सलमान खान का धमाकेदार शो ‘बिग बॉस 16’ इन दिनों खूब चर्चा में बना हुआ है. खासकर सुबुंल तौकीर खान, टीना दत्ता और शालीन भनोट का मुद्दा और बढ़ता जा रहा है. बीते दिन ‘बिग बॉस 16’ के एपिसोड में सुबुंल तौकीर खान और उनके पिता की कॉल दिखाई गई. जिसमे उनके पिता टीना दत्ता और शालीन भनोट पर नाराजगी जाहिर करते दिखाई दिए.
इतना ही नहीं सुम्बुल के पिता ने टीना को बुरा भला भी कहा था. इस बात को टीना दत्ता और शालीन भनोट, सुबुंल तौकीर खान पर बुरी तरह भड़क गए और उनके साथ जमकर झगड़ा भी किया. हालंकी सुम्बुल और उनके पिता की कॉल घरवालों को दिखने के लिए दर्शकों ने नाराजगी जाहिर की और साथ ही में उन्होंने मकर्स पर टीआरपी के खातिर का आरोप भी लगाया.
View this post on Instagram
खास होगा ये वीकेंड:
‘बिग बॉस 16’ अपनी रफ्तार पकड़ चुका है. ऐसे में अब हर दिन ही शो में कुछ नया पंगा होता दिख ही जाता है. इसी बीच अब आने वाला वीकेंड बिग बॉस फैंस के लिए मजेदार होने वाला है. क्योंकि बॉलीवुड की रोमांस क्वीन काजोल और रेवती रियलिटी टेलीविजन शो ‘बिग बॉस 16’ के वीकेंड का वार एपिसोड में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सलाम वेंकी’ का प्रमोशन करने आ रही हैं. दूसरी तरफ शालीन भनोट, सुम्बुल तौकीर और टीना दत्ता के परिवार भी शो में आएंगे. तो इस तरह से बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
View this post on Instagram
वीकेंड पर आमने सामने होंगे पेरेंट्स:
तो इस सब विवाद की वजह से टीना, सुम्बुल और शालीन के माता-पिता वीकेंड एपिसोड के लिए आ रहे हैं , इन सभी मुद्दों को उठाया जाएगा और प्रतियोगियों , परिवारों और दोस्तों के बीच चर्चा की जाएगी. यह देखना दिलचस्प होगा कि मेजबान इस सब पर कैसी प्रतिक्रिया देने वाला है.
सुम्बुल के पिता ने दी सलाह :
हाल ही के एपिसोड में, सुबुंल तौकीर खान को कन्फेशन रूम में बुलाया गया और उसने अपने पिता से बात की जो टीना और शालीन के माता-पिता को पसंद नहीं आया. बातचीत के दौरान , सुम्बुल के पिता ने उसे टीना और शालीन से दूर रहने के लिए कहा और उसने उससे कहा कि उन्हें उनकी औकात दिखाओ.