भोजपुरी सिंगर पवन सिंह अपने गानों के लिए जानें जाते है जिनके गानें बेहद ही मशहूर है अब इन्ही के गानों पर कंटेट क्रिएटर किली पॉल ने एख वीडियो साझा किया है जिसमें वो भोजपुरी गाना गाते हुए नजर आ रहे है साथ ही उनकी बहन निमा पॉल भी नजर आ रही है. ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसपर जमकर कमेंट बरसा रहे है.
View this post on Instagram
आपको बता दें, कि किली पॉल और निमा पॉल आपस में भाई बहन है वो हिन्दी औऱ साउथ की कई भाषाओं में वीडियो बनाते रहते है जिसके बाद वो भारत में मशहूर हो गए है. बता दें, कि किली पॉल तंजानिया के रहने वाले है दोनों भारत की कई भाषाओं में वीडियो बना चुके है जिसमें वो सिर्फ लिंप सिंक करते हुए दिखाई देखते है उनकी इन वीडियो में लाखों-करोड़ों लोग लाइक करते है, लेकिन ये पहली दफा है जब इन्होंने भोजपुरी सिंगर पवन सिंह का गाना ‘ राजा जी के दिलावा’ पर अपना वीडियो साझा किया है. इस गाने में पवन सिंह के साथ शिवानी सिंह है.
View this post on Instagram
बता दें, कि पवन सिंह का गाना 30 अप्रैल को रिलीज किया गया जिसके बाद दो हफ्तों में इस गाने पर 19 मिलियन से ज्यादा लोगों ने देख लिया है.ये गाना यूट्यूब पर सातवें नंबर पर ट्रेंड कर रहा है.अब इसी ट्रेंडिग गाने पर किली पॉल ने वीडियो बनाया है जो कि जमकर वायरल हो रहा है.किली पॉल और निमा पॉल ने जिस तरह इस गानें पर लिप सिंक किया है उससे लगता ही नहीं है कि उन्हे भोजपुरी नहीं आती होगी. ऐसा लग रहा है कि वो भोजपुरी में परफेक्ट है. फैंस किली पॉल के इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे है.
यूजर्स ने किए कमेंट
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा है कि ‘क्या एक्टिंग किए है सर, मस्त दिल खुश हो गया, भोजपुरी गाने पर देखकर अच्छा लगता है’, दूसरे ने लिखा ‘आवा हो कभी बिहार में’, तो तीसरें ने लिखा ‘किली पॉल की लिपसिंक बेस्ट है’, तो किसी ने लिखा है कि ‘इतनी सुंदरता से आप भोजपुरी गाने पर रील बनाकर मेरे भोजपुरी समाज का सिर गर्व से अधिक ऊंचा कर दिए है’.