तेजस्वी प्रकाश को Onscreen kiss करने पर करण कुंद्रा ने लगाई रोक, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद काफी सुर्ख़ियों में हैं. करण कुंद्रा से रिलेशनशिप को लेकर भी तेजा आजकल हर जगह छाई हुई हैं. दोनों को हर जगह एक साथ देखा जा सकता है.

View this post on Instagram

A post shared by SAHIL (@its__rakesh.123)

बता दें कि दोनों बिग बॉस शो में एक दूसरे के काफी नज़दीक आए थे .तेजस्वी प्रकाश इन दिनों अपने अपकमिंग शो ‘नागिन 6’ की शूटिंग में व्यस्त हैं ,हाल ही में इस शो का पोस्टर रिलीज़ हुआ जिसे देखकर उनके फैंस काफी एक्साइटेड हैं. तेजा के नागिन लुक की भी काफी चर्चा हो रही है.

अगर बात करें रिलेशनशिप की तो करण कुंद्रा और तेजा को क्यूट कपल की तरह एक साथ देखा जा सकता है. आजकल करण तेजा के साथ हर जगह मौजूद दिखाई दे रहे हैं. इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हाल ही में दोनों का एक वीडियो काफी वायरल हुआ ,वीडियो में करण तेजा के पीछे पीछे पार्लर तक पहुँच गए थे.

हाल ही में एक्ट्रेस ने एक चैनल को इंटरव्यू के दौरान अपने और करण के रिश्ते को लेकर काफी खुलासे किए. तेजस्वी ने इंटरव्यू में करन को रिलेशनशिप में सबसे ज्यादा पॉजेसिव और इनसिक्योर (असुरक्षित) इंसान बताया.

दरअसल जब तेजा से करण के ऑनस्क्रीन किसिंग सीन को लेकर सवाल किया गया तो तेजा ने जवाब दिया था कि मैं “मैं पॉजेसिव नहीं हूं, बल्कि करण मुझसे ज्यादा पॉजेसिव और इनसिक्योर हैं.

मैं उनसे हमेशा कहती हूं कि आप बहुत स्मार्ट हैं, क्योंकि आप अपने इस रूप को लोगों के सामने नहीं जाहिर होने देते हैं और मुझे इनसिक्योर का टैग मिलता है. रही बात किसिंग सीन की तो मैं उनके रोल की डिमांड को समझुंगी और उन्हें सपोर्ट करुँगी .

तेजस्वी प्रकाश ने करण कुंद्रा के बारे में बात करते हुए आगे कहा, “मुझे मालूम है कि उन्होंने ऑनस्क्रीन किसिंग सीन किये हुए हैं, लेकिन उन्होंने मुझे साफ तौर पर कहा है कि मुझे ऑनस्क्रीन किस नहीं करना चाहिए. ऐसे में वह इनसिक्योर हुए, मैं नहीं.”

तेजस्वी से शादी को लेकर पूछे गए सवाल का जवाब तेजा ने कुछ यूँ दिया “करण ने अभी तक मुझसे इस बारे में कुछ नहीं कहा है तो आप लोग मुझसे इस बात पर कुछ भी बोलने की उम्मीद मत रखिए.”

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें