‘द कपिल शर्मा शो’ की ‘लॉटरी’ फेम एक्ट्रेस ने दिया बेटी को जन्म

टीवी जगत की जानी-मानी एक्ट्रेस रोशेल राव इन दिनों सुर्खियों में हैं. पहले ‘द कपिल शर्मा शो’ में नजर आने वाली फिर बिग बॉस से फेम पाने वाली इस एक्ट्रेस ने सबको गुड न्यूज दी है. जी हां, एक्ट्रेस रोशेल राव मां बन गई हैं. वे शादी के पांच साल बाद मां बनी हैं. उनके घर एक प्यारी सी बेटी का जन्म हुआ है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर करके दी है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Rochelle Rao Sequeira (@rochellerao)


आपको बता दें कि टीवी की दुनिया में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाने वाली एक्ट्रेस रोशेल राव कीथ सेक्विएरा से शादी करने के 5 साल बाद मां बन गई हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर मां बनने की खबर को लेकर वायरल हो रही हैं. रोशेल राव की कई फोटो भी वायरल हो रही हैं. साथ ही उनके पति कीथ सेक्विएरा के साथ भी उनकी फोटो वायरल हो रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कीथ सेक्विएरा और रोशेल राव के घर बेटी का जन्म 1 अक्टूबर को हुआ था. इसके बाद कपल ने एक वीडियो जारी कर इस खबर पर मुहर लगा दी.

एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर कर बताया कि वे मां बन गई हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कपल ने एक प्यारा सा कैप्शन दिया था. वीडियो के इस कैप्शन में रोशेल राव और कीथ सेक्विएरा का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो पर रोशेल राव और कीथ सेक्विएरा को फैंस बधाई देते हुए नजर आए. फैंस के साथ-साथ कई स्टार्स ने भी इस पोस्ट पर जमकर कमेंट्स किए.


बताते चलें कि रोशेल राव सलमान खान के सबसे फेमस शो बिग बॉस के 9वें सीजन में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने ‘द कपिल शर्मा शो’ में भी अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. इन दोनों शो के अलावा एक्ट्रेस ‘फीयर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 5’, ‘नच बलिए 9’ और ‘इंडियाज लाफ्टर चैंपियन’ में भी नजर आ चुकी हैं.

जब अमीषा की वजह से सनी देओल के भाई से बोले लोग, ‘ये भाई की अमानत है’

इन दिनों सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 की चर्चाएं जोरो-शोरो से हो रही है. दोनों फिल्म के प्रोमोशन में काफी बीजी चल रहे है. लोग इसकी रिलीजिंग का बेसब्री से इंतजार कर रहे है. अब दोनों अपनी फिल्म का प्रमोशन करने कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे है. कपिल शर्मा शो का प्रोमो रिलीज हुआ है जिसमें सनी देओल और अमीषा पटेल दिखाई दिए है.इस दौरान अमीषा पटेल ने अपनी फिल्म हमराज का एक मजेदार किस्सा शेयर किया है. जिससे सुन लोग हैरान हो रहे है.

आपको बता दें, कि सोनी टीवी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से ‘द कपिल शर्मा शो’ का प्रोमो वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि फिल्म ‘गदर 2’ के लीड स्टार्स सनी देओल और अमीषा पटेल से कपिल शर्मा और कृष्णा अभिषेक मस्ती-मजाक करते हैं. इस दौरान अमीषा पटेल सनी देओल की तरफ इशारा करके बताती हैं, ‘मैं एक बार इनके भाई बॉबी देओल के साथ फिल्म हमराज की शूटिंग कर रही थीं. वहां पर बहुत संख्या में लोग मौजूद थे और शूटिंग देख रहे थे. मैं और बॉबी देओल एक साथ नीचे शूट कर रहे थे और वह लोग ऊपर से देख रहे थे. इस दौरान एक सीन में बॉबी देओल को मुझे गले लगाना था और जेसे ही बॉबी देओल ने मुझे गले लगाया कि लोग वहां पर चिल्लाने लगे. लोग कह रहे थे कि अरे छोड़ो इसे ये तो तेरे भाई की अमानत है.तारा सिंह इसको पाकिस्तान से लेकर आया है.’ इस बात को सुनकर शो पर सभी लोग जमकर ठहाके लगाते हैं.

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. अनिल शर्मा के डायरेक्शन में बनने वाली इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा कई और स्टार्स नजर आएंगे. गौरतलब है कि सनी देओल और अमीषा पटेल की ये फिल्म साल 2001 में रिलीज हुई उनकी ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘गदर’ की रीमेक है. सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ से टकराएगी. अक्षय कुमार की ये फिल्म भी 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.

 

मनीषा कोइराला और महिमा चौधरी ने बनाई अपनी कैंसर जर्नी, इसलिए की कपिल शर्मा की तारीफ

पॉपुलर शो द कपिल शर्मा शो ने आम लोगों से लेकर सेलिब्रिटी का दिल जीत रखा है ये एक ऐसा शो जिसे देखने वाला अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. ऐसे में कई लोगों के दिल पर राज कर रहे इस शो ने केलव हसांने काम किया है बल्कि कई लोगों को मुश्किल दौर से निकालने का काम भी किया है जी हां, खुद कैंसर पीडित रह चुकी महिमा चौधरी ने इस बात को खुलासा किया है कि उनकी तबीयत ठीक होने में कपिल शर्मा का बड़ा हाथ है.

आपको बता दें, कि कपिल शर्मा एक कॉमेडियन है जिनका शो द कपिल शर्मा शो देश-विदेश में पॉपुलर है. ऐसे में एक्ट्रेस महिमा चौधरी औऱ मनिषा कोइराला शो पर पहुंची है दोनों ही कैंसर पीडित एक्ट्रेस है और उन्होंने बताया कि कैसे कपिल शर्मा के शो ने उन्हे बिमारी से ठीक होने में बड़ी राहत दिलाई है.

शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान महिमा चौधरी ने कहा, ‘कपिल शर्मा तुम मेरी अच्छी सेहत का कारण हो. जब मुझे कैंसर हुआ था और इसके बाद मैं सिर्फ कॉमेडी देखना चाहती थी. फिर मैंने तुम्हारे शो का सहारा लिया ताकि मैं खुश रह सकूं. ये खुशी सिर्फ तुम्हारे शो को देखने के बाद मिलती थी. मुझे पता ही नहीं चलता था कि मैं कब सो गई और कब इस बीमारी से ठीक हो गई।’ शो ‘द कपिल शर्मा शो’ महिमा चौधरी के साथ मनीषा कोइराला भी पहुंची थीं. गौरतलब है कि ये दोनों एक्ट्रेस कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ चुकी हैं.

शो के दौरान की एक्ट्रेस संग मस्ती

कपिल शर्मा अपने शो के दौरान महिमा चौधरी और मनीषा कोइराला से जमकर मस्ती करते हैं. शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के दौरान कपिल शर्मा ने मनीषा कोईराला से मस्ती करते हुए कहा कि आप उनके शो में साल 2017 में आई थीं और अब पांच साल बाद फिर आई हैं. इसके पीछ की वजह ये तो नहीं है कि आप पॉलिटिकल फैमिली से तो पांच साल बाद ही कहीं जाती हैं. कपिल शर्मा ने महिमा चौधरी से फिल्मों में उनके रोल को लेकर टांग खिंचाई की. इस पर मनीषा कोइराला खूब हंसती हैं. वहीं, कीकु शारदा ने महिम चौधरी के साथ जमकर मस्ती की.

 

Video: कपिल के शो में रवीना टंडन का टिप-टिप डांस

बॉलीवुड फिल्म स्टार रवीना टंडन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है.  रवीना टंडन अक्सर डांस वीडियो अपने फैंस के साथ शेयर करती रहती हैं. लेकिन इस बार जो वीडियो रवीना ने शेयर किया है वो कुछ ज्यादा ही ख़ास है. एक्ट्रेस के फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और लगातार अपने खूबसूरत कमेंट्स कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें :नागिन 6 : जल्द होगी टीवी की सबसे जहरीली शादी! प्रथा

क्या ख़ास है वीडियो में

ये भी पढ़ें : सुधांशु सरिया की फिल्म ‘सना’ मुख्य भूमिका निभायेंगी 

दरअसल ये वीडियो बीते दिनों का है जब रवीना टंडन और कोरियोग्राफर -डायरेक्टर फराह खान ने ‘दोस्ती स्पेशल’ एपिसोड में गेस्ट बनकर ‘The Kapil Sharma Show’ शो में शिरकत की.

