बिग बॉस 16: मेकर्स ने किया सुंबुल और उनके पिता का इस्तेमाल तो भड़के दर्शक

सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’  इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. खासकर सुबुंल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट का मुद्दा और बढ़ता जा रहा है. बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में सुबुंल तौकीर खान और उनके पिता की कॉल दिखाई गई. जिसमे उनके पिता टीना दत्ता और शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दिए.

इतना ही नहीं सुम्बुल के पिता ने टीना को बुरा भला भी कहा था. इस बात को टीना दत्ता और शालीन भनोट, सुबुंल तौकीर खान पर बुरी तरह भड़क गए और उनके साथ जमकर झगड़ा भी किया. हालंकी सुम्बुल और उनके पिता की कॉल घरवालों को दिखने के लिए दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की और साथ ही में उन्होंने मकर्स पर टीआरपी के खातिर का आरोप भी लगाया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Sumbul Touqeer (@sumbul_touqeer)

खास होगा ये वीकेंड:

‘बिग बॉस 16’ अपनी  रफ्तार  पकड़  चुका  है.  ऐसे  में अब  हर  दिन  ही  शो  में  कुछ  नया  पंगा  होता दिख  ही  जाता  है.  इसी  बीच  अब  आने वाला  वीकेंड   बिग बॉस  फैंस  के  लिए  मजेदार  होने  वाला है.  क्योंकि  बॉलीवुड  की  रोमांस  क्वीन  काजोल  और  रेवती  रियलिटी  टेलीविजन  शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड  का  वार  एपिसोड  में  अपनी  अपकमिंग  फिल्म ‘सलाम वेंकी’  का  प्रमोशन  करने  आ  रही  हैं.  दूसरी  तरफ  शालीन भनोट,  सुम्बुल  तौकीर  और  टीना  दत्ता  के  परिवार  भी  शो  में आएंगे.  तो  इस तरह  से  बहुत  कुछ  देखने  को  मिलेगा.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

वीकेंड  पर  आमने  सामने  होंगे  पेरेंट्स:

 तो  इस  सब  विवाद  की  वजह  से  टीना,  सुम्बुल  और  शालीन  के  माता-पिता  वीकेंड  एपिसोड  के  लिए  आ  रहे  हैं , इन  सभी  मुद्दों  को  उठाया  जाएगा  और  प्रतियोगियों , परिवारों  और  दोस्तों  के बीच  चर्चा  की  जाएगी.  यह  देखना  दिलचस्प  होगा  कि  मेजबान  इस  सब  पर  कैसी  प्रतिक्रिया  देने  वाला  है.

सुम्बुल  के पिता  ने  दी  सलाह :

हाल  ही  के  एपिसोड  में,  सुबुंल तौकीर खान  को  कन्फेशन  रूम  में  बुलाया  गया  और  उसने  अपने  पिता  से  बात  की  जो  टीना  और  शालीन  के  माता-पिता  को  पसंद  नहीं  आया.  बातचीत  के  दौरान , सुम्बुल  के  पिता  ने  उसे  टीना  और  शालीन से  दूर  रहने  के  लिए  कहा  और  उसने  उससे  कहा  कि  उन्हें  उनकी  औकात  दिखाओ.

‘उतरन’ फेम ‘इच्छा’ का बोल्ड फोटोशूट हुआ वायरल, यूजर्स ने दिया ये रिएक्शन

कलर्स चैनल का फेमस सीरियल ‘उतरन’ एक्ट्रेस टीना दत्ता इन दिनों अपने बोल्ड अंदाज के लिए सुर्खियों में छायी हैं. उन्होंने इस सीरियल इच्छा का किरदार निभाकर घर-घर में पहचान बनाईं. अब वह अपने बोल्ड अंदाज के लिए जानी जाती हैं.

 

हाल ही में टीना दत्ता ने सोशल मीडिया पर टॉपलेस फोटोशूट शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. एक्ट्रेस का बोल्ड अंदाज देखकर हर कोई हैरान है. एक यूजर ने लिखा स्टनिंग तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा Awesome!

ये भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Mein: सई के सामने आएगा पाखी और विराट का अतीत!

 

एक्ट्रेस ने इन टॉपलेस फोटोज में मल्टीकलर स्विमवेयर पहना है. एक तस्वीर में वो ब्लू रंग का शेड्स भी पहने हुए हैं. टॉपलेस फोटो के अलावा एक्ट्रेस ने ब्लैक मोनोकनी में भी अपनी एक फोटो शेयर की है, जिसमें उनका बोल्ड लुक फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

ये भी पढ़ें- यारियां फेम एक्टर Himansh Kohali के इस Music वीडियो को मिले 130 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज, देखें Video

 

इससे पहले टीना दत्ता ने स्विमिंग सूट में तस्वीरे शेयर की थी. जिसमें वह ऑलिव ग्रीन रंग के स्विमिंग सूट में नजर आ रही थी. उसने इसे कैप्शन दिया, “सनशाइन बीच एंड ए गोल्डन टैन.”

 

वर्कफ्रंट की बात करे तो टीना दत्ता ने ‘उतरन’ के अलावा कई सीरियल्स में नजर आ चुकी हैं. उन्हें आखिरी बार ज़ी5 की पेशकश ‘नक्सलबाड़ी’ में देखा गया था. वह बिग बॉस 14 में एक गेस्ट के रूप में भी देखी गई थीं. लेकिन उन्हें उतरन से खास पहचान मिली थी.

ये भी पढ़ें- करण मेहरा के खिलाफ निशा रावल ने दिया ये बयान तो भड़के Gaurav Chopra, जानिए क्या कहा

 

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें