Karan Kundra को सरप्राइज देने शो के सेट पर पहुंची तेजस्वी प्रकाश, फैंस ने कहीे ये बात

टीवी जगत की हीट जोड़ी इन दिनो चर्चा में चल रही है जी हां,  जोड़ी कोई और नहीं करण कुंद्रा(karan kundra) और तेजस्वी प्रकाश(tejaswi Prakash) की जोडी है जो कि मीडिया की लाइमलाइट में बनी रहती है दोनो काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे है अब दोनो की शादी की खबरे भी सामने आने लगी है. तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम सपेंड करते नजर आते है हाल ही में तेजस्वी करण को सरप्राइज देने सीरियल के सेट पर पहुंची जिसे देख फैंस उन्हे नजर ना लगने की शुभकामनाएं देते नजर आएं.

आपको बता दें, कि बीते दिन तेजस्वी प्रकाश को सीरियल तेरे इश्क में घायल के सेट पर स्पॉट किया गया और करण इसी सीरियल के लीड़ रोल में है. तेजस्वी ने यहां आकर अपने बॉयफ्रेंड करण कुंद्रा (Karan Kundrra) को एक प्यारा सा सरप्राइज दिया. कपल ने इस मौके पर काफी अच्छा वक्त साथ बिताया. तेरे इश्क में घायल के सेट से दोनों की एक प्यारी तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें तेजस्वी अपने नागिन लुक में हैं. इस तस्वीर से साफ है कि एक्ट्रेस भी अपने सीरियल की शूटिंग ही कर रही थीं लेकिन वह अपने फ्री टाइम में करण कुंद्रा से मिलने आई हैं. सोशल मीडिया पर दोनों की इस तस्वीर को काफी पसंद किया जा रहा है. इस तस्वीर पर फैंस कमेंट कर दोनों को नजर न लगने की बात कह रहे हैं.

करण और तेजस्वी की कब होगी शादी

बता दें कि तेजस्वी और करण की लव स्टोरी बिग बॉस 15 में शुरू हुई थी, जिसके बाद से ही दोनों की शादी की खबर सामने आ रही है. करण कई बार मीडिया के सामने कह चुके हैं कि वह अपनी गर्लफ्रेंड से शादी करने के लिए बेकरार है. बीते दिनों उन्होंने एक पैपराजी से बात करते हुआ था कि वह मार्च में ही तेजस्वी से शादी करना चाहते थे लेकिन उन्होंने सीरियल नागिन 6 शुरू कर दिया, जो अब खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें