यू तो इन दिनों शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में कई एक्टर और एक्ट्रेस शादी करते नजर आए है हाल ही में एक औऱ चाइल्ड एक्ट्रेस जो अब बड़ी हो चुकी है उनकी रिंग सेरमनी हुई जिसमें उन्होने गाउन कैरी किया.जिसमे में वो बेहद ही खूबसूरत नजर आई है.जी हां, ये चाइल्ड एक्ट्रेस कोई ओर नहीं स्विनी खरा है जिनकी हाल ही में सगाई हुई है.
View this post on Instagram
आपको बता दे, कि चीनी कम’ की चाइल्ड एक्ट्रेस स्विनी खारा ने अपने बॉयफ्रेंड उर्विश देसाई से एक ड्रीम सेरेमनी में इंगेजमेंट कर ली है. इनकी तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं और खूब पसंद की जा रही है. एक्ट्रेस ने अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी से कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं. स्विनी ने अपनी सगाई में पिंक कलर का एम्बेलिश्ड गाउन पहना था जबकि उनके मंगेतक उर्विश ऑल-ब्लैक शेरवानी में डैपर लग रहे थे.
View this post on Instagram
फोटो में स्विनी और उर्विश हाथों में हाथ डाले एक-दूसरे की आंखों में देखते हुए और चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल बिखरते नजर आए है. वहीं उर्विश और स्विनी ने अपनी इंगेजमेंट में दिल खोलकर डांस भी किया. स्विनी जब सगाई के लिए सज-धज कर पहुंची तो उनके मंगेतर उर्विश उन्हें देखते ही रह गए. एक तस्वीर में उर्विश अपनी लेडी लव स्विनी को सगाई की अंगूठी पहनाने के लिए घुटनों के बल बैठे हुए नजर आए. इस दौरान स्विनी शर्माती हुई दिख रही हैं और उनके चेहरे पर बड़ी सी स्माइल भी है. इसके बाद स्विनी ने भी घुटनों के बल बैठकर अपने मंगेतर उर्विश को सगाई की अंगूठी पहनाई. इस दौरान कपल की खुशी उनके चेहरे से देखते ही बन रही थी. आखिरी तस्वीर में दोनों एक दूसरे में खोए फिल्मी अंदाज में डांस करते हुए नजर आए.
सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो
स्विनी ने अपनी सगाई की तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “मैं आपसे पेपर रिंग के साथ शादी करूंगी.”वहीं स्विनी की सगाई की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं. स्विनी की इंगेजमेंट पर तमाम टीवी सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी है. अविका गौर ने कमेंट सेक्शन में कपल के लिए बधाई विश पोस्ट की है. अपनी सगाई में स्विनी और उनके बॉयफ्रेंड उर्विश रोमांटिक अंदाज में भी नजर आए. इस दौरान उर्विश ने अपनी लेडी लव को प्यारा सा किस भी दिया.
View this post on Instagram
बता दें, कि स्विनी ने ‘चीनी कम’ के अलावा ‘एमएस धोनी’ की बायोपिक ‘एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’, ‘परिणीता’, ‘सियासत द पॉलिटिक्स’, ‘हरि पुत्तर और ‘पाठशाला’ जैसी फिल्मों में काम किया है. फिल्म एम.एस. धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी’ में उन्होंने धोनी की छोटी बहन जयंती की भूमिका निभाई थी. स्विनी टीवी शो ‘बा बहू और बेबी’, ‘दिल मिल गए’ और ‘जिंदगी खट्टी मीठी’ में भी नजर आ चुकी हैं.