जियो स्टूडियो द्वारा पर्पस एंटरटेनमेंट और क्वेस्ट फिल्म्स के सहयोग से निर्मित ‘‘द स्टोरी टेलर’’ का चयन ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’, दक्षिण कोरिया के प्रतियोगिता खंड में किया गया है.
इस फिल्म फेस्टिवल में ‘द स्टोरी टेलर’ का विश्व प्रीमियर होगा. जबकि सह फिल्म सम्मानित ‘किम जिसियोक‘ पुरस्कार के लिए भी दावेदार है. 27वां बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 5 अक्टूबर से 14 अक्टूबर 2022 तक संपन्न होगा. फिल्म के निमार्ताओं ने इस फिल्म के ‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ में प्रदर्शन से पहले ही तीन अक्टूबर को फिल्म का टीजर जारी कर दिया.
अपनी खुशियां को जाहिर करते हुए नेशनल अवार्ड विनर फिल्म निर्देशक अनंत महादेवन ने कहा- ‘‘बुसान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ प्रतियोगिता खंड में ‘द स्टोरी टेलर’ का चयन होना वास्तव में गर्व की बात है. वैश्विक मानकों तक भारतीय सिनेमा को पहुंचाने की दिशा में ये बड़ा कदम है. सत्यजीत रे की मूल कहानी का फिल्मांकन करना चुनौतीपूर्ण था. अब जब हम उनकी शताब्दी जन्म मना रहे हैं, तो यह अपने गुरु को एक उचित श्रद्धांजलि होगी.‘‘
महान फिल्म निर्माता सत्यजीत रे की मौलिकता बनाम साहित्यिक चोरी पर लघु कहानी ‘‘गोलपो बोलिये तारिणी खुरो ’’ पर आधारित यह फिल्म एक धनी व्यवसायी की कहानी बयां करती है, जो अपनी अनिद्रा को दूर करने में मदद करने के लिए एक कहानीकार को काम पर रखता है. पर मसला अधिक पेचीदा हो जाता है. क्योंकि इसमें ट्विस्ट जुड़ जाते हैं. यह कहानी सत्यजीत रे द्वारा रचे गए रहस्यमय चरित्र तारिणी खुरो पर आधारित है.
सत्यजीत रे अपनी इस कहानी में एक बड़ा सवाल उठाया है- ‘‘क्या अधिक महत्वपूर्ण है – कहानी या कहानीकार?‘‘ इस फिल्म में परेश रावल, आदिल हुसैन, रेवती और तनिष्ठा चटर्जी जैसे कलाकारों के अहम किरदार हैं.
प्रसिद्ध लघु कहानी के फिल्म रूपांतरण पर अपने विचार साझा करते हुए निर्देशक अनंत नारायण महादेवन ने कहा, “कथा के जीवन और काम के आसपास समारोह के हिस्से के रूप में, हम अपनी विनम्र श्रद्धांजलि साझा करने के लिए बहुत खुश और सम्मानित हैं. द स्टोरी टेलर एक कालातीत कहानी है, जो लोगों की मानसिकता की पड़ताल करती है. इस के बारे में रे का सूक्ष्म व्यवहार वास्तव में, बदले की कहानी पर एक मुस्कान देता है.
बुद्धि, नाटक और यहां तक कि रहस्य का मिश्रण, फिल्म रे को एक ऐसी में लाने का एक प्रयास है जिसने केवल उनके बारे में सुना है या कभी-कभी उनके संग्रह से अवगत कराया गया है.’’
अनंत महादेवन ने अपने समय के मशहूर फिल्म निर्देशक सत्यजीत रे की सभी फिल्में देखी हैं. वह सत्यजीत रे की पसंदीदा फिल्म के संबंध में कहते हैं- ‘‘ रे साब की एक फिल्म को इंगित करना मुश्किल है क्योंकि उनकी सभी फिल्में शानदार हैं. उनकी हर फिल्म का अपना सिनेमाई बयान होता है. लेकिन फिर भी, अगर मुझे किसी एक को चुनना है, तो वह ‘चारुलता’ होगी.’’