सलमान खान का रियलिटी शो ‘बिग बॉस 16′ (Bigg Boss 16) ने अपना आधे से ज्यादा सीजन पूरा कर लिया है. टीवी के इस शो का 12वां हफ्ता चल रहा है, जिस वजह से अब घर के मौजूद कंटेस्टेंट्स भी गेम मोड में आ गए हैं. हर किसी की नजर शो की ट्रॉफी पर है और ऐसे में शो के कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे पर इल्जाम लगाने से भी पीछे नहीं रह रहे. बिग बॉस में टीना दत्ता और श्रीजिता डे (Sreejita De) की दोस्ती और फिर बदलते रिश्ते फैंस ने अच्छे से देखे हैं लेकिन अब श्रीजिता ने टीना दत्ता (Tina Dutta) के पर बड़ा इल्जाम लगाया है. श्रीजिता ने दावा किया है कि टीना दत्ता लड़कों के बिना नहीं रह पातीं. श्रीजिता की यह बातें सुनकर सोशल मीडिया यूजर्स तक हैरान हैं.
View this post on Instagram
टीना को बताया घर तोड़ने वाली
दरअसल, सोशल मीडिया पर बिग बॉस 16 के मेकर्स ने शो के अपकमिंग एपिसोड का प्रोमो शेयर किया है, जिसमें श्रीजिता सौंदर्या शर्मा के साथ बैठी हुई हैं और टीना के खिलाफ जहर उगल रही हैं. इस वीडियो में श्रीजिता टीना को घर तोडने वाली बताते हुए कहती दिख रही हैं कि लड़कों के अटेंशन के बिना रह नहीं पाती है वो बहुत लोगों के घर तोड़ने की कोशिश की है. खुद के घर इसीलिए नहीं बसा पाई अभी तक. आप अंदर से इतना नाखुश हों कि, लोगों को कूल डाउन करके उससे आपको खुशी मिलती है. वहीं, श्रीजिता की इस बात पर सौंदर्या भी सिर्फ हां में अपनी गर्दन हिलाती दिख रही हैं. बता दें कि टीना और श्रीजिता टीवी के पॉपुलर सीरियल ‘उतरन’ में साथ नजर आ चुके हैं.
View this post on Instagram
दोस्त से दुश्मन बनीं टीना-श्रीजिता?
टीना दत्ता और श्रीजिता डे ने ‘बिग बॉस 16’ के घर में साथ एंट्री ली थी। दोनों साथ ही गेम खेल रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद श्रीजिता शो से बाहर हो गईं. लेकिन जब उन्होंने बतौर वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट घर में एंट्री मारी तो टीना को खूब खरी-खोटी सुनाई. श्रीजिता शो में आने के बाद से ही लगातार टीना को टारगेट कर रही हैं. वहीं, टीना भी इस बात का जवाब देती हैं. हालांकि, अब श्रीजिता की इस बात का घर में कितना बड़ा बखेड़ा होता है, यह तो देखने वाली बात है.