बॉलीवुड के मशहूर सिंगर जुबिन नौटियाल अपने गानों के कारण तो सुर्खियों में रहते ही हैं, लेकिन हाल ही में उन्हें लेकर यह खबर आई है कि वह ‘कबीर सिंह’ और ‘द बिग बुल’ एक्ट्रेस निकिता दत्ता के साथ शादी के बंधन में बंध सकते हैं. दोनों को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि वह उत्तराखंड की वादियों में सात फेरे लेंगे. इसके साथ ही यह भी अफवाह है कि दोनों के परिवार एक-दूसरे से मिल चुके हैं, साथ ही शादी की प्लानिंग के लिए जुबिन नौटियाल एक्ट्रेस निकिता दत्ता के घर भी आए थे.
View this post on Instagram
ज़ुबिन और निकिता को अक्सर एक साथ रेस्त्रां और एयरपोर्ट पर देखा गया था .इसके साथ ही दोनों एक-दूसरे की सोशल मीडिया पोस्ट पर भी खूब कमेंट करते हुए नजर आते थे. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से एक फोटो शेयर की थी, जिसमें वह वादियों का लुत्फ उठाती नजर आई थीं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, “मैं अपनी आत्मा इन पहाड़ों में छोड़ आई हूं।”
View this post on Instagram
निकिता के इस पोस्ट पर ज़ुबिन ने बड़े रोमांटिक अंदाज़ में कमेंट करते हुए लिखा “क्या आप अपना दिल भी यहां भूल आई थीं?” ज़ुबिन के इस कमेंट से फैंस ने अंदाज़ा लगाना शुरू कर दिया. कई यूजर ने तो उनसे कमेंट में यह तक पूछ लिया था कि वे शादी कब कर रहे हैं?
बता दें कि जुबिन नौटियाल और निकिता दत्ता की मुलाकात ‘कबीर सिंह’ के सेट पर हुई थी. इस फिल्म में जहां निकिता दत्ता ने शाहिद कपूर के साथ मुख्य भूमिका अदा की थी तो वहीं जुबिन नौटियाल ने फिल्म के कई गाने गाए थे.
दोनों की शादी की खबरें भले ही चर्चा का विषय बनी हों, लेकिन इस बात पर दोनों की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है.