टीवी की हॉट नागिन Surbhi Chandana नहीं रोक पाई खुद को ‘ऊ अंटावा’ पर डांस करने से, हॉट मूव्स से जीता फैंस का दिल

टीवी की ग्लैमरस नागिन सुरभि चंदना अपने स्टाइलिश और बोल्ड अंदाज़ को लेकर हमेशा सुर्ख़ियों में रहती हैं.  सुरभि के फैंस उनके ग्लैमरस लुक के दीवाने हैं.  सोशल मीडिया पर सुरभि के फॉलोवर्स की गिनती को देखकर ही उनकी फैन फॉलोविंग का अंदाज़ा लगाया जा सकता है. सोशल मीडिया पर आजकल सभी सेलेब्स वीडियो और पिक्चर्स शेयर करके अपने फैंस से जुड़े रहते है तो ये खूबसूरत नागिन भला कैसे पीछे रह सकती है.

हमेशा की तरह सुरभि ने  सोशल मीडिया पर अपना एक डांस वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में सुरभि साउथ सुपरहिट मूवी पुष्पा के फेमस गाने ऊ अंटावा (oo Antava ) पर डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. वैसे तो हर सेलेब्स आजकल इसी गाने पर डांस वीडियो बनाते नज़र आ रहे हैं लेकिन इस वीडियो को देखकर सुरभि के डांस स्टेप्स की जमकर तारीफें हो रही हैं. ऊ अंटावा जैसे हॉट सांग पर सुरभि ने अपने हॉट अंदाज़ का जो तड़का लगाया है उसे देखकर आप भी सुरभि के फैन बन जाएंगे.

देखें वीडियो

बता दें कि सुरभि ने ये डांस वीडियो एक फोटोशूट के दौरान बनाया है. सुरभि ने वीडियो को शेयर करते हुए एक शानदार कैप्शन भी लिखा है. एक्ट्रेस ने लिखा है, ‘अगर आप फोटोशूट के बीच में मेरा फेवरेट गाना प्ले करते हैं उसके बाद आप मुझे डांस करने से बिल्कुल भी नहीं रोक सकते हैं.’

सुरभि चंदना लगभग सभी टीवी चैनल्स के साथ काम कर चुकी हैं. संजीवनी, स्टार प्लस के फेमस सीरियल इश्कबाज़ , और कलर्स के नागिन उनके फेमस सीरियल्स में से एक हैं.

अनलिमिटेड कहानियां-आर्टिकल पढ़ने के लिएसब्सक्राइब करें