बता दें कि रवीना और फराह खान दोनों एक दूसरे के बेस्ट फ्रेंड हैं और एक दूसरे के काफी क्लोज़ भी हैं.
इस एपिसोड में कपिल ने रवीना और फराह के साथ खूब मस्ती की थी. वीडियो में कॉमेडी स्टार कपिल शर्मा और फराह खान रवीना टंडन के सुपरहिट गाने टिप-टिप बरसा पानी पर डांस करते दिख रहे हैं. जिसके बाद पीछे से अदाकारा रवीना टंडन उन्हें बीच में ज्वॉइन कर लेती है. इस दौरान अदाकारा रवीना टंडन अपने ही सुपरहिट गाने पर जमकर डांस करती दिखती हैं. ये वीडियो देखकर रवीना के फैंस भी झूमने पर मजबूर हो जाएंगे.

ये भी पढ़ें : शाहिद कपूर की बहन बनीं दुल्हन, ननद की शादी में दिखा

रवीना के मूव्स देखकर उनके फैंस उनकी तारीफ करते हुए कमेंट्स कर रहे हैं कि ‘रवीना को कोई भी रिप्लेस नहीं कर सकता.’

आखिर क्यों छोड़ा कपिल शर्मा की ऑनस्क्रीन बुआ ‘उपासना सिंह’ ने कॉमेडी शो, बताई ये वजह

अपने अभिनय और कॉमेडी से कपिल शर्मा ने दर्शकों का हमेशा मनोरंजन किया है. कपिल ने अपने शो की शुरुआत कलर्स चैनल पर ‘Comedy Nights With Kapil’ के नाम से की थी .लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर यह शो करने लगे तो उनके शो का नाम ही नहीं काम करने वाले कलाकार भी नए अंदाज़ में नज़र आए. सोनी चैनल पर कपिल के कॉमेडी शो का नाम है ‘The Kapil Sharma Show.’

शुरुआत में कपिल शर्मा के शो में उपासना सिंह उनकी बुआ के रोल में नज़र आती थीं. लेकिन जब कपिल सोनी टीवी पर गए तो वो वहां उपासना सिंह नजर नहीं आईं. तमाम लोगों और दर्शकों को यही लगता था कि दोनों के बीच में कोई तकरार हो गई है. लेकिन अब उपासना सिंह ने इतने टाइम बाद एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान कहा ‘जब मैं बुआ का किरदार निभा रही थी तो कपिल के साथ काम करने में मजा आया. बाद में, उन्होंने अपना खुद का शो शुरू किया और दूसरे चैनल में चले गए. मैं दूसरे चैनल में नहीं जा सकी क्योंकि मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और मुझे चैनल के लिए काम करना जारी रखना था. कपिल के साथ कोई अनबन नहीं थी लेकिन लोगों को लगा कि मैं उनके साथ काम करके खुश नहीं हूं.”

उपासना ने ये भी कहा कि”मैंने कपिल के साथ कुछ एपिसोड किए लेकिन फिर मुझे एहसास हुआ कि मैं कुछ मिनटों के लिए उनके शो का हिस्सा बनने के बजाय क्रिएटिव रूप से संतोषजनक कुछ करना चाहती हूं. कपिल और मैं अच्छी टर्म्स पर हैं और हम अकसर एक-दूसरे के साथ बातचीत करते हैं. मैं उम्मीद कर रही हूं कि वो किसी दिन मेरे लिए एक रोल लिखेंगे क्योंकि ये मेरे टैलेंट को सही ठहराएगा और एक एक्टर के रूप में मुझे क्रिएटिव रूप से संतुष्टी देगा.”

The Kapil Sharma Show : Kapil Sharma ने Archana Puran Singh पर लगाया ये बड़ा इल्ज़ाम ! देखें वीडियो

सोनी चैनल पर प्रसारित होने वाला कॉमेडी शो  ‘The Kapil Sharma Show’ में जब भी फिल्म से जुडी कोई स्टारकास्ट आती है तो मस्ती और धमाल ज़रूर होता है. कपिल के मस्ती भरे अंदाज़ को दर्शक भी काफी पसंद करते हैं. शो का  पिछला हफ्ता  भी काफी  मजेदार रहा. क्योंकि शो में पहुंची द फेम गेम (The fame Game) और ए थर्सडे (A Thursday) की कास्ट ,और शो में हुआ खूब मस्ती और धमाल.  इस शो में कपिल अर्चना पूरन सिंह टांग खींचते हैं जिसे दर्शक भी अब काफी पसंद करने लगे हैं.

अब शो के आने वाले हफ्ते की  झलक भी सामने आ गई है. अगले हफ्ते फिल्म निर्माता साजिद नाडियाडवाला अपनी अपकमिंग फिल्म की स्टार कास्ट टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) और कृति सेनन (Kriti sanon) के साथ शो में नजर आएंगे .यानी इस शो का आने वाला एपिसोड काफी एंटरटेनिंग होने वाला है क्यूंकि साजिद कपिल से अपने पर्सनल राज़ शेयर करेंगे.

लेकिन इसी बीच इस शो का एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है ,कपिल शर्मा इस वीडियो में शो की गेस्ट अर्चना पूरन सिंह पर प्रोड्यूसर्स से फ़िल्में हड़पने का गंभीर आरोप लगाते  हुए नज़र आ  रहे हैं. लेकिन अर्चना कपिल के इन आरोपों पर गुस्सा होने की बजाय अपने बेबाक अंदाज़ से ठहाके मार कर हँसते हुए दिखाई देती हैं.

हुआ यूँ कि शो में आने वाले गेस्ट फिल्म निर्माता  साजिद नाडियाडवाला और अर्चना पूरन सिंह काफी पुराने दोस्त हैं ,और साजिद ने ही अर्चना को इंडस्ट्री में पहला ब्रेक दिया था. जब ये बात साजिद ने कपिल को बताई तो कपिल ने चुटीले अंदाज़ में अर्चना कि खिंचाई करते हुए कहा ‘अर्चना जी ये बात ठीक नहीं है आप धमकाकर फिल्म साइन करवाती हैं. कपिल के इस आरोप पर अर्चना चौंकने कि बजाय खूब ठहाके मार कर हंसती हैं.

The Kapil Sharma Show का नया सीजन OTT प्लेटफॉर्म पर वापसी करेगा?

छोटे पर्दे का फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ (The Kapil Sharma Show) कुछ दिन पहले ही दर्शकों से अलविदा कहा है. और अब इस शो के वापसी का दर्शकों को इंतजार है.

दरअसल कपिल शर्मा ने अपने दूसरे बच्चे के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने के लिए कुछ समय के लिए इस शो से ब्रेक लिया है. और इस समय वो अपने बेटे के साथ समय बिता रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के सेट पर इन एक्ट्रेसेज के बीच हुई लड़ाई?

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

तो  इसी बीच खबर ये आ रही है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ टीवी की जगह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगा. तो आइए जानते हैं आखिर इस खबर में कितनी सच्चाई है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कपिल शर्मा के दोस्त और कोस्टार कीकू शारदा ने इन खबरों को झूठा करार दिया है. खबरों के अनुसार कीकू शारदा ने कहा है कि मैं खुद इस बात को जानकर हैरान हूं. कीकू शारदा के बयान से ये तो पता चल गया है कि उनको इस खबर के बारे में कोई जानकारी नहीं है.

ये भी पढ़ें- World NGO Day के मौके पर प्रिया दत्त और Cwaty ने पशुओं के कल्याण के लिए इस अभियान की शुरुआत की

कहा जा रहा है कि ‘द कपिल शर्मा शो’ सोनी टीवी के डिजिटल एप सोनी लिव पर प्रसारित किया जाएगा. वैसे इस खबर को लेकर कोई ऑफिसियली अनाउंसमेंट नहीं की गई है.

Kapil Sharma को इस वजह से लेना पड़ा व्हीलचेयर का सहारा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों काफी चर्चे में हैं. सोमवार को एक वीडियो जमकर वायरल हुई थी, जिसमें कपिल शर्मा व्हीलचेयर पर बैठे हुए नजर आ रहे थे. और इस हालत में उन्हें देखकर फैंस काफी चिंतित हो गए कि आखिर कपिल को हुआ क्या है.

तो वहीं ये भी खबर आ रही थी कि जब पपराजियों ने कपिल शर्मा की तस्वीरें लेना चाहा तो कपिल गुस्सा हो गए. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कपिल शर्मा ने खुद बताया है कि उन्हें क्या हुआ है. खबरों के अनुसार कपिल को हल्की सी बैक इंजरी है. अब उनके फैंस को चिंता करने की जरूरत नहीं है.

ये भी पढ़ें- Disha Parmar जल्द ही बनेंगी Rahul Vaidya की दुल्हनिया

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Voompla (@voompla)

 

खबरों के अनुसार, कपिल शर्मा ने कहा है, जिम में Exercise के दौरान उन्हें बैक इंजरी हो गई थी. उन्होंने आगे कहा कि ये कुछ दिनों में ठीक हो जाएगी. मेरे बारे में चिंता करने के लिए आपका शुक्रिया.

हाल ही में कपिल के घर एक नन्हा मेहमान आया है. उनकी पत्‍नी गिन्‍नी चतरथ ने 1 फरवरी 2021 को बेबी बॉय को जन्म दिया. कपिल शर्मा ने खुद सोशल मीडिया पर फैंस के साथ गुड न्‍यूज शेयर की थी.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

वर्क फ्रंट की बात करे तो कपिल शर्मा का  फेमस कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’  बंद हो गया है. खबर ये आ रही थी कि सलमान खान ने कपिल और गुत्थी (सुनिल ग्रोवर),  दोनों के बीच पैचअप करवा दिया है. हालांकि एक रिपोर्ट के अनुसार ऐसी खबरों को अफवाह बताया गया है और ये भी कहा गया है  कि सलमान की ओर से उनके पास कोई फोन नहीं आया है.

ये भी पढ़ें- Yeh Rishta kya kehlata hai: कार्तिक और सीरत के बीच बढ़ेंगी नजदीकियां तो रिया चलेगी एक नई चाल

Kapil Sharma ने बेटी अनायरा संग शेयर की क्यूट फोटो तो फैंस ने दिया ये रिएक्शन

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा (Kapil Sharma) इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं. आए दिन वह फैंस के साथ फोटोज शेयर करते रहते हैं. हाल ही में वो एक बेटे के पिता बने हैं.

तो इसी बीच कपिल शर्मा ने बेटी अनायरा के साथ एक प्यारी सी तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें- Naagin 5 एक्ट्रेस सुरभि चंदना के इस अवतार पर फैंस ने दिया ये रिएक्शन, देखें Photos

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि प्यारी अनायरा पापा कपिल को कॉपी करती हुई दिखाई दे रही हैं. तस्वीर में कपिल कैमरे को देख हाथ हिला रहे हैं तो अनायरा ने भी सेम टू सेम उसी पोज में नजर आ रही हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

 

इस तस्वीर को काफी कम समय में लाखों से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. सोशल मीडिया पर यूजर्स अनायरा की क्यूटनेस की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई सेलिब्रिटी ने पापा-बेटी की तस्वीर  पर खूब प्यार बरसाया है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 14: फिनाले से पहले राखी सावंत ने खत्म किए पति रितेश से सारे रिश्ते, कही ये बात

बता दें कि कपिल शर्मा ने 12 दिसंबर 2018 को गिन्नी चतरथ से शादी की थी और 1 साल बाद अनायरा का जन्म हुआ. अब हाल ही में कपिल और गिन्नी एक प्यारे से बेटे के पेरेंट्स बने थे.

दूसरी बार पिता बनने पर ट्रोल हुए Kapil Sharma

कॉमेडी के  किंग कपिल शर्मा दूसरी बार पिता बन गए हैं. आज सुबह उन्होंने अपने फैंस के साथ ये खुशखबरी शेयर किया हैं. और इस पोस्ट के बाद फैंस उन्हें लागातार बधाइयां और शुभकामनाएं दे रहे हैं.

कपिल की पत्नी गिन्नी चतरथ ने एक बेटे को जन्म दिया है. एक तरफ दूसरी बार पिता बनने पर उन्हें बधाईयां और शुभकामनाएं मिल रही है तो दूसरी तरफ उन्हें तीन साल में दूसरी बार पिता बनने की वजह से ट्रोल भी किया जा रहा है.

जी हां, कई यूजर्स उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. दोबारा पिता बनने के कारण सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का समाना करना पड़ रहा है. एक यूजर ने उनके पोस्ट पर लिखा है कि यह काफी जल्दी थी, पिछले साल ही तो आपको एक बेटी भी हुई थी.

तो वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, कपिल पाजी को शुभकामनाएं, बस अब जल्दी से परिवार नियोजन का विज्ञापन  2 बच्चों में तीन साल का अंतर जरूर रखें,  शूट कर लेना.

हालांकि एक ओर कपिल शर्मा को कुछ लोगों द्वारा ट्रोल किया जा रहा है तो वहीं दूसरी ओर भी कपिल को शुभकामनाएं देने वाले फैन्स की कोई कमी नहीं है.

बता दें कि आज सुबह कपिल शर्मा ने फैन्स के साथ ये खुशखबरी शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, नमस्कार, आज सुबह हमें भगवान के आशीर्वाद के रुप में एक बेटा मिला है, ईश्वर की कृपा से बच्चा और मां दोनों स्वस्थ हैं, आपके प्यार और दुआओं के लिए सभी का शुक्रिया. गिन्नी और कपिल.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें