथ डान्स स्टेप की तब समारोह में तालियों और सिटीयों की गूंज उठ गई.
ट्रेलर लौंच के बाद अभिनेता जीतेन्द्र ने कहा, “ट्रेलर इतना आकर्षक है कि निश्चित रूप से लकी फिल्म को बम्पर ओपनिंग मिलने वाली हैं. लकी की पूरी टिम को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं. ”
डिस्को किंग बप्पी लहरी इस साल फिल्म उद्योग में अपने 50 साल पूरे कर रहे हैं. इस समारोह में, लकी की टीम ने गोल्डन जुबली केक काटकर सेलिब्रेट किया. इस जश्न के बाद बप्पी लहरी ने कहा, “मैंने मुंबई में एक सफल करियर बनाया है और मुझे इस बात की खुशी है कि गोल्डन ज्युबली इयर में ही मैने मुंबई की भाषा मराठी में गाना गाया. और मेरा मराठी फिल्मों के पार्श्वगायन में डेब्यू हुआ हैं. मैं अपने फैन्स का शुक्रगुजार हूं की उन्होंने मुझे इतना प्यार दिया.
ट्रेलर लौन्च समारोह में अभिनेता जीतेन्द्र के बेटे और बौलीवुड अभिनेता तुषार कपूर भी मौजूद थे. तुषार ने कहा, “मैंने कोपचा गाना देखा. फिल्म निर्माताओं ने कोपचा गाने से मेरे पिता को अलग अंदाज में दिया ट्रिब्युट मुझे पसंद आया. मैने गोलमाल फिल्म सीरीज की हैं. जिसमें मेरा नाम लकी था. इसी वजह से लकी फिल्म से मेरा एक खास नाता हैं. निर्माता सूरज सिंह 16 सालों तक बालाजी फिल्म्स के साथ जुडे थे. इसीलिए ऐसा लग रहा हैं, जैसे मेरी होम प्रोडक्शन की फिल्म रिलीज हो रही हो.”
निर्माता सूरज सिंह ने कहा, “यह ट्रेलर लौन्च हम सभी के लिए एक यादगार क्षण था. बप्पीदा और जीतू सर इन दो लीवींग लिजेंड्स ने एक साथ हमारे फिल्म का ट्रेलर लौंच करना हमारे लिए निश्चित ही सौभाग्य की बात हैं.”
संजय कुकरेजा, सूरज सिंह, और दीपक पांडुरंग राणे द्वारा निर्मित, संजय जाधव द्वारा निर्देशित, बी लाइव प्रोडक्शंस के सहयोग से बनी ड्रिमींग ट्वेंटी फोर सेवन की फिल्म लकी में अभय महाजन और दीप्ती सती मुख्य भूमिका में नजर आयेंगें. यह फिल्म 7 फरवरी, 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली हैं